मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

किसान आंदोलन में बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर जारी किसानों का प्रदर्शन आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है। सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन करे रहे किसानों के परिवारों की 2000 से अधिक महिलाएं वहां कुछ दिनों में पहुंच सकती हैं। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों से आ रही महिलाओं के लिए प्रबंध कर रहे हैं। तंबू लगाए गए हैं, अलग से लंगर चलाने की योजना बनाई गई है और अतिरिक्त शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।अलग-अलग राज्यों के किसान सितम्बर में पारित हुए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली से लगे सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दो सप्ताह से डटे हुए हैं। इसके मद्देनजर कई मार्ग बंद किए गए हैं और लोगों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी गई है।पुलिस ने बताया कि सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद है और लोगों से लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बार्डर से होकर वैकल्पिक मार्ग पर जाने को कहा गया है और मुकरबा तथा जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है। उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर जाने से बचें।

प्रदर्शन के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद रहेगा। लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर से होकर आने की सलाह दी जाती है। सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर कई अवरोधक लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हैं। सबसे पहले वहां कांटेदार तारें लगाई गई हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अवरोधक लगाए हैं, जिसके पास त्वरित प्रतिक्रिया बल (आरएएफ) और अर्द्धसैनिक बल के कर्मी तैनात हैं।

पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां, ट्रक, कंटेनर और लोहे के अवरोधक भी वहां लगाए गए हैं। प्रदर्शन कर रहे करीब 32 किसान यूनियन के नेताओं ने सोमवार को सिंघू बॉर्डर पर एक दिन की भूख-हड़ताल भी की थी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार जहां तीनों कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

बिहारः आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। जरूरतमंद लड़कियों को जाल में फंसाकर देह व्‍यापार करवाने का एक शर्मनाक मामला बिहार के समस्‍तीपुर से सामने आया है। जहां एक होटल में रेड मारी तो आपत्‍त‍िजनक हालत में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। बिहार के समस्तीपुर में दलसिंहसराय के होटलों में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसमें शामि‍ल आधा दर्जन लोगों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी दिनों से होटलों के कमरों में सेक्स रैकेट का धंधा फलफूल रहा है। जिसमें कई मासूम लड़़कियां इस चंगुल में फंसती जा रही हैं।

तेज रफ्तार लॉरी ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत

कुरनूल। आंध्र प्रदेश में कुरनूल- चित्तूर राज्य राजमार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 40 से अधिक लोग पैदल एक सभा के लिये जा रहे थे।

सिरिवेला मंडल के येरागुंटुला गांव में एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में झांसी (15), सुष्मिता (15), वम्शी (10) और हर्षवर्धन (10) की मौत हो गई। झांसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सुष्मिता, वामशी और हर्षवर्धन ने नांदयाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घायलों को नांदयाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर ने लॉरी लेकर भागने की कोशिश की , लेकिन स्थानीय लोगों ने लॉरी का पीछा किया और बटुलुरु गांव में चालक को पकड़ लिया।

फैसला: पार्टी-समारोह को रद्द करने का आदेश


अहमदाबाद। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अब गुजरात के अहमदाबाद में 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस ने नाइट पार्टी और समारोह को रद्द करने का आदेश दिया है। साथ ही डीसीपी कंट्रोल हर्षद पटेल ने कहा है कि नाइट पार्टी या जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन भी लिया जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मिला लाभ

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देशभर के करोड़ो किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है। इस स्कीम के जरिए सरकार छोटे किसानों के 2,000-2,000 रुपये की तीन किश्त भेजती है। किसानों के बैंक अकाउंट में यह पैसे भेजा जाता है। मोदी सरकार इस स्कीम के तहत सातवीं किश्त के पैसे भेजना शुरू हो चुकी है। गेहूं की बुवाई कर चुके किसानों को अब इस रकम की सख्त जरूरत है ताकि वो अपनी फसल को खाद-पानी दे सकें। अगर आपके अकाउंटट में अब तक पैसे नहीं आए हैं और आप हमेशा चेक करते रहते हैं और उसमें कुछ स्टेटस दिखाई दे रहा है। ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि आपके स्टेटस में क्या लिखा है और इसका मतलब क्या होता है।
अगर आपके स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब होता है कि सरकार ने आपके द्वारा दी गई जानकारी को कन्फर्म कर लिया है। अब जल्द ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
इसी तरह अगर Rft Signed by State Government लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब होता है Request For Transfer. मतलब आपके द्वारा दी गई जानाकरी को चेक कर लिया गया है। इसे आगे के लिए ट्रांसपर कर दिया गया है। कुल मिलाकर कहने क मतलब ये है कि देर सवेर आपके अकाउंट में 2,000 रुपये की किस्त जरूर आएगी।
इस तरह अकाउंट में ट्रांसपर होते हैं पैसे
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। फिर उस एप्लीकेशन को राज्य सरकार आपके रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का वेरिफिकेशन किया जाता है। राज्य सरकार जब तक आपके अकाउंट को वेरिफाई नहीं करती तब तक पैसे नहीं आते। जैसे ही राज्य सरकार वेरिफाई कर देती है तो फिर FTO जेनरेट हो जाता है। फिर इसके बाद केंद्र सरकार अकाउंट में पैसे ट्रांसपर कर देती है।
अब तक मिल चुके हैं 22,500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा
किसानों के बड़े फायदे वाली इस स्कीम पर हर साल केंद्र सरकार को 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं। यूपी देश का सबसे बड़ी आबादी (Largest Population) वाला राज्य है। राज्‍य के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का यह महत्वपूर्ण जरिया है। राज्‍य में किसानों की संख्या भी देश में सबसे ज्‍यादा है। लिहाजा इस योजना का सबसे ज्‍यादा फायदा भी उत्‍तर प्रदेश को ही मिला है। अब तक दो-दो हजार की छह किस्‍तों (Installments) में 22,594.78 करोड़ रुपये राज्य के 2.35 करोड़ से ज्‍यादा किसानों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर (DBT) किया जा चुके हैं।
राज्‍य-केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें करती हैं पहचान
केंद्र सरकार योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की बराबर किस्‍तों में सालभर में 6,000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों (Crop Seasons) में कृषि निवेश के लिए किसानों को पैसों की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की घोषणा 2019 में की थी। इसके साथ ही दिसंबर 2019 से यह योजना लागू कर दी गई है। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट्स में भेजा जाता है। राज्य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश (States & UTs) योजना के तहत पात्र किसान परिवारों की पहचान करते हैं।
अगर नहीं मिली किस्‍त तो यहां करें शिकायत
अगर आपको किस्‍त मिलने में कोई परेशानी है या पात्र होने के बाद भी अब तक आपको कोई किस्‍त नहीं मिली है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
>> पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
>> पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
>> पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
>> पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
>> पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन: 0120-6025109
>> ई-मेल ID: pmkisan-ict@gov.in

मुंबई: एक्ट्रेस के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत केे दादा ब्रम्हाचंद रनौत (89) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मंडी जिले में उनके पैतृक गांव भाँबला में निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि देर शाम जबोठी सीर खड्ड में की गई।

रेप के आरोप में पीसीएस अधिकारी गिरफ्तार किया


लखनऊ। राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप के आरोप में एक पीसीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनुराग रंजन का 2018 में ही चयन हुआ था, लेकिन अभी उन्‍हें तैनाती नहीं मिली है। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी तीन साल से उनके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। 12 दिसंबर को अनुराग ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली थी।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...