रविवार, 13 दिसंबर 2020
विधानसभा की 70 में से 60 सीटे जीतने का लक्ष्य
राहत: भारत में 24 घंटे में 30,254 नए मामले
बंगाल में भाजपा व हिंदुओं का शासन होगा: प्रज्ञा
नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच गतिरोध देखने को मिलने लगा है। हाल ही में बीजेपी ने टीएमसी पर पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं। इन सबके बीच अब पार्टी नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है।
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई आरोप लगाते हुए हमला बोला है। हालांकि इस दौरान उनके बोल कुछ बिगड़े से रहे। उन्होंने ममता बनर्जी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘ममता बनर्जी तिलमिलाई हुई हैं। उन्हें ये बातें समझ आ गई हैं कि ये पाकिस्तान नहीं, भारत है। साथ ही भारत की रक्षा के लिए हिंदू तैयार हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और हिंदू का शासन आएगा। पश्चिम बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है। ममता उसे अलग करने का प्रयास कर रही थीं। देशभक्त ये कभी नहीं होने देंगे। बंगाल हिंदू राज्य बनेगा। हालांकि इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने ममता बनर्जी को पागल तक कह दिया। साध्वी प्रज्ञा ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफतौर पर कहा, ‘किसान आंदोलन में देश विरोधी लोग शामिल हैं। आंदोलन में किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं। किसानों के भेष में दूसरे लोग आकर वहां भ्रम फैला रहे हैं। लोगों को यह बात समझने की जरूरत है।
फाइजर-बायोएनटैक से मिलना शुरू हुई 'वैक्सीन'
वाशिंगटन डीसी। बहुराष्ट्रीय वितरण सेवा कंपनी फेडेक्स को फाइजर-बायोएनटैक से कोविड-19 निरोधक वैक्सीन मिलना शुरू हो गई है। कमर्शियन एपियल समाचारपत्र ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। फेडेक्स के प्रतिनिधि बोनी हैरिसन ने कहा कि हमारे नेटवर्क में वैक्सीन का पहुंचना शुरू हो गया है। अमेरिका में वैक्सीन वितरण के लिए अग्रणी ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’के एक अधिकारी जनरल गुस्टेव पेरना ने कहा कि अमेरिकी प्रांतो को फाइजर-बायोएनटैक से वैक्सीन की पहली खेप सोमवार को मिल सकती है। उन्होंने कहा, “ आशा है कि सोमवार की सुबह पहली खेप आयेगी। हमने वैक्सीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों समेत फाइजर, मैककेसन, यूपीएस और फेडएक्स के साथ कार्यनीति बनायी है। बिना किसी त्रुटि के अभी वितरण का काम शुरू हुआ है।”
ट्रंप के समर्थन में हजारों लोग सडको पर उतरे
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के समर्थन में हजारों लोगों ने वाशिंगटन में रैलियां की। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडन ने जीत हासिल की है। न्यूयॉर्क के वेस्ट प्वाइंट में थलसेना-नौसेना के बीच फुटबाल मैच देखने के लिए जा रहे ट्रंप का मरीन वन हेलीकॉप्टर एक रैली के ऊपर से गुजरा, जिसके देखकर उनके समर्थक उत्साहित हो गए। इन रैलियां में ट्रंप के अधिकतर समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था। ऐसा माना जा रहा है कि बाइडन को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर औपचारिक रूप से निर्वाचित करने के लिए ‘इलेक्ट्रॉरल कॉलेज’ की बैठक से मात्र दो दिन पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए ये रैलियां की जा रही हैं।
संसद पर हुए हमले को कभी नहीं भूलेंगे: मोदी
खरमास: शुभ कार्यों के मुहूर्त, हो जाते हैं निषेध
हरिओम उपाध्याय
सनातन परंपरा में मुहूर्त का विशेष महत्त्व रहता है। हमारे सनातन धर्म में हरेक कार्य के लिए एक अभीष्ट मुहूर्त निर्धारित है। वहीं कुछ अवधि ऐसी भी होती है जब शुभकार्य के मुहूर्त का निषेध होता है। इस अवधि में सभी शुभ कार्य वर्जित होते हैं। ऐसी ही एक अवधि है-मलमास जिसे खरमास भी कहा जाता है।
जानिए कैसे होता है मलमास- जब सूर्य गोचरवश धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो इसे क्रमश: धनु संक्रांति व मीन संक्रांति कहा जाता है। सूर्य किसी भी राशि में लगभग 1 माह तक रहते हैं। सूर्य के धनु राशि व मीन राशि में स्थित होने की अवधि को ही मलमास या खरमास कहा जाता है। मलमास में सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे विवाह,मुंडन,सगाई,गृहारंभ व गृहप्रवेश के साथ व्रतारंभ एवं व्रत उद्यापन आदि वर्जित रहते हैं।
जानिए कब तक रहेगा मलमास- इस माह दिनांक 15 दिसंबर 2020, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से मलमास प्रारंभ होगा जो दिनांक 14 जनवरी 2021 पौष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि तक रहेगा। मलमास प्रभावी होने के कारण इस अवधि में समस्त शुभकार्यों का निषेध रहेगा।
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...