सोमवार, 14 दिसंबर 2020

चेतावनी: साजिश करने वालों से सख्ती से निपटेंगेंं

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली/लखनऊ/पटना। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चेतावनी दी है कि अगर जो लोग किसान विरोध के तहत भारत को तोड़-मरोड़ रहे हैं, किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं, उनसे गंभीर रूप से निपटा जाएगा और हम समझौता नहीं करेंगे। वह रविवार को बिहार के बख्तियारपुर में एक किसान सभा को संबोधित कर रहे थे।

रविशंकर प्रसाद के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा ही बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है। आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा को कमजोर किया जा रहा है और यह अस्वीकार्य है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान पिछले 18 दिनों से दिल्ली सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार और किसानों के बीच बातचीत सफल होती नहीं दिख रही है। ऐसा लगता है कि बैठकें किसानों और सरकार के बीच हुई हैं। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। सरकार इस आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती है। मोदी सरकार के कई नेता सरकार का बचाव करने के लिए आगे आए हैं। इन प्रयासों के तहत, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर एक बड़ा हमला किया।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, “किसानों को भारत में कहीं भी अपनी उपज बेचने की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए। उन्हें कोई नहीं रोकेगा। आपकी फसल पर कोई अलग बाजार कर नहीं लगेगा। इस वर्ष, भारत सरकार ने MSP के तहत 60,000 करोड़ रुपये के धान की खरीद की है। अकेले पंजाब से लगभग 60 फीसदी धान की खरीद की गई है।”

मोदी की अश्लील फोटो वायरल, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर मोदी की अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
 उमय सिंह साहू
अयोध्या। जनपद में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अश्लील फोटो डाले जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की अश्लील फोटो वायरल होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई गई है। शिकायत पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। रविवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि भाजपा के सेक्टर संयोजक आनंद पांडेय उर्फ प्रिंस की ओर से कोतवाली पुलिस को सोशल मीडिया पर पीएम की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए जाने की शिकायत दी गई है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक अखिलेश यादव निवासी रामनगर चौकिया थाना कोतवाली बीकापुर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस दर्ज मुकदमें की विवेचना कर रही है। 

समाजवादी पार्टी ने सम्मेलन को लेकर की बैठक

समाजवादी पार्टी ने तीन दिवसीय सम्मेलन को लेकर की आवश्यक बैठक
कासगंज। समाजवादी पार्टी एटा- कासगंज की संयुक्त बैठक एटा पार्टी कार्यालय कासगंज पर जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव व जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे एटा मे होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हशरत उल्ला शेरवानी, पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव उर्फ टीटू , पूर्व विधायक रणजीत सिंह सुमन, जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह प्रजापति, वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, देवेन्द्र सिंह लोधी, रंजीत सिंह यादव आदि नेतागण उपस्थित हुऐ।

दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करने का ऐलान किया

देशभर के टोल फ्री करवाने और दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद करने का किसान संगठनों ने किया ऐलान
राणा ओबरॉय
सोनीपत। किसान संगठनों ने 12 दिसंबर को देशभर के टोल फ्री करने का एलान किया था। इससे पहले हरियाणा के करनाल और पानीपत में आंदोलनकारी किसानों ने शुक्रवार की देर रात ही बसताड़ा टोल प्लाजा और पानीपत टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया एवं बैरियर तोड़ दिया। साथ ही वाहनों की आवाजाही फ्री कर दी। इस दौरान मौके से पुलिस-प्रशासन नदारद रहा। सरकार की मंशा देखते हुए ही शुक्रवार को दिन भर किसान नेताओं में बातचीत का दौर चलता रहा और सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। कि दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-रोहतक-दिल्ली मुथरा और दिल्ली-गाजियाबाद हाइवे तो पहले से ही बंद किए हुए हैं। इनके साथ ही अब दिल्ली से जयपुर हाइवे को बंद किया जाएगा। इसके लिए किसान नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। 
 वही जिले में नेशनल हाईवे-44 पर बसताड़ा और करनाल-जींद मार्ग पर प्योंत टोल प्लाजा को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही किसान सक्रिय हो गये थे। किसानों ने मौके पर पहुंचकर शनिवार को टोल बंद रखने की कंपनी अधिकारियों से अपील की थी। इस दौरान टोल प्रबंधन ने एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण) के आदेश पर ही निर्णय लेने की बात कही थी। इसके बाद इसकी जानकारी एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन को भी दी गयी थी। 
इसके बाद डीसी निशांत कुमार यादव ने शनिवार की सुबह ही टोल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने की बात कही थी। लेकिन इससे पहले ही शुक्रवार की देर रात सैकड़ों की संख्या में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचे। यहां टोल फ्री करने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े एकबार फिर टोल कंपनी ने वसूली शुरू कर दी। ऐसे में दोबारा से किसानों ने लौटकर बैरियर तोड़ दिया। इसके बाद आगे जाकर आंदोलनकारी किसानों ने पानीपत टोल प्लाजा पर भी कब्जा कर उसे फ्री कर दिया।  
दूसरी ओर अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने कहा कि 13 दिसंबर को लोनी रोड बार्डर बंद करने का निर्णय भी लिया है। इसको लेकर हरियाणा व उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों की बैठकों का दौर चल रहा है। रणनीति के तहत लोनी बार्डर रोड की ओर कूच किया जाएगा और किसानों के जत्थे वहां पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि टोल पर होने वाले प्रदर्शन के दौरान किसान दो बड़े औद्योगिक घरानों के उत्पादों का बहिष्कार भी करेंगे। वहीं 14 को जिला स्तर पर प्रदर्शन करने की भी किसानों द्वारा योजना बनाई जा रही है। 
किसान नेताओं और संगठनों के आह्वान पर 12 दिसंबर को गुलिया खाप तीसा की ओर से कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस हाइवे पर प्रदर्शन किया जाएगा। खाप नेताओं के अनुसार इस दौरान बादली में बनाए गए केएमपी टोल को बंद करवाया जाएगा, जबकि संगठनों की ओर से प्रस्तावित कंपनी के उत्पाद का बहिष्कार किया जाएगा। ढांसा बॉर्डर पर खाप के प्रधान विनोद गुलिया ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान विभिन्न खापों का समर्थन उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बादली के पास केएमपी के टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा। कल से प्रस्तावित कंपनी के किसी उत्पाद की खरीदारी नहीं करेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार इस परेशानी का समाधान नहीं चाहती किसानों की तरफ से आज भी सकारात्मक बातचीत के लिए रास्ता खुला हुआ है। लेकिन किसान तीनों कृषि कानून वापिस लेने से कम कुछ भी नहीं मानेंगे। इस बीच दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर साफ-सफाई की स्थिति बिगड़ती जा रही है।  अब यहां कूड़े का अंबार लग गया है। कचरा गंदे शौचालय और ठहरा हुआ पानी बदूब पैदा कर रहे हैं। 

इटावा: शेरनी जेसिका ने जन्में दो नन्हें शावक

शेरनी जेसिका ने जन्मे दो नन्हे शावक, सफारी पार्क में दौड़ी खुशी

इटावा। लायन सफारी पार्क में शेरनी जेसिका ने शनिवार को दो नन्हे शावकों को जन्म दिया जो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। शेरनी जेसिका सफारी पार्क के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली भी साबित हुई क्योंकि इससे पहले भी यह 6 शावकों को जन्म दे चुकी है। इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक सुरेश चंद राजपूत ने बताया कि शेरनी जेसिका ने शुक्रवार की रात एनिमल हाउस में लगभग 12:00 से 1:15 के बीच 2 शावकों को जन्म दिया। शेरनी जेसिका इससे पूर्व 5 अक्टूबर 2016 को सिम्बा, सुल्तान व 15 जनवरी 2018 को बाहुबली और 26 जून 2019 को भारत सोना और रूपा को जन्म दे चुकी है। शेरनी जेसिका गुजरात के गिरी से 2019 में आई थी इसकी बेटी जेनिफर भी सफारी में ही है ,वह 15 अप्रैल 2020 को केसरी को जन्म दे चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी शेरनी जेसिका के पास जाने की इजाजत किसी को भी नहीं है । डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं शावक शेरनी का दूध पी रहे हैं और बिल्कुल स्वस्थ है। वहीं जेसिका की त्रिस्तरीय निगरानी की जा रही है जिसमे प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष व हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा लगातार सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जा रही है इसके साथ ही उसके तीन स्तर के अलग इंतजाम किए गए हैं वह पहले कक्ष में अपने शावकों के साथ रहेगी दूसरे कक्ष में उसके खाने-पीने का इंतजाम व तीसरे में सामान्य तापमान बनाया गया है जिसमें वह सर्दी में आराम करेगी। अब तक 9 शावकों को जन्म देने वाली यह इकलौती शेरनी है जो 2016 से 8 शावकों को जन्म दे चुकी है सबसे पहले के सिंबा सुल्तान अब 4 वर्ष के हो गए हैं और सफारी में अब तक 9 शावक जन्म ले चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: भाजपा और ममता में हुआ टकराव

भाजपा और ममता में टकराव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर इलाके में भाजपा अध्यक्ष जगत नड्डा और भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर जो हमला हुआ। उसमें ऐसा कुछ भी हो सकता था। जिसके कारण ममता बनर्जी की सरकार को भंग करने की नौबत भी आ सकती थी। यदि नड्डा की कार सुरक्षित नहीं होती तो यह हमला जानलेवा ही सिद्ध होता। कैलाश विजयवर्गीय की कार विशेष सुरक्षित नहीं थी तो उनको काफी चोटें लगीं।
क्या इस तरह की घटनाओं से ममता सरकार की इज्जत या लोकप्रियता बढ़ती है ? यह ठीक है कि भाजपा के काफिले पर यह हमला ममता ने नहीं करवाया होगा। शायद इसका उन्हें पहले से पता भी न हो लेकिन उनके कार्यकर्ताओं द्वारा यह हमला किए जाने के बाद उन्होंने न तो उसकी कड़ी भर्त्सना की और न ही अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की।बंगाल की पुलिस ने जो प्रतिक्रिया ट्वीट की, वह यह थी कि घटना-स्थल पर ‘‘खास कुछ हुआ ही नहीं’’। पुलिस ने यह भी कहा कि ‘‘कुछ लोगों ने पत्थर जरुर फेंके लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं। सारी स्थिति शांतिपूर्ण है।’’ जरा सोचिए कि पुलिसवाले इस तरह का रवैया आखिर क्यों रख रहे हैं ? क्योंकि वे आंख मींचकर ममता सरकार के इशारों पर थिरक रहे हैं। सरकार ने उन्हें यदि यह कहने के लिए प्रेरित नहीं किया हो तो भी उनका यह रवैया सरकार की मंशा के प्रति शक पैदा करता है।
यह शक इसलिए भी पैदा होता है कि ममता-राज में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है और उक्त घटना के बाद कल भी एक और हत्याकांड हुआ है। प. बंगाल के चुनाव सिर पर हैं। यदि हत्या और हिंसा का यह सिलसिला नहीं रुका तो चुनाव तक अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है। केंद्र और राज्य में इतनी ज्यादा ठन सकती है कि ममता सरकार को भंग करने की नौबत भी आ सकती है। उसका एक संकेत तो अभी-अभी आ चुका है। पुलिस के तीन बड़े केंद्रीय अफसर, जो बंगाल में नियुक्त थे और जो नड्डा-काफिले की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे, उन्हें गृहमंत्री अमित शाह ने वापस दिल्ली बुला लिया है। ममता इससे सहमत नहीं है। लेकिन इस तरह के कई मामलों में अदालत ने केंद्र को सही ठहराया है। ममता को आखिरकार झुकना ही पड़ेगा। राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता के बीच रस्साकशी की खबरें प्रायः आती ही रहती हैं। भाजपा की केंद्र सरकार और ममता सरकार को जरा संयम से काम लेना होगा, वरना बंगाल की राजनीति को रक्तरंजित होने से कोई रोक नहीं पाएगा।

सिसोदिया-जावड़ेकर में उपवास को लेकर बहस

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश को नाकाम करें तो वह पाखंडी हो गए।मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके आज कहा, " वाह प्रकाश जावड़ेकर जी। आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी।"

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...