बुधवार, 9 दिसंबर 2020

विरोध में किसान संगठनों ने किया चक्का जाम

कृषि बिल के विरोध में किसान संगठनों ने किया चक्का जाम


आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। संसद के दोनों सदनों से पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों द्वारा किये गए भारत बंद के आवाह्न पर आज मंगलवार को भारतीय यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने देशभर में चक्का जाम कर किसान बिल को वापस लेने की मांग के साथ ही सरकार विरोधी नारे लगा कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। किसानों के विरोध प्रदर्शन में सहयोग करते हुए देश के अधिकांश लोगों ने अपने रोजगार भारत बन्द के अंतर्गत बन्द रखे। सरकार ने इन विधयकों को किसान हितैषी बताते हुए दावा किया है कि इनसे किसानों की आय बढ़ेगी और बाजार उनके उत्पादों के लिए खुलेगा। लेकिन किसान संगठनों का कहना है कि ये विधेयक कृषि क्षेत्र को कार्पोरेट के हांथो में सौंपने की कोशिशों के हिस्सा है।इसी के चलते कृषि बिल के विरोध में आठ दिसम्बर (मंगलवार) को किसानों ने एक दिन के भारत बन्द के ऐलान में जगह-जगह से खबर सुनने में आ रही हैं कि चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा। किसानों द्वारा देश में जगह-जगह पर किये जा रहे कृषि बिल विरोध प्रदर्शन में निघासन क्षेत्र का किसान भी रोड जाम कर सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी की।बता दें कि इससे पहले किसान के पक्ष में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, बीएसपी ने भी बिल का विरोध किया है।उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में किसान यूनियन के नेताओं ने कृषि बिल के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। सरकार किसानों के हित में कोई फैसला नही ले रही है। यूनियन नेताओं व किसान संगठनों का कहना है कि किसानों की आय दोगुना करने का वादा सरकार भूल गई है। सरकार ताना शाही तरीके से सभी कानून लागू कर रही है।जिसके खिलाफ किसान आज रोड पर आ गया है। किसानों द्वारा आज एक दिन के भारत बंद के आवाह्न पर निघासन क्षेत्र के प्रमुख चौराहों निघासन चौराहा व क्लेशहरण चौराहे पर किसानों ने चक्का जाम कर शान्ति ढंग से कृषि बिल का विरोध प्रदर्शन किया व सरकार के खिलाफ नारे बाजी की व बिल वा सम्बंधित अपनी मांगों को लेकर  उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन दिया। क्षेत्र के किसानों द्वारा किये जा रहे कृषि विरोधी आंदोलन में किसी प्रकार की कोई  अशांति न फैल पाए जिसके लिए क्षेत्र प्रशासन भी मुस्तैदी साथ खड़ा रहा। क्षेत्र के क्लेशहरण चौराहे पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को शान्ति ढंग से पूर्ण होने के लिए सिंगाही थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व तिकुनिया कोतवाली प्रभारी राम कुमार वर्मा मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे व निघासन चौराहे पर निघासन कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे। कृषि बिल के विरोध में किसान ओमकार सिंह, गुरदेव सिंह, भल्लू भाई, गुरनेवाज सिंह, सैनखेडा प्रधान अहमद खां, गुरमीत सिंह, वशीर खां, प्रीतम सिंह, रमनजीत सिंह सहित क्षेत्र के हजारों किसान संसद के दोनों सदनों में पारित कृषि बिल के विरोध में क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जाकर चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए बिल वापस करने की मांग रखी।                       


किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया, सौंपा ज्ञापन

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। किसान विरोधी कानून को वापस किये जाने के विरोध में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम धौरहरा को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। मंगलवार को तहसील धौरहरा क्षेत्र के टॉपर पुरवा में सिख समुदाय व अन्य किसानों ने किसान आंदोलन के समर्थन में शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया और भारत सरकार द्वारा बनाये गए किसान विरोधी बिल को वापस कराने को लेकर एसडीएम धौरहरा एस. सुधाकरन को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि कोरोना काल मे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है किसानों की आमदनी दोगुनी होने की बजाय किसान कर्ज में डूब गया है जो भारत सरकार ने किसान विरोधी काले कानून बनाये है जो किसानों के विरोध में है जिससे किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर है। किसानों ने मांग की किसान विरोध तीनो बिल वापस लिये जाए। गन्ने की पत्ती और पराली जलाने पर जो प्रतिबंध है उसे हटाया जाए और कोई दूसरा समाधान निकाला जाए। किसानों की सभी समस्याओं से निजात दिलाई जाए।               


दिल्ली-वाराणसी के बीच बुलेट की तैयारी

मुंबई। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट कॉरिडोर के बाद अब मोदी सरकार ने दिल्ली और वाराणसी के बीच बुलेट चलाने की तैयारी कर ली है। 13 दिसंबर से दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का सर्वे शुरू होगा। दिल्ली से वाराणसी के बीच 865 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए हेलिकॉप्टर से लिडार सर्वे किया जाएगा। इस तकनीक में लेज़र बीम वाले उपकरणों से लैस एक हेलिकॉप्टर का उपयोग लिडार यानी लाईट डिटेक्शन एंड रेंजिंग तकनीक के लिए होगा। परंपरागत तरीक़े से सर्वे करने पर करीब साल भार का वक्त लगता है लेकिन इस तकनीक से ये काम तीन महीने में पूरा हो सकता है। दिल्ली से वाराणसी के रास्ते में मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही और अयोध्या भी शामिल किए जा सकते हैं। वहीं देश के पहले बुलेट ट्रेन रूट मुंबई अहमदाबाद पर भी तेजी से काम चल रहा है।               


छत्तीसगढ़ः फलों और सब्जियों के दाम घटे




रोहित बर्मन

रायपुर। राजधानी रायपुर में सब्जियों और फलों के दामों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बड़े दिनों बाद सब्जियों ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। बढ़ती कीमतों के बीच आज सब्जियों और फलों के दाम घटे हैं। हालांकि कीमतों में इतनी कमी काफी नहीं है। बीते दिनों थोक मार्केट में सब्जियों के दाम लगभग दोगुने रेट में मिल रहे थे। जिसके चलते चल्हर मार्केट में भी सब्जियां आग उगल रही थी। थोक बाजार में 12 से 15 रूपए किलो में मिलने वाला टमाटर 30 रूपए किलो में बिक रहा था।आज कीमते कम होने से लोगों के रसोई में कुछ खास प्रभाव नहीं होगा। कीमते अभी भी काफी बढ़ी हुई हैं।             




लायंस क्लब की कैबिनेट बैठक आयोजित की

लायंस क्लब की कैबिनेट मीटिंग आयोजित


आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। लायंस क्लब 321बी1 की कैबिनेट मीटिंग डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कमल शेखर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। होटल दि इलीट इन, लखीमपुर में मंडल की द्वितीय केबिनेट मीटिंग में आये सदस्यों ने समाज सेवा के कार्यो को तेज गति से बढ़ाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर कमल शेखर गुप्ता ने कहा कि  लॉयन्स क्लब लखीमपुर उपकार के लायन्स साथियों का प्रयास अति सराहनीय है। 18वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद लखीमपुर में हुयी मण्डलीय बैठक के आयोजन हेतु उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से यह मीटिंग सफल रही। क्लब के अध्यक्ष लायन एच०एस०पाहवा , लायन लीडर लायन आर्येन्द्र पाल सिंह एवं उनकी टीम का सहयोग अति प्रशंसनीय रहा। डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन कुलदीप सिंह के नेतृत्व में संपन्न अत्यंत सफल मीटिंग में कैबिनेट के  साथी उप मंडलाधीश प्रथम लायन बी०एम० श्रीवास्तव, उप मंडलाधीश द्वितीय लायन बी०एन०चौधरी एवम मंडल कोर्डिनेटर लायन तेजेन्द्र पाल सिंह, विशाल सेठ आदि का विशेष सहयोग रहा। मीटिंग में लखनऊ, बहराइच, शाहजहांपुर, गोला, गोंडा, लखीमपुर आदि जनपदों के लायन सदस्य शामिल हुए।


सरकार का रोजगार देने के मामले में रिकॉर्ड

संदीप मिश्र


लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने नौकरी और रोजगार देने के मामले में एक और रिकॉर्ड बनाया है। यूपी सरकार ने चार साल में सबसे ज्यादा नौकरी और रोजगार दिया है। योगी सरकार ने चार साल में लगभग चार लाख लोगों को रोजगार दिया है। इस तरह से यूपी सबसे ज्यादा नौकरी और रोजगार देने वाला राज्य बन गया है। सरकार का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक 50 लाख प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।सीएम योगी ने खुद बुधवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। सीएम योगी ने इस दौरान नवनियुक्त नलकूप चालकों से संवाद भी किया। योगी ने कहा कि नलकूप चालक प्रदेश के किसानों की आय की वृद्धि में सहायता करेंगे। योगी ने आगे कहा कि 34 हजार के करीब सरकारी नलकूपों पर हमारे पास नलकूप चालक नहीं थे। वहां, पर एक नलकूप चालक को कई नलकूपों पर अपनी सेवा देनी होती थी। हमारी सरकार ने सबसे पहले ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की, 2022 तक हमें किसानों की आय को दोगुना करना है।              


बदमाशों ने बारातियों के साथ लूटपाट की

बदमाशों ने बारातियों को लूटा


जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सिंगरामऊ क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बारातियों के साथ जमकर लूटपाट की। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर जौनपुर-प्रतापगढ़ जिले की सीमा के निकट सदिका गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बोलेरो सवार बरातियों के मोबाइल, पर्स लूट लिए। पुलिस की महिलाकर्मी पहनेंगी खादी सिल्क साड़ी पुलिस के अनुसार बारात कटघरा से प्रतापगढ़ जा रही थी जिसमें शामिल होने सिकरारा के खानापट्टी निवासी सचिन सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जा रहे थे। वे सदिका गांव के पास पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पांच मोबाइल और सभी करीब दस हजार से अधिक रुपये लूट लिए कर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।             


डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया

डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया  मदन कुमार केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...