रविवार, 13 दिसंबर 2020

नकली करेंसी बनाने-खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अतुल त्यागी
हापुड़। प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस ने दो ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो घर पर ही  नकली करेंसी तैयार कर शाम के समय भोले भाले लोग जो ठेली पटरी पर काम करते थे। खरीदारी करते हुए खपा देते रहे है। पुलिस ने इनके पास से करीब एक लाख 71 हजार 100 रुपए की नकली करेंसी एवं करेंसी तैयार करने के प्रयोग में लिए जाने वाले उपकरण भी बरामद किये है। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर थाना सिंभावली पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य चेकिंग में जुटी थी। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अशोक एवं प्रशांत नामक युवक को गिरफ्तार करते हुए उनके द्वारा नकली करेंसी तैयार करने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण जैसे कंप्यूटर प्रिंटर एवं कागज के सी स्केल इंक आदि बरामद करते हुए 1 लाख 71 हजार 100 रुपए की नकदी बरामद करते हुए एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली। एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटे-छोटे भोले भाले लोगों को नोट खुद तैयार कर खरीदारी करते हुए खपाने के कार्य में लगे थे तथा गिरफ्तार आरोपियों में अशोक अभी मात्र 20 दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया था तथा इन दोनों की मुलाकात जेल में ही हुई थी। यह लोग पूर्व में जेल में किसी केस में अंदर बंद थे।

'ट्विटर' ने ट्रंप के अकाउंट पर लगाई अस्थायी रोक

ट्विटर ने राष्ट्रपति के अकाउंट पर अस्थायी तौर पर लगाई रोक
वाशिंगटन। ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। अमेरिका की न्यूज वेबसाइट द हिल ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनावी धोखाधड़ी तथा हाल ही में टेक्सास मुकदमे के बार में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया जिसे पर ट्विटर रेड चिह्न शो कर दिया। इसके साथ ही ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव से संबंधित ट्वीट को रिट्वीट करने वाले यूजर्स पर भी रोक लगा दी है। द हिल्स की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट को पढ़ने या शेयर करने की कोशिश करने वाले यूजर्स को मैसेज लिखा आ रहा था। कि ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण ऐसे ट्वीट को अन्य लोगों तक पहुंचने से रोकने की यह प्रक्रिया है।

गाजियाबाद: फर्जी डॉक्टरों से होती है अवैध उगाही


लोनी में फर्जी डॉक्टरों से मंथली उठाकर जिले को भेजा जाता है बड़ा पैकेज।
अश्वनी उपाध्याय
 गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार चाहे अपने अधिकारियों पर लगाम रखने की कितनी ही बातें करती हो लेकिन अंत में अधिकारी दिखा ही देते हैं कि सरकार के नियमों की उनके लिए कोई वैल्यू नहीं होती है। कुछ अधिकारी तो इतने हटधर्मी होते हैं कि सरकार के आदेशों को जूते की नोक पर रखकर काम करते हैंं।
गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिखाया शासनादेश को ठेंगा।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का है। जहां सरकार के आदेशों को धता बताते हुए गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता के द्वारा शासनादेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। आपको बता दे कि शासनादेश के तहत कुछ शिकायतों पर प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला संज्ञान में आया। मुख्यचिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर कनिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को अधीक्षक प्रभारी नियुक्त कर वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर संवर्ग में असंतोष की भावना देखी जा सकती है। जिसको लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की मांग पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह आदेश पारित किया गया कि चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों पर वरिष्ठ एमबीबीएस चिकित्सकों को ही अधीक्षक प्रभारी नियुक्त किया चिकित्सा प्रभारी के पद पर लेवल 3 के वरिष्ठअधिकारी को ही नियुक्त किया जाए लेकिन जिला गाजियाबाद के लोनी विधानसभा चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पर ऐसा देखने को नहीं मिलता बताया जा रहा है। कि वहां इसका उल्टा ही देखने को मिलता है। क्योंकि कहीं ना कहीं पैसे का लेनदेन या भ्रष्टाचार इस सभी शासनादेश को टालने की जड़ है। कहीं ना कहीं लोनी में शासनादेश को टालने के लिए एक मोटी रकम जिले को ट्रांसफर की जा रही है। जोकि लोनी के फर्जी डॉक्टरों से मंथली के रूप में उठाकर ऊपर भेजी जाती है। जिस कारण शासनादेश का उल्लंघन करना भी जायज ठहराया जा रहे है।

बारात विदा होते ही दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग, गंभीर

सीकर विदा हुई बारात में दुल्हा दुल्हन पर फायरिेंग धरने पर बैठा गांव मामला गंभीर। 
नरेश राघानी
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके में शादी के बाद विदा होकर लौट रहे, दो दुल्हा-दुल्हन पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दुल्हा-दुल्हन का एक जोड़ा घायल हो गया। जिन्हें नीमकाथाना के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के सुरपुरा गांव के संजू व बबलू की पाटन कस्बे के हेमराजपुरा गांव की मालियों की ढाणी निवासी कोमल व निशा से शुक्रवार को शादी हुई थी। आज सुबह ही दुल्हा-दुल्हन के दोनों जोड़ों को एक गाड़ी में ही घर से विदा किया गया था। लेकिन, घर से करीब 15 किलोमीटर दूर ही नीमकाथाना बाईपास पर बाइक सवार युवकों ने उन उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जिसमें दुल्हा संजू व दुल्हन कोमल घायल हो गए। जिन्हें तुरंत नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कनपटी के पास गोली लगने पर दुल्हन कोमल की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, दुल्हे संजू का भी उपचार जारी है। घटना के बाद घर में चीख पुकार व गांव में सनसनी फैल गई।
लूट का इरादा या प्रेम प्रसंग फायरिंग के मामले को लूट व प्रेम प्रसंग दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि दुल्हा-दुल्हन के साथ नेग के साढ़े पांच लाख रुपए भी गाड़ी में थे। जिन्हें लूट के इरादे से फायरिंग किए जाने की बात की जा रही है। वहीं दूसरी और मामला प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले के आरोपी गोविंदाला की ढाणी निवासी इदंराज गुर्जर व उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
सामने बाइक लगाकर किए दो फायर परिजनों के अनुसार बदमाशों ने दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी को तीन बार ओवर टेक किया। इसके बाद उन्होंने बाइक को गाड़ी के सामने लगा दिया। फिर एक के बाद एक दो फायर किए। जिनमें से एक गोली संजू और दूसरी कोमल को लगी।
अस्पताल में जमा हुई भीड़ घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण नीमकाथाना अस्पताल पहुंच गए। जहां धरने पर बैठ वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है। कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वह अस्पताल से हटेंगे। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी समझाइश में जुटे हैं।

विधायक के सामने रखी ग्राम पंचायत की समस्याएं

नथन पटेल
कल्यानपुर से अहिरारा वाया हिसाम पुर परसखी तक सड़क चौड़ी करण की ग्रमीणों की मांग पर विधायक ने दिया आश्वासन
कल्यानपुर कौशाम्बी। सिराथू तहसील के अहिरारा गांव में सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने पंचायत भवन का लोकार्पण किया है। और इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं का आम जनता के बीच बखान किया है। वहीं आम जनता ने क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान की मांग विधायक के समक्ष रखी जिस पर विधायक ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
विकास खंड सिराथू के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरारा में नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण सिराथू विधायक माननीय शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने 13 दिसम्बर को अपने कर कमलों द्वारा किया सिराथू विधायक ने योगी सरकार की तमाम योजनाओं को मौजूद जनता के सामने विस्तार से रखा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा जी टी रोड कल्यानपुर से अहिरारा वाया हिसाम पुर परसखी तक चौड़ी करण रोड की मांग किया इस पर विधायक ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन दिया प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में और भी कई कार्यों के लिए कराए जाने हेतु मांग किया। उसे भी वरीयता के आधार पर पूरा कराने की बात सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने कही।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के अलावा ग्राम के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों में पूर्व प्रधान फूलचंद केसरवानी रुद्र प्रसाद पांडेय राजेन्द्र कुमार मौर्य रामचंद्र सरोज बब्बू प्रसाद पटेल सुभाष पटेल विनीत पटेल राम आधार पटेल मो असलम शेर अली लवकुश पटेल अजय पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

मजदूरी मांगने पर मजदूर की हत्या, कुएं में फेंका शव

मजदूरी मांगने पर भट्ठा मालिक ने मजदूर की हत्या कर कुएं में फेकी लाश।  
अजीत कुशवाहा
कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव के एक मजदूर भट्ठे में बकाया मजदूरी मांगने भट्ठा मालिक के पास गया था। जहां मजदूर की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी गई है। मजदूर की पत्नी की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने भट्ठा मालिक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा रहस्य उजागर हो गया भट्ठा मालिक की निशानदेही पर पुलिस ने लाश को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी रामबदन रैदास उम्र 40 वर्ष पुत्र राम आसरे कोखराज थाना क्षेत्र के लोहरा के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करते थे। 8 दिसंबर को वह भट्ठा मालिक के पास बकाया मजदूरी मांगने गए थे। बताया जाता है। कि भट्ठे में काम करने के दौरान उनके लाखों रुपए मजदूरी भट्ठा मालिक पर बकाया है। लेकिन भट्ठा मालिक के घर जाने के बाद रामबदन वापस नहीं लौट सके जिस पर भट्ठा मजदूर की पत्नी ने भट्ठा मालिकानो सहित चार लोगों को नामजद कर पति की हत्या का आरोप लगाया। तहरीर मिलने के बाद कोखराज पुलिस ने नामजद भट्ठा मालिकानों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने भट्ठा मालिकों से कड़ाई से पूछताछ किया तो भट्ठा मालिकों ने मजदूर की हत्या किए जाने और लाश कुएं में फेंके जाने की बात कबूल कर ली भट्ठा मालिकों की निशानदेही पर पुलिस ने लोहरा गांव स्थित एक भट्टे के पीछे के कुएं से पुलिस ने लाश बरामद कर ली है। कुआं से लाश निकालने के बाद पुलिस ने भट्ठा मजदूर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर की हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पश्चिम शरीरा थाना पुलिस कोखराज थाना पुलिस और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

सरकार को गोला लाठी की जरूरत है: टिकैत

सरकार को गोला लाठी की जरूरत हैंः टिकैत 
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गाजीपुर बॉर्डर पर सभा को संबोधित करते हुए चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को गोला लाठी की जरूरत है। हमनें किसानों से कहा है। कि कृषि यंत्रों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुँचे। अब सरकार को गोला लाठी देने का समय आ गया है। चौ. टिकैत ने कहा कि देशभर में ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। जो किसान व्यस्त है। या साधन के कारण नही आ पा रहे है।वह सब स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे है। किसान कौम एक साथ है। यह आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन है। सरकार किसानों की एकता को तोड़ना चाहती है।लेकिन किसान इनको जान गया है।
धरने पर चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान ने कहा कि मैं किसान पुत्र हूं। विधायक बाद में हूं। किसान हित में हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस कर चुका हूं। पूरा हरियाणा किसानों के साथ है। किसानों का आंदोलन सफल होगा क्योंकि इसमें सभी कौम इकटठा है। राष्ट्रीय बाल्मीकि महासंघ शादीपुर के अध्यक्ष मदन लाल बाल्मीकि ने भी राकेश टिकैत की अपना समर्थन पत्र दिया।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...