अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
बाजारों में गश्त कर स्वयं सुरक्षाओं का जायजा ले रहे कप्तान
हापुुुड़। जनपद के नवनियुक्त एसपी नीरज कुमार जादौन लगातार सिटी के मैन बाजारों में भारी पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण कर जन सुरक्षाओं का जयजा ले रहे हैं। बुद्धवार को कप्तान ने अतरपुरा चौपला कोठी गेट गोल मार्केट आदि मैन बाजारों में पैदल गश्त की। दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यापारी सतर्कता बरतें सर्दियों में लूट चोरी इत्यादि की घटनाएं होने का खतरा बना रहता है और कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जाने पर तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।