सोमवार, 14 दिसंबर 2020

यातायात: कोहरा व प्रदूषण को देखते हुए एडवाइजरी

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोहरे में ओवरस्पीड और अन्य चीजों की अनदेखी से होने वाले सड़क हादसों के मद्देनजर परिवहन विभाग ने वाहनों की स्पीड कम रखने की एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अधिकतम स्पीड रात 9 से सुबह 5 बजे के बीच 60 किमी. रखने के लिखित आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा अन्य राजमार्गों पर वाहनों की गति रात के समय कम रखने की एडवाइजरी जारी की गई है। 

अनुशासन: किसान आंदोलन ने बड़ा पड़ाव पार किया

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 19 वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसान संगठनों की योजना के अनुसार आज देश भर में सभी किसान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे। इसी के साथ ही किसान जिला मुख्यालयों पर धरना भी देंगे। रविवार को किसान संगठनों ने फैसला किया था कि वे सोमवार को दिल्ली में सिंधु बार्डर, टिकरी, पलवल और गाजीपुर बार्डर पर अनशन करेंगे।

आंदोलन में जाते हुए समाजवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार

किसान आंदोलन में जा रहे समाजवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा गांव के किसान आंदोलन में जा रहे थे। समाजवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरई बंधवा गांव निवासी समाजवादी कार्यकर्ता किसान आंदोलन में मंझनपुर जा रहे थे। समाजवादी कार्यकर्ता को करारी पुलिस ने दीवर कोतरी के पास से गिरफ्तार कर के पुलिस लाइन में बिठा रखा है। यह समाजवादी कार्यकर्ता सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में गिरफ्तार किए गए है। जिसमें कुंडापुर प्रत्याशी परवेज अख्तर अंसारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष इस्तेखार अहमद उर्फ सैफी खलीक अहमद उर्फ निक्के पप्पू रमजान गुड्डू आदि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

फ़ैज़ अहमद

शौचालय का निर्माण अधूरा, ग्रामीणों की सजी दुकान

शौचालय का निर्माण पूर्ण ना होने से शौचालय में ग्रामीण ने खोली अपनी दुकान
इटावा। इटावा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम उरेंग के मजरा बंशीपुरा के एक ग्रामीण के यहां पर शौचालय में ग्रामीण महिला अपनी दुकान सजा के बैठी हुई नजर आयी।
ग्रहणी ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि शौचालय का पूर्ण रूप से निर्माण न होने के चलते हमने शौचालय में ही अपनी दुकान खोल ली है। शौचालय का न तो अभी टेंक खुदा है और नाहि अभी सीट रखी है। जिससे हम परेशान है।
ग्रहणी ने हमें बताया कि हमने कई बार इस संबंध में अवगत कराया लेकिन प्रधान ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
सक्षम शर्मा
 

तत्काल प्रभाव से पब्लिसिटी चेयरमैन को हटाया

राणा ओबराय    
रियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल को पद से हटाया
चंडीगढ। उच्च निजी सुत्रो के अनुसार हरियाणा सरकार ने गाने, बजाने वाले व हरियाणा पब्लिसिटी के चेयरमैन रॉकी मित्तल को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सुत्रो की माने तो सरकार ने रॉकी मित्तल को पदमुक्त करने वाले आदेश पत्र में लिखा है, कि रोकी मित्तल की अपॉइंटमेंट तुरन्त प्रभाव से डिस्कोंटिनीयु की जाती है।

किसान कानून के विरोध में आप पार्टी का धरना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

किसान बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन 

हापुड़। जनपद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आह्वान पर कृषि बिलों के खिलाफ आन्दोलनरत् देश के 
अन्नदाता किसानो की मांगो के समर्थन मे पार्टी के जनपद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय पर एकदिवसीय उपवास रख मोदी सरकार की सद्दबुद्दि हेतु कामना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ० नरेन्द्र सोलंकि ने कहा कि किसानो के बल पर सत्तासीन हुई मोदी सरकार अहंकार में चूर है। सरकार निरीह  किसानो को आर्थिक आघात पहुंचाने और चुनिंदा कार्पोरेट घरानों को दीर्घकालिक बडा आर्थिक लाभ पहुंचाने को उतावली दिखती है। उन्होनें आगे
कहा कि देश के अन्नदाता किसान पिछले अठारह दिन से दिन रात एक किये हुए हैं। दिसम्बर माह की शर्द रातों  में निरिह बच्चे बूडे महिलाऐं परिवार के परिवार अपने घर.घेर मवेशियो की परवाह किये बगैर, दिल्ली की सडकों पर इस इंतजार में वक्त गुजार रहे हैं कि सरकार काले कानून वापिस लेने की तुरंत घोषणा करे। लेकिन सरकार उन्हे थकाने की.मनशा.पाले हुए है। सरकार का यह अडियल रुख बहुत विश्मयकारी है। जिला पृवक्ता अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी ने कहा कि मोदी सरकार ऊपरी तौर.पर तो देश को कृषि प्रधान देश कहते नहिं थकती,किन्तु उन्ही किसानो की लगातार अनदेखी कर रहि है। जो वास्तव में भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है।उन्होने सरकार से मांग की कि जितनी जल्द हो सरकार इन काले कानूनो को रद्द करे। उन्होने आगे कहा कि  किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने वाली "स्वामिनाथन आयोग"कि रिपोर्ट को सरकार तुरंत लागू करे ,आम आदमी पार्टी प्रारम्भ से ही। इसकी पक्षधर रही है,उन्होने आगे कहा। दिल्ली की आप सरकार ने स्वामिनाथन आयोग रिपोर्ट को लागू भी कर दिया है,वहां  के किसान अपनी उपजों का अन्य प्रदेशों की तुलना मे सबसे अधिक लाभकारी मूल्य पा रहे हैं।
 जिला महासचिव धर्मेन्द्र राव ने देश के किसानो को विश्वास में लिये बगैर कोरोना संकट काल के अंदर , आनन फानन में किसानी और किसान विरोधी बिलों को जबरन पास करने को संविधान की हत्या करार दिया।
युवा विंग के अध्यक्ष मयंक सोलंकि ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर सरकार को बैकफुट पर आना ही होगा! देश का अन्नदाता "आप" सहित। तमाम किसान हितैषी  दल ,सरकार के आगे कतयी नतमस्तक नहिं होंगे। फिर यह  यह सरकार के ऊपर है कि वह कितनी जल्द फैंसला करती है। इस अवशर.पर मनोज गुप्ता टीकाराम उपाध्याय ,रोहताश,रविन्द्र पूनिया, बिजेन्द्र, हीरालजैनवाल, मयंकवर्मा, आकिलखान, आजाद, आदित्य सम्राट, प्रभजीत सिंह, शाहबाज, उमंगशर्मा, आर्यन, राजकुमार शर्मा, जफर, मोहित शर्मा,आदि थे।

हापुड़: कार्यक्रम के तहत 39 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 
हापुड़। जनपद में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 39 जोड़े एक सूत्र में बंध गए। नगर पालिका, नगर पंचायत व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम संपन्न हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनको सरकार की योजना का लाभ भी दिलाया गया। हापुड़ नगर पालिका परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 9 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। नवविवाहित जोड़ों को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की। बता दें योजना के माध्यम से निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की कवायद सरकार कर रही है। पात्रों को सरकार की ओर से ₹51000 का लाभ मिल रहा है इसमें कन्या के खाते में ₹35000 भेजा जाना, ₹10000 का सामान व ₹6000 विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने पर खर्च होंगे। जिला प्रशासन ने पालिका परिसर में 9 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया व उनको प्रमाण पत्र उपहार आदि भेंट किए। इसी क्रम में ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर में 16 व ब्लॉक सिंभावली में 14 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। जिसका शुभारंभ विधायक डॉ कमल सिंह मलिक और एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने किया।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...