शनिवार, 12 दिसंबर 2020

तीसरे तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी को तैयार

पहले से तीसरे तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी को तैयार: लाबुशेन
एडीलेड। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने को लेकर कोई बात नहीं हो रही है लेकिन अगर उनसे ऐसा कहा जाता है तो वह इसके लिये तैयार हैं। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहला टेस्ट नहीं खेल पायेंगे जबकि जो बर्न्स खराब फार्म में जूझ रहे हैं।
ऐसे में यहां 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में लाबुशेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हो रही है। मैं इस समय तीसरे नंबर पर उतरता हूं। मैं सिर्फ बल्लेबाजी की तैयारी कर रहा हूं, पहले नंबर पर उतरूं या तीसरे। मैं गेंद का सामना करने के लिये तैयार हूं, हालात कुछ भी हों।
उन्होंने कहा कि मैने पिछले सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तो उम्मीद है कि वहीं उतरूंगा। लेकिन मेरा काम गेंद का सामना करना है, चाहे किसी भी क्रम पर उतरूं। लाबुशेन ने कहा कि टीम के हित में वह कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम को पारी की शुरूआत मुझसे करानी है तो मैं करूंगा। यह टभ्म का खेल है और हमें देखना होगा कि टीम को क्या जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वह दूधिया रोशनी में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हैं क्योंकि खिलाड़ियों को चुनौती का पता है। लाबुशेन ने कहा कि हम बिल्कुल तैयार हैं। हमने वनडे में जसप्रीत बुमराह का सामना किया जिसने आखिरी वनडे में शानदार गेंदबाजी की। हमें पता है कि हमारे सामने कौन है। हमें फोकस बनाये रखना है और उसके अनुसार तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि नेट्स पर मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को खेलकर आस्ट्रेलियाई टीम बेहतर हो गई है।

डिजिटल मतदाता आईडी पर आयोग का विचार

चुनाव आयोग डिजिटल मतदाता पहचान पत्र मुहैया कराने पर कर रहा है विचार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र डिजिटल रूप में मतदाताओं को उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्र के अधिकारियों, (राज्य के) मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्य समूहों एवं जनता से विचार और सुझाव मिलते रहे हैं। उनमें से यह एक विचार है जिसपर हम काम कर रहे हैं।उनसे जब पूछा गया कि क्या डिजिटल मतदाता पहचान पत्र का मतलब यह होगा कि कोई मतदाता उसे किसी ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन में रख सके, तो अधिकारी ने कहा कि आयोग पहले फैसला कर ले, उसके बाद इस तरह का ब्यौरा तय किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसे मोबाइल, वेबसाइट, ई-मेल के जरिए रखा जा सकता है… विचार यह है कि इसकी (पहचान पत्र की) तेजी से आपूर्ति की जाए और उस तक आसानी से पहुंच हो। कार्ड के छपने और मतदाता तक पहुंचने में समय लगता है।आधार कार्ड, स्थायी लेखा संख्या (पैन) कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी डिजिटल माध्यम में उपलब्ध हैं। डिजिटल माध्यम में, मतदाता की तस्वीर भी बिल्कुल साफ होगी, ताकि आसानी से उसकी पहचान की जा सके। आयोग के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग को रोकने के लिए आयोग को कोई फैसला करने से पहले इसके सुरक्षा पहलुओं को देखना होगा। फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र 1993 में पहली बार लाया गया था और यह पहचान और पते के सबूत के तौर पर स्वीकार्य है।

2 लाख की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर किया अरेस्ट

दो लाख की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर और उसका साथी गिरफ्तार, विजिलेंस ने की थी छापेमारी

यमुनानगर। यमुनानगर में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन और उसके दोस्त दीपक बड़ोला को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक सफाई ठेकेदार जिंदल कुमार ने आरोप लगाया था कि सफाई का ठेका दिलवाने की एवज में तीन लाख रुपये मांगे गए थे, जिसके लिए एक लाख रुपये की रिश्वत ठेकेदार पहले दे चुका है और अब शुक्रवार की शाम को दो लाख रुपये देने के लिए आया था।
सफाई ठेकेदार ने विजिलेंस को मामले की शिकायत की थी जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को अपना जाल बिछाया था। शुक्रवार की शाम को दो लाख रुपये की बची हुई रकम लेने के लिए अनिल नैन अपने दोस्त दीपक बड़ोली के साथ सरकारी गाड़ी में सवार होकर पहुंचा था, यहां पर विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सरकारी गाड़ी समेत पकड़ा।

आंदोलन तेज करने की घोषणा, सुरक्षा बढ़ाई

किसान के आंदोलन तेज करने की घोषणा के बाद सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाए गए
हरिओम उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा आंदोलन को और तेज करने तथा जयपुर-दिल्ली एवं दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध करने की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को शहर की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं। गौरतलब है कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हजारों किसान बीते 16 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जिनमें बहुस्तरीय अवरोधक लगाना और पुलिस बल को तैनात करना शामिल है। प्रदर्शन स्थलों पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इस लिहाज से भी कुछ उपाय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण सीमाओं पर अपने कर्मियों को तैनात किया है ताकि आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशान नहीं हो। इसके अतिरिक्त ट्विटर के जरिए लोगों को खुले एवं बंद मार्गों की भी जानकारी दी जा रही है। दरअसल किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन का सरकार का प्रस्ताव बुधवार को खारिज कर दिया था, इसके साथ ही जयपुर-दिल्ली तथा यमुना एक्सप्रेसवे को शनिवार को अवरुद्ध करके अपने आंदोलन को तेज करने की घोषणा की थी। यातायात पुलिस ने शनिवार को यात्रियों को ट्वीट कर सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश सीमाओं के बंद होने की जानकारी दी। लोगों को लामपुर, सफियाबाद, साबोली और सिंघू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं से आनेजाने की सलाह दी गई है। यातायात पुलिस ने कहा कि मुकरबा और जीटीके रोड से मार्ग बदला गया है अत: लोगों को बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने से बचना चाहिए।

इसमें यह भी कहा गया कि किसानों के प्रदर्शन के कारण नोएडा एवं गाजियाबाद से यातायात के लिए चिल्ला और गाजीपुर सीमाओं को बंद किया गया है अत: दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा एवं भोपरा सीमाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। यातायात पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि टिकरी और धानसा सीमाएं भी यातायात के लिए बंद हैं हालांकि झाटीकरा सीमा दो पहिया वाहनों एवं पैदल यात्रियों के लिए खुली है।

इसमें हरियाणा की ओर जाने वाले लोगों को झारोडा, दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेड़ा, पालम विमार और डूंडाहेड़ा सीमाओं से जाने को कहा गया है। किसान नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा भी की थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो देशभर में रेल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाएगा और इसके लिए जल्द तारीख घोषित की जाएगी। सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच पांच चरण की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद गत बुधवार प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता निरस्त कर दी गई थी।

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पूर्वानुमान

उत्तराखंड- प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज , जानिए अगले 5 दिन का पूर्वानुमान

पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिन अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश, हिमपात व कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने से घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। तथा कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
मौसम विज्ञान के अनुसार 12 दिसंबर को राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल क्षेत्र के कुछ स्थानों में हल्की बारिश व हिमपात की संभावना है। जबकि 13 दिसंबर से अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ जनपदों विशेषकर हरिद्वार, उधम सिंह नगर तथा पौड़ी एवं नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है जबकि तापमान में 4 से 8 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। जो औसत तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूरे उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पर्वतीय जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, जबकि मैदानी जिलों में रात व सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में पांच डिग्री तक की कमी आ गई है। तराई-भाबर में तीन दिनों से डेरा डाले कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक एकाएक ठंड बढ़ गई है। इससे अभी राहत मिलने के भी आसार नहीं है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। 13 से लेकर 15 दिसंबर के दौरान ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व पौड़ी जिलों के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने व प्रशासन से अलर्ट रहने को कहा गया है। वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार से पर्वतीय जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है। इससे दिन के समय ठंड से राहत मिलेगी, हालांकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होने से सुबह-शाम व रात में ठंड बढ़ेगी।

देश के आर्थिक संकेत उत्साहजनक: मोदी

भारत ने 2020 में उतार-चढ़ाव देखे, अब देश के आर्थिक संकेत उत्साहजनक: मोदी
अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने 2020 में उतार-चढ़ाव देखे, पर अब स्थितियां उम्मीद से अधिक तेजी से बेहतर हुई हैं। प्रधानमंत्री उद्योग मंडल फिक्की के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा आज अर्थव्यवस्था के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं। संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे एफडीआई हो या एफपीआई, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है। मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की प्राण रक्षा को प्राथमिकता दी। उस दिशा में नीतियां बनाईं, फैसले किए।

इटावा: टीम ने किये कई टैक्टर सीज

माइनिग टीम ने किये कई टैक्टर सीज

इटावा। लखनऊ से आयी सात सदस्यीय टीम ने शहर के उन स्थानों पर छापा मारा। जिन-जिन स्थानों पर अवैध मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों के खड़े होने की सूचना उन्हें दी गयी थी। सुबह तड़के इटावा पुलिस के अधिकारियों के साथ इस टीम ने टैक्सी तिराहे, वाइस ख्वाजा पर छापे मारे। इस छापामार कार्रवाही में लखनऊ की खनन विभाग की टीम ने लगभग 40 ट्रैक्टर पकड़े।इन सभी ट्रैक्टरों में ओवरलोड मौरंग भरी थी।टीम ने इन सभी ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...