बुधवार, 16 दिसंबर 2020

कलेक्ट्रेट की कार्रवाई में नदारद रहे कई अधिकारी

संतलाल मौर्य  
अयोध्या। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों के साथ बीकापुर तहसील मुख्यालय पर भी समाधान दिवस की सुनवाई हुई।समाधान दिवस में कलेक्टर की मौजूदगी के बावजूद तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर रहे। जिलाधिकारी ने गैरहाजिर कर्मचारियों और अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही संयुक्त टीम को शिकायतों और समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर जाकर कार्रवाई की हिदायत दी है।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बीकापुर में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्नाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग,  जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी(मत्स्य), प्रभारी सहायक अभियन्ता नलकूप-द्वितीय, बीकापुर, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीकापुर, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), हरिंग्टनगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर गैरहाजिर रहे।

ठंड को लेकर एहतियाती उपाय की हिदायत
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार पर्दा लगवाने, जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने, चौराहों, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों का अलाव जलाने तथा रैन बसेरों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जुटे किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मसले को सुलझाने के लिए सरकार को समिति बनाने को कहा है। इस समिति में भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठनों के साथ केंद्र सरकार के प्रतिनिधि रहेंगें। इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांग है। मामले में अब आगे की सुनवाई कल होगी।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

खूबय कमात है, महंगाई डायन खाय जात है

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। ‘हाय रे महंगाई डायन खाय जात है’। सखी सईयां तो खूबय कमात है पर महंगाई डायन खाय जात है… किसी ने क्या खूब लिखा है। शायद एक आम आदमी के दर्द को नजदीक से देखा होगा। लिखने वाले ने देश और दुनिया जहां कोरोना रूपी महाकाल के गाल में चला गया। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिससे आम देशवासियों की स्थिति बद्त्तर हो चुकी है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा मारे जाने वाले आर्थिक थपेड़े के दर्द से देश कराहने लगा है। राजनीतिक गलियारों में लगातार महंगाई को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है कि कहीं देश में अब मोदी सरकार का राज नजर नहीं आ रहा है। अब तो देश में एक मात्र उद्योगपतियों का राज साफ नजर आ रहा है।

 चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

ऐतिहासिक जीत की बधाई, सैनिक शौर्य को नमन

पालूराम  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कहा कि उस समय पड़ोसी देश भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और भारत की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे। उल्लेखनीय है कि उस युद्ध के समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन। उन्होंने कहा कि ये उस समय की बात है जब पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे। गौरतलब है कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी, जिसके फलस्वरूप एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

'विजय दिवस' विक्टरी डे के रूप में मनाया जाता है

गरियाबंद। प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस या विक्टरी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्र के उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। जिन्होंने इस युद्ध में अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। एक और तथ्य यह है कि इस दिन बांग्लादेश का जन्म हुआ था। इसलिए, बांग्लादेश हर साल 16 दिसंबर को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। देश भर में विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। देश की राजधानी नई दिल्ली में, भारतीय रक्षा मंत्री और भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों विंग्स के प्रमुख, नई दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिसका निर्माण 1971 में भारतीय जीत की ओर से किया गया था।

भारत: 26,382 नए मरीज, कुल 99.32 लाख

आकांक्षा उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,382 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.32 लाख के पार चले गए, जिनमें से 94.56 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 99,32,547 हो गए हैं। वहीं 387 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में 94,56,449 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.21 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।देश में लगातार 10 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार अभी 3,32,002 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.34 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 दिसम्बर तक 15,66,46,280 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,85,625 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर 90 करोड़ का जुर्माना

गांधीनगर। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से अब तक 90 करोड़ रुपये वसूले जाने पर हैरानी जताई। कोर्ट ने कहा, सरकार ने जुर्माने के तौर पर मोटी रकम तो हासिल कर ली, लेकिन कोविड-19 के दिशानिर्देशों को लागू नहीं करवा पा रही है। जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस सुभाष आर रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने मंगलवार को अस्पतालों में कोरोना मरीजों के ठीक से इलाज और शवों के साथ गरिमामय व्यवहार को लेकर स्वत: की जा रही सुनवाई की। इस दौरान पीठ ने गुजरात सरकार से सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी दिशानिर्देशों के अनुपालन के बारे में जानना चाहा।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...