दरोगा को महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, पत्नी से मीटिंग का बनाया था बहाना
रामपुर। थानेदार पत्नी को कॉल कर कहा कि आज घर नहीं आ पाएगा वह मीटिंग में जा रहा है। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका महिला सिपाही को लेकर एक फ्लैट पर चला गया। पहले से पति पर शक कर रही पत्नी भी उस फ्लैट पर पहुंच गई और पति को महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। यह घटना ग्वालियर की है। पत्नी ने पति और प्रेमिका को पीटा
थानेदार की पत्नी अपने साथ परिजनों को लेकर भी पहुंची थी, इस दौरान महिला सिपाही बाथरूम में जाकर छिप गई। लेकिन उससे बाहर निकालकर थानेदार की पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। प्रेमिका की पिटाई देख थानेदार रोने लगा, पत्नी ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। गंदी हरकत करने वाला थानेदार सुनील बानोरिया सबलगढ़ के रामपुर थाना में तैनात है। युवती भी मुरैना पुलिस लाइन में महिला सिपाही के पद पर है। दोनों के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी पत्नी को हो गई थी, जब सुनील बहाना बनाया तो पत्नी कंचन को पहले से ही उस पर संदेह था। हंगामा के बाद पुलिस पहुंची और दोनों को थाना लेकर गई।