शनिवार, 12 दिसंबर 2020

वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का किया अनुरोध
मास्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने दुनिया भर की सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीन के बारे में नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने का अनुरोध किया।
स्वामीनाथन ने कहा कि दुनियाभर की सरकारें और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने देशों के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को समझाने के लिए पहल शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं और लोगों के मन में आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। बहुत सारे वास्तविक प्रश्न हैं जिनका लोगों को जवाब दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ही टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ की वर्तमान सूची में कोविड-19 से संबंधित 48 वैक्सीन हैं। कुछ वैक्सीन निर्माताओं ने टीकों के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतरिम परिणामों जारी करने शुरू कर दिए हैं।
रूस के स्पूतनिक वी, अमेरिका की फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना ने प्रारंभिक आंकड़ा जारी किए हैं जिसके अनुसार वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 90% सुरक्षा करती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक दूनिया भर में कुल 69,143,017 मामले सामने आए हैं जबकि 1,576,516 लोगों की मौत हो चुकी है।

पहाड़ों में भारी बर्फबारी, कई राज्यो में बारिश

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, कई राज्यों में बारिश
पालूराम
नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फबारी के कारण देश के मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। बर्फबारी के के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा दिल्ली समेत कई राज्यों में हो रही हल्की बारिश भी शुरू हो गई। आज 12 दिसंबर को दिल्ली समेत कई राज्यों में काफी बदलाव देखने को मिला। दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि 12 दिसंबर को दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका और IGI हवाईअड्डे पर हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
हिमालय क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा, हल्की बारिश और बादल छाए रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिल्ली की हवा बीते कई दिनों से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में हल्की बारिश से प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है।
बिहार को कोहरे से नहीं मिलेगी राहत
उत्तर भारत में बिहार सहित कई राज्यों में कोहरे की धुंध से विजिबिलिटी कम हुई है। कोहरे की घनी परत के कारण विजिबिलिटी जीरो होने से यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत नहीं मिलेगी। राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
उत्तराखंड में 3 बारिश की संभावना
उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली है। केदारनाथ गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में रात से ही बारिश जारी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।

डाक विभाग में 2582 पदों पर निकली भर्तियां

भारतीय डाक विभाग में 2582 पदों पर निकली भर्तियां, देखिए आवेदन की तिथि बढ़कर कितनी हुई

रांची/ चंडीगढ़। भारतीय डाक विभाग के तहत नॉर्थ ईस्ट, झारखंड पोस्टल सर्किल और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के 2582 पर भर्ती के लिए आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इंडिया पोस्ट नॉर्थ ईस्ट सर्किल में जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अब 14 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले झारखंड और पंजाब सर्किल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2020 थी। नॉर्थ ईस्ट, झारखंड और पंजाब सर्किल के लिए शुरू हुई ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर 2020 से शुरू हुई और आखिरी तिथि 11 दिसंबर 2020 थी। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे। ऑनलाइन आवेदन की बढ़ी हुई अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2020 है।
रिक्त पदों का विवरण: कुल पदों की संख्या 2582 है व अन्य पदों की संख्या झारखंड पोस्टल सर्किल- 1118 पद, नॉर्थ ईस्ट सर्किल – 948 पद, पंजाब पोस्टल सर्किल – 516 पद आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयुसीमा का निर्धारण 12 नवंबर 2020 के आधार पर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग को नियमानुसा छूट मिलेगी।

गोवा की 48 जिला परिषद सीटो पर मतदान

गोवा की जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली/पणजी। गोवा में जिला परिषद की 48 सीटों पर शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने के साथ ही समूचे राज्य के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” मतदाता सुबह बड़ी संख्या में घरों से निकले और सुबह आठ बजे से ही वे मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए।”
इन चुनावों में कुल 7,91,814 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह चुनाव राज्य की जिला परिषद की 50 में से 48 सीटों पर हो रहा है, जिनमें 200 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन होने की वजह से चुनाव टाल दिया गया है जबकि अन्य सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जिला परिषद चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ा जा रहा है।

किसानों को और कितनी आहुति देनी होगी: राहुल

कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी : राहुल गांधी 
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार भीषण ठंड के बावजूद आंदोलन करने को मजबूर किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है इसलिए उसे बताना चाहिए कि किसानों को अभी कितनी आहुति देनी होगी। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, “कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी।”
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाइयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा। वह अब भी अन्नदाताओं के साथ नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है। देश जानना चाहता है-‘राजधर्म’ बड़ा है या ‘राजहठ’ किसान आंदोलन।”उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में निरंकुशता का कोई स्थान नहीं। आप और आपके मंत्रियों की नीति हर विरोधी को माओवादी और देशद्रोही घोषित करने की है। भीषण ठंड और बरसात में जायज माँगों के लिए धरने पर बैठे अन्नदाताओं से माफी मांगिए और उनकी मांगें तत्काल पूरी करिए।”

सोने से पहले दूध पीने के फायदे

अगर आप दूध के सेहत से जुड़े सभी फायदों का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि दूध कब पीना, कैसे पीना है और कितना पीना चाहिए।आयुर्वेद में भी दूध का एक अहम स्थान - अपने पोषण से जुड़ी खूबियों और पाचन से जुड़े तत्वों की वजह से आयुर्वेद में भी दूध का एक अहम स्थान है। दूध और दुग्ध उत्पाद में ट्रिप्टोफैन - दूध और दुग्ध उत्पाद में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है। यह एक एमिनो एसिड है जिसकी मदद से आपको अच्छी नींद आने में मदद मिल सकती है।

उन्नाव: 2 कारों की टक्कर में 3 की मौत

उन्नाव। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के रग्घूखेड़ा गांव के पास हुआ।हादसे में दो कार आमने-सामने टकरा गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...