गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

तानाशाह की बहन ने मंत्री पर साधा निशाना

दक्षिण कोरियाई मंत्री पर भड़की किम जोंग की बहन

प्योंगयांग/ सियोल। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने अपने देश के कोरोना वायरस मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाने को लेकर दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर बुधवार को निशाना साधा। उन्होंने ऐसी टिप्पणियों पर दक्षिण कोरिया को नतीजे भुगतने की धमकी भी दे डाली कि पड़ोसी देश परिणामों की चिंता किए बिना लापहवाही भरे बयान दे रहा है। बता दें कि दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा ने हाल ही में कहा था। कि यह मानना मुश्किल है। कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है।...
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया इस महामारी से निपटने के साझा प्रयास संबंधी हमारे प्रस्ताव के प्रति भी उदासीन रहा है।
इस पर किम जोंग की बहन ने कहा, पड़ोसी देश को इन अनर्गल टिप्पणियों के नतीजे पता होने चाहिए। दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री दोनों देशों के खराब रिश्तों को और भी बदतर करना चाहती हैं।
किम यो-जोंग ने कहा कि हम उनके शब्द कभी नहीं भूलेंगे और उन्हें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि उत्तर कोरिया शुरू से दावा करता रहा है। कि उसने कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है। इसके तहत उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया है। और संदिग्ध लक्षण वालों को अलग-थलग कर दिया है।

महाराष्ट्र: दुष्कर्म के अपराध पर मिलेगी सजा-ए-मौत

महाराष्ट्रः रेप पर मिलेगीं सजा-ए-मौत
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। महाराष्ट्र में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी। जिसमें दोषियों के लिए मृत्युदंड, आजीवन कारावास और भारी जुर्माना सहित कड़ी सजा और मुकदमे की त्वरित सुनवाई के प्रावधान हैं।
प्रस्तावित कानून को राज्य में लागू करने के लिये विधेयक के मसौदे में भादंसं, सीआरपीसी और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में संशोधन करने का प्रस्ताव है।

रायपुरः किसान की मौत पर सीएम का बड़ा बयान

किसान की मौत के मामले में सीएम का बयान 

रायपुर। राजनांदगांव के घुमका धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत के मामले में सीएम बघेल ने राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। सीएम ने कहा है कि  स्वाभाविक मौत को रोकना किसी के वस में नहीं है। घटना दुः खद है, भाजपा इस पर राजनीति नहीं करे। सीएम ने आगे कहा है, कि किसान की तबीयत खराब होती तो धान लेकर आता नहीं। अगर कोई दोषी है, तो कार्रवाई जरुर होगी। वहीं ड्रग मामले में गिरफ्तारियों पर भी सीएम ने बयान दिया है।

युवक ने बिजली विभाग के कर्मचारी को पीटा

युवक ने बिजली विभाग के कर्मचारी को पीटा

बिलासपुर। 10 रुपए के नोट की चक्कर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की पिटाई हो गई। सारा विवाद तेरे-मेरे रुपए को लेकर हुआ। दुकान पर सामान लेने के दौरान कर्मचारी 10 रुपए के नोट को अपना बता रहा था और युवक अपना। इसको लेकर बात इतनी बढ़ी की मारपीट में बदल गई। फिलहाल बिजली कर्मचारी की ओर से बेलगहना चौकी में मामला दर्ज कराया गया है।जानकारी के मुताबिक, बेलगहना निवासी मनोज कुमार राजपूत बिजली कंपनी में परिचालक श्रेणी-3 है। बुधवार को फॉल्ट की शिकायत मिलने पर आमागोहन में गए थे। वहां पर गड़बड़ी सुधारने के बाद लौटने लगे तो इस दौरान रास्ते में ललित किराना दुकान में सामान लेने के लिए रुक गए। मनोज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 10 रुपए का सामान खरीदा और नोट काउंटर पर रख दिया।

माइक्रोमैक्स के धांसू स्मार्टफोन की कीमत

माइक्रोमैक्स के धांसू स्मार्टफोन की कीमत 

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स के आइएन सीरीज़ के बजट स्मार्टफोन्स 1B को पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल की शुरुआत फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वैसे को इस फोन की पहली सेल 26 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन किसी कारण इसे टाल दिया गया। कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है और इसमें 5000 मीटर Ah की बैटरी और डुअल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

माता-पिता को बाहर किया, संतानों की खैर नहीं

माता-पिता को बाहर निकालने वाली संतानों की खैर नहीं 

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में माता-पिता की संपत्ति हड़प कर उन्हें घर से बाहर निकालने वाली संतानों की अब खैर नहीं। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली 2014 में संशोधन किया जाएगा। इसमें बेदखली की प्रक्रिया जोड़ी जाएगी। राज्य विधि आयोग ने संबंधित प्रस्ताव का प्रारूप तैयार कर शासन को भेजा है। आयोग की सचिव सपना त्रिपाठी ने बताया कि प्रस्तावित संशोधन में बच्चों के साथ रिश्तेदारों को भी जोड़ा गया है। यह प्रक्रिया भी जोड़ी गई है, कि किस तरह पीड़ित पक्ष अपने मामले को पहले एसडीएम और फिर प्राधिकरण के समक्ष रख सकता है। गौरतलब है कि उतर प्रदेश में माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावाली वर्ष 2014 में प्रभाव में आई थी। परन्तु इस नियमावली में वृद्घ माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों की सम्पत्ति के संरक्षण हेतु विस्तृत कार्य योजना नहीं बन सकी थी।

पठान में जासूस का किरदार निभाएंगी डिंपल

पठान में जासूस का किरदार निभायेंगी डिंपल कपाड़िया
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया फिल्म पठान में जासूस का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है। यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। बताया जा रहा है। कि फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। चर्चा है। कि फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आने वाली है। बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में वह एक जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी जो कि उनकी ही टीम की एक सदस्य होने वाली हैं।
बताया जा रहा है, कि फिल्म में शाहरुख खान की एक टीम होगी जिसमें डिंपल कपाड़िया भी शामिल होंगी। फिल्म पठान में जहां शाहरुख खान एक्शन अवतार में दिखेंगे वहीं जॉन अब्राहम खलनायक का किरदार निभाएंगे। ऐसा माना जा रहा है। कि फिल्म पठान अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...