बुधवार, 9 दिसंबर 2020

हापुड़ः एसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


बाजारों में गश्त कर स्वयं सुरक्षाओं का जायजा ले रहे कप्तान


हापुुुड़। जनपद के नवनियुक्त एसपी नीरज कुमार जादौन लगातार सिटी के मैन बाजारों में भारी पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण कर जन सुरक्षाओं का जयजा ले रहे हैं। बुद्धवार को कप्तान ने अतरपुरा चौपला कोठी गेट गोल मार्केट आदि मैन बाजारों में पैदल गश्त की। दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यापारी सतर्कता बरतें सर्दियों में लूट चोरी इत्यादि की घटनाएं होने का खतरा बना रहता है और कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।                                       


हापुड़ः फार्म हाउस में फायरिंग और मारपीट

अतुल त्यागी 


हापुड के स्वर्ग आश्रम रोड पर फॉर्म हाउस में हुई फायरिंग और मारपीट


हापुड़। सगाई के प्रोग्राम के बाद रात में फार्म हाउस की पार्किंग में शराब पी रहा था दूल्हा और उसके साथी। फार्म हाउस संचालक ने वहा शराब पीने से मना किया तो की फायरिंग और पत्थरबाजी। फर्महाउस संचालक बुरी तरह घायल, दूल्हा और उसके साथी फरार। दूल्हे के पिता हैं दरोगा, तो पुलिस कार्रवाई में कर रही है आनाकानी।                                   


मिसालः 9 लाख में बेचा साधारण बल्ब, ठगी

ठगी की नई मिसाल, 9 लाख में बेचा साधारण बल्ब


नई दिल्ली। आपने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी’ जरूर देखी होगी। इस फिल्म में एक सीन है। जब अक्षय कुमार एक साधारण सी बकरी को भविष्य बांचने वाली बकरी बताकर 25 हजार रुपये में बेच देते हैं। ये महज एक फिल्म थी। लेकिन बरेली के कुछ ठगों द्वारा दिल्ली के एक व्यापारी को 9 लाख रुपये में जादुई बल्ब बेचने का मामला सामने आया है। ठगों ने व्यापारी को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि इस बल्ब से उसे सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं मिलेंगी और घर में समृद्धि आएगी। लेकिन वास्तव में वो एक साधारण बल्ब निकला।
ये शातिर ठग लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। आरोपी ने खास चुंबक के जरिए बल्ब को अलग- अलग तरह से जलाकर दिखाया और बिजनेसमैन का भरोसा जीत लिया। जब ठगों ने इस बात को भांप लिया कि व्यापारी उनकी बातों में आ गया है। तब ये ठग उस बल्ब को 9 लाख रुपये में बेचकर वहां से निकल लिए। व्यापारी कोरोना महामारी के कारण कारोबार में नुकसान झेल रहा था। ऐसे में आसानी से पैसा कमाने की चाहत में वो ठगों की बातों में आ गया।
इस अजीबो गरीब धोखाधड़ी का मामला तब सामने आया जब तीनों आरोपियों (छुटकन खान मासूम खान और इरफान खान) के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई। पीड़ित बिजनेसमैन और शिकायतकर्ता का नाम नितेश मल्होत्रा है। वहीं इस मामले को लेकर खीरी के एसएसपी विजय ढुल ने बताया कि इरफान पर पहले से हीं आधा दर्जन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।             


रिया का ड्रग सप्लायर आरोपी अरेस्ट किया

रिया चक्रवती को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में अब यह गिरफ्तार


मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( एनसीबी) ने बुधवार को एक पैडलर को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के मुताबिक पैडलर का नाम रिगल महाकाल है। दावा किया जा रहा है। कि ये सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रह चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवती और उनके भाई शोविक को डायरेक्ट ड्रग्स की सप्लाई किया करता था। आज एनसीबी महाकाल को कोर्ट में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने बड़ी मात्रा में हशीश और नगद बरामद किया है। खबर है, कि एनसीबी अधिकारी अंधेरी वेस्ट इलाके में छापेमारी कर रहे हैं।             


दिल्लीः लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी

14वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी


नई दिल्ली। दिल्ली व इसके आसपास के इलाकों में प्रदर्शन की वजह से कई रास्ते बंद हैं। कुछ जगहों पर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक आज सिंधु बार्डर, औचंदी बॉर्डर, पियाओ मनियारी बॉर्डर और मंगेश बॉर्डर यातायात के लिए पूरी तरह बंद है।
एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद रहेगा। जो लोग इन इलाकों से गुजरने वाले हैं। इन्हें वैकल्पिक रास्तों से आने जाने की सलाह दी गई है। दिल्ली के सिंध बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे किसान संगठनों की बैठक होगी। किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा है। कि सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त करना होगा और बीच का कोई रास्ता नहीं है। किसान आंदोलन को लेकर शरद पवार समेत पांच विपक्षी नेता आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले हैं। राष्ट्रपति से मिलने जाने वाले नेताओं में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा और डीएमके नेता टीआर बालू शामिल हैं। राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले पवार के घर सभी नेताओं की बैठक होगी उसके बाद राष्ट्रपति भवन रवाना होने का प्रोग्राम है।               


कानून में 3 बदलाव करने को तैयार सरकार

कृषि कानून में 3 बड़े बदलाव करने को तैयार सरकार


नई दिल्‍ली। किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है। किसान कृषि कानूनों का वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच मंगलवार की रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच बुधवार को प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक गई है। हालांकि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन को तैयार है। लेकिन किसान यह नहीं चाहते। उनका कहना है। कि सभी कानून वापस लिए जाएं।
सरकार की ओर से बुधवार की वार्ता के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इन नेताओं ने कहा कि सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद ही अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा। अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा ‘शाह जी ने कहा कि सरकार जिन संशोधनों के पक्ष में हैं। उन्हें बुधवार को लिखित में देगी। हम लिखित संशोधनों को लेकर सभी 40 किसान यूनियनों से चर्चा करने के बाद बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला लेंगे।वहीं किसानों ने मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था। इसमें किसानों ट्रेड यूनियनों अन्य संगठनों और कांग्रेस सहित 24 विपक्षी दलों का समर्थन मिला था। वहीं सरकार और किसानों के बीच हुई पांच दौर की वार्ता में कोई सफलता नहीं मिली थी। सरकार कानूनों में संशोधन की इच्छा जता चुकी है और कई तरह के आश्वासन भी दे चुकी है। लेकिन किसान संगठन नए कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं।                 


कानून की आड़ में तस्करी का मुद्दा गरमाया

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शराबबंदी कानून की आड़ में शराब तस्करी का मुद्दा काफी गरमाया था। इसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने सीधे सीएम नीतीश कुमार को ही दोषी ठहराया था। आरोप यह भी लगे थे, कि इसमें पुलिसकर्मियों की मिलीभगत रहती है। तभी यह अवैध कारोबार बदस्तूर जाकी है। अब जब नई सरकार बन गई है। तो इन शराब स्मगलरों और इनको सहयोग करने वालों पर कानून का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब अपराधियों के साथ सख्ती के साथ ही शराबबंदी कानून को लागू करने में लापरवाही थानेदारों पर भारी पड़ रही है। पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराबबंदी को लागू करने में लापरवाही बरतने और आसूचना संकलन नहीं कर पाने के आरोप में तीन थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सासाराम और मोहनियां के एसडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।             


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...