सोमवार, 14 दिसंबर 2020

पश्चिम बंगाल: भाजपा और ममता में हुआ टकराव

भाजपा और ममता में टकराव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर इलाके में भाजपा अध्यक्ष जगत नड्डा और भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर जो हमला हुआ। उसमें ऐसा कुछ भी हो सकता था। जिसके कारण ममता बनर्जी की सरकार को भंग करने की नौबत भी आ सकती थी। यदि नड्डा की कार सुरक्षित नहीं होती तो यह हमला जानलेवा ही सिद्ध होता। कैलाश विजयवर्गीय की कार विशेष सुरक्षित नहीं थी तो उनको काफी चोटें लगीं।
क्या इस तरह की घटनाओं से ममता सरकार की इज्जत या लोकप्रियता बढ़ती है ? यह ठीक है कि भाजपा के काफिले पर यह हमला ममता ने नहीं करवाया होगा। शायद इसका उन्हें पहले से पता भी न हो लेकिन उनके कार्यकर्ताओं द्वारा यह हमला किए जाने के बाद उन्होंने न तो उसकी कड़ी भर्त्सना की और न ही अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की।बंगाल की पुलिस ने जो प्रतिक्रिया ट्वीट की, वह यह थी कि घटना-स्थल पर ‘‘खास कुछ हुआ ही नहीं’’। पुलिस ने यह भी कहा कि ‘‘कुछ लोगों ने पत्थर जरुर फेंके लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं। सारी स्थिति शांतिपूर्ण है।’’ जरा सोचिए कि पुलिसवाले इस तरह का रवैया आखिर क्यों रख रहे हैं ? क्योंकि वे आंख मींचकर ममता सरकार के इशारों पर थिरक रहे हैं। सरकार ने उन्हें यदि यह कहने के लिए प्रेरित नहीं किया हो तो भी उनका यह रवैया सरकार की मंशा के प्रति शक पैदा करता है।
यह शक इसलिए भी पैदा होता है कि ममता-राज में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है और उक्त घटना के बाद कल भी एक और हत्याकांड हुआ है। प. बंगाल के चुनाव सिर पर हैं। यदि हत्या और हिंसा का यह सिलसिला नहीं रुका तो चुनाव तक अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है। केंद्र और राज्य में इतनी ज्यादा ठन सकती है कि ममता सरकार को भंग करने की नौबत भी आ सकती है। उसका एक संकेत तो अभी-अभी आ चुका है। पुलिस के तीन बड़े केंद्रीय अफसर, जो बंगाल में नियुक्त थे और जो नड्डा-काफिले की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे, उन्हें गृहमंत्री अमित शाह ने वापस दिल्ली बुला लिया है। ममता इससे सहमत नहीं है। लेकिन इस तरह के कई मामलों में अदालत ने केंद्र को सही ठहराया है। ममता को आखिरकार झुकना ही पड़ेगा। राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता के बीच रस्साकशी की खबरें प्रायः आती ही रहती हैं। भाजपा की केंद्र सरकार और ममता सरकार को जरा संयम से काम लेना होगा, वरना बंगाल की राजनीति को रक्तरंजित होने से कोई रोक नहीं पाएगा।

सिसोदिया-जावड़ेकर में उपवास को लेकर बहस

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश को नाकाम करें तो वह पाखंडी हो गए।मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके आज कहा, " वाह प्रकाश जावड़ेकर जी। आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी।"

नक्सली हमले में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद हुआ

भानुप्रताप उपाध्याय  

मुजफ्फरनगर। सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेट के पद पर तैनात मुजफ्फरनगर का लाल विकास सिंघल छत्तीसगढ़ में बीती देर रात नक्सलवादियों द्वारा किये गये हमलें में शहीद हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर देर शाम तक उसके पैतृक गांव पचेंड़ा पहुंचेगा। इस सूचना से परिजनों में बुरी तरह कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर व्याप्त है। मुजफ्फरनगर के थाना नई मंड़ी क्षेत्र के पचेंड़ा गांव निवासी सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात विकास सिंघल पर छत्तीसगढ़ में बीती रात नक्लसवादियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया। विकास सिंघल ने नक्सलवादियों का डटकर मुकाबला किया। काफी देर तक वह नक्सलवादियों पर भारी पड़ा। अंत में मुकाबला करते-करते वह शहीद हो गया। इस शहादत की जानकारी जब परिजनों तक पहुंची तो उनमें कोहराम मच गया। थोड़ी ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई। विकास सिंघल की शहादत से आश्चर्यचकित हुए ग्रामीण उसके घर पहुंचे, जहां विकास सिंघल के परिवार में कोहराम मचा हुआ था।

सरकार के लिए 'किसान' आंदोलन बना सिरदर्द

सोनीपत। कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 18 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन की वजह से जहां स्थानीय उद्योग और व्यापार प्रभावित हुआ है, वहीं भारतीय रेलवे को भारी चपत लगी है। कहना गलत नहीं होगा कि किसान आंदोलन सरकार के लिए सिरदर्द बन चुका है।बतादें कि किसानों के रेल रोको आह्वान के बाद रेलवे ने दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। वहीं दो ट्रेनों का ठहराव अंबाला व चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक ही को ही बनाया है। रेलवे की तरफ से पुरानी दिल्ली से बठिंडा आने-जाने वाली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं पश्चिम एक्सप्रेस को 16 दिसंबर तक बांद्रा से चंडीगढ़ के बीच ही चलाया जाएगा।

मंदाकिनी में 2 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर सोमवार को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगायी और कामदगिरि की परिक्रमा की। इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये थे। श्रद्धालुओं को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दी जा रही थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में स्नानार्थी संक्रामक बीमारी को लेकर बेपरवाह दिखे। हालांकि कई ने स्नान ध्यान करने के बाद मास्क लगा कर परिक्रमा की।

घबराहट: सपा नेताओं पर पुलिस का पहरा बडा

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय समेत पार्टी के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों के घर के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। जिले के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में किसान यात्रा के मद्देनजर भारी पुलिस बल सुबह से ही सपा के कद्दावर नेता के घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। जिले में घरों के अंदर मौजूद सपा नेताओं पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

भारत: स्वस्थ होने वालों की संख्या-94 लाख हुई

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 94 लाख के करीब पहुंच गयी है तथा सक्रिय मामले निरंतर कम हो रहे हैं और इनकी दर 3.57 फीसदी रह गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,071 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 98.84 लाख हो गये। इस दौरान 30,695 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 93.88 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामले 3960 कम होकर 3.52 लाख रह गये हैं तथा 336 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,355 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...