बुधवार, 9 दिसंबर 2020

सपा अधिवक्ता सभा ने विरोध मार्च किया

कृषि कानून वापिस लेने की मांग को समाजवादी अधिवक्ता सभा ने कचहरी मे निकाला विरोध मार्च


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आहृवान पर किसानो के हक़ और हुक़ूक़ की खातिर कचेहरी में सपाईयों ने जम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कृषि बिल सहित अनेक मांगों को लेकर समाजवादी अधिवक्ता सभा के बैनर तले महामहिम रष्ट्रपति को सम्बोधित ६ सूत्रिय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट सौंपा गया।समाजवादी पार्टी द्वारा किसानो के आन्दोलन मे सहभागिता और किसान यात्रा के तीसरे दिन लगातार सपा का विरोध जारी रहा।ज़िला कचेहरी मे समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा से जुड़े सपाईयों ने कचेहरी परिसर मे केन्द्र व प्रदेश.सरकार के खिलाफ हमला बोला।कृषि काला कानून वापिस लेने की मांग करते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाल कर सिटी मजिस्ट्रेट को महमहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ६ सूत्रि मांग पत्र भी सौंपा।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में अधिवक्ताओं ने किसानो को न्याय दो,किसानो के परिवार को दवाई पढ़ाई मुफ्त करो आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के निर्वतमान महासचिव राकेश यादव एडवोकेट ने ६ सूत्रिय मांग पत्र पढ़ कर ज़िआधिकारी की अनुपस्थिती में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई के किसान बिल जो किसानो के हित को नुकसान पहोँचा रहा हो उसे तत्काल रद किया जाए,किसानो के उतपादन का समर्थन मूल्य उनकी लागत से डेढ़ गुना दिया जाए,किसानो को उर्वरक,खाद्ध बीज मे सब्सिडी दी जाए,किसानों को किसानी यंत्र खरीदने में कम ब्याज पर ऋण दिया जाए,प्रयागराज जनपद मे किसानो की तय्यार फसल को बिना बिचौलियों के क्रय केन्द्रों पर खरीदारी सुनिश्चित कि जाए।किसानो के उत्पादन मूल्य के साथ पढ़ाई दवाई मुफ्त की जाए।अधिवक्ताओं ने इन ६ सूत्रिय मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित कर सूचित करने का आग्रह  किया।प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपते वक्त उपस्थित बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाज़ी की।अधिवक्ताओ को काला कोट मे कचेहरी परिसर मे घूम घूम कर विरोध करने के दौरान पुलिस मूक दर्षक बन कर देखती रही।इस मौके पर अधिवक्ता गण सर्व श्री सै०इफ्तेखार हुसैन,राकेश यादव,किताब अली,फरीद उद्दीन,मोहम्मद सैफ,फहीम अहमद सिद्दीकी,राजमणि यादव,मो०ज़फर,भोला एडो०,सुनील यादव,दिनेश यादव,विजय कुमार बिन्द,नीरज पाल,जय भारत यादव,मो०हसीब,मशहद अली खाँ,सुरेन्द्र यादव,अनुज यादव,मुकेश यादव,छोटे लाल पाल,वीरेन्द्र पटेल,संजय पटेल,मोहम्मद अहमद,सै०मो०अस्करी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।                      


गाजियाबादः पुलिस लाइन का निरीक्षण किया

एसएसपी द्वारा किया गया पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन, सीसीटीएनएस, कंट्रोल रूम का विस्तृत निरीक्षण कर जायजा लिया गया।


जिसमें पुलिस लाइन में स्टोर,क्वार्टर गार्ड, परेड ग्राउंड,भोजनालय ,शौचालय स्नान घर, पुलिस कर्मियों के बैरक आदि में साफ सफाई, आवासीय परिसर का रखरखाव, पुलिस कर्मियों के लिए वेलफेयर के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर क्यूआरटी का व्यवस्थापन, ड्यूटी के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में किए जा रहे उपायों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
इस दौरान एएसपी/ क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व संबंधित शाखा प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।                                    


पंचायत चुनाव में शिवसेना की अहम भूमिका

पंचायती चुनावों में शिवसेना निभाऐगी निर्णायक भूमिका:शिवदत्त वशिष्ठ
हिमाचल में शिवसेना पार्टी उच्च स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार, पार्टी हाई कमान ने दिए निर्देश
सत्यदेव शर्मा सहोड़
मैहतपुर (ऊना)। हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनावों की आहट के चलते शिवसेना पार्टी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाने के लिए जुट गई है। शिवसेना पार्टी के राष्ट्रीय हाई कमान के दिशा निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय संगठक गुलाब चंद दुबे के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शिवसेना की प्रदेश कार्यकारिणी का विशेष स्तर पर उच्च स्तरीय विस्तार किया जाएगा। शिवसेना पार्टी हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से कार्य कर रही है। इस बार पंचायती चुनावों में अपनी ठोस उपस्थिति दर्ज करा सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने बताया कि पार्टी हाई कमान व राष्ट्रीय संगठक गुलाब चंद दूबे के दिशा-निर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शिवसेना पार्टी उच्च स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करेगी। शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि शिवसेना पार्टी हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। पंचायती चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।                           


शादी के अवसर पर माता का जागरण किया

वार्ड नम्बर 21 में किया गया महामाई का जागरण।
अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद। लोनी स्थित राहुल गार्डन वार्ड नंबर 21 के निवासी रॉकी राज यूट्यूवर ने शादी के उपलक्ष्य में मातारानी का जागरण करा कर हिन्दुत्व की मिसाल कायम की। हिंदू परिवार में जहां शुभ काम होता है वहीं पर देवी देवताओं का नाम लेना जरूरी माना गया है। हिंदू संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह कीर्तन जागरण भंडारे इत्यादि का कार्यक्रम किए जाने चाहिए।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने हिंदू संस्कृति को बचाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका बताया और कहा कि लोनी की पावन भूमि पर माता रानी की परम कृपा बनी हुई है जिससे कोरोना जैसे राक्षस की भी हिम्मत लोनी की भूमि पर आने की नहीं हुई, लोनी के पूर्व से ही राक्षसों से युद्ध जीत के आए हैं और आगे भी इसी तरह विजय पाएंगे। विधायक जी ने रॉकी राज यूट्यूवर व उनके परिवार को धन्यवाद कहा कि उन्होंने सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइज के द्वारा इस तरह के सांस्कृतिक प्रोग्रामों को बढ़ावा दिया।
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया जी ने कहा कि हिंदू धर्म की संस्कृति को जीवित रखने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जरूरी है जिससे हमारे बच्चे व युवाओं को अपने धर्म के प्रति ज्ञान प्राप्त हो, भारतवर्ष विश्व गुरु रहा है, आज के युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिसके लिए हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है, चौधरी जी ने रॉकी राज की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर युवा रॉकी राज की तरह अपने धर्म के प्रति जागरूक हो जाए तो जल्द ही भारत विश्व गुरु बन जाएगा। चौधरी साहब के साथ पूर्व विधायक प्रत्याशी अमित प्रजापति जी, सोनू प्रजापति जी व वार्ड नंबर 5 सभासद श्रवन चंदेल जी उपस्थित रहे
जागरण के समय रॉकी राज यूट्यूवर, कमल समस्त रिश्तेदार, परिवार सदस्य, हिंदू रक्षा दल वार्ड अध्यक्ष बृजेश चौधरी, अरुण भीम, अंकुर प्रजापति (बजरंग दल हिंदुस्तान प्रदेश मंत्री), केशव पंडित (विहिप), छोटेलाल, बाबा ठाकुर, छोटा हिन्दू, रोहित पांचाल, सागर हि्दू, अनिल हिन्दू,अर्जुन पंडित, बॉर्बी हिन्दू, कपिल हिन्दू,दीपक हिन्दू, आशीष हिन्दू, गोपाल हिन्दू,बबलू प्रजापति,मुकेश भैया , जीतू पाल,सूरज ठाकुर, यादव, मोतीलाल चौरसिया (पूर्व सभासद प्रत्याशी) यादव , बजरंग दल हिंदुस्तान से नगर मंत्री अनुपम ठाकुर, राकेश प्रजापति, पूर्व जिला अध्यक्ष पवनेश ठाकुर वार्ड संयोजक राहुल व समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।                            


राज्य कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए

राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में हुए यह फैसले


पंकज कपूर


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कई निर्णय लिए गए इनमें सबसे अहम निर्णय लंबे समय से राज्य के डिग्री कॉलेजों को खोले जाने को लेकर लिया गया राज्य के भीतर सभी उच्च शिक्षण संस्थान अब 15 दिसंबर से खोले जा सकेंगे कैबिनेट द्वारा इस को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों में भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई।
कैबिनेट में पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मेख़ुरी को दी गई श्रधांजलि
कोविड दवा को लेकर चर्चा, फ़्रंट लाइन वाले 20 प्रतिशत लोगों को दवा लगाने का फ़ैसला
29 प्रस्तावों पर चर्चा, 27 प्रस्तावों को मंज़ूरी
पेयजल निगम के कर्मिको की सेवा नियमावली को राज्य सरकार की नियमावली से जोड़ा गया
रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 100 एम बी बी एस सीट पर 927 पदों के सृजन को मंज़ूर
दून मेडिकल कॉलेज में 44 सुपर स्पेशलिटी पदों को मंज़ूरी
लालकुआं स्थित कंट्री पेपर मेल की लैस का प्रीमियम तय समय पर देने का भेजा गया नोटिस
निजी सुरक्षा एजेन्सी के लिए रजिस्टर वाले जनपद को मंज़ूरी
अमृत कौर रोड पर खुलने वाले नर्सिंग होम में सड़क निर्माण को दी गई सिथिलता
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नियमावली में आंशिक संशोधन को मंज़ूरी
विधानसभा सत्र आहूत करने को कैबिनेट की मंज़ूरी
उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में पूर्व पदों को किया गया सरेंडर केवल बोर्ड में चार पदों की रखी गई माँग, कैबिनेट की मंज़ूरी                                   


कोहरे के चलते आमने-सामने ट्रक भिड़े

 कोहरे के चलते आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, तीन घायल


सीतापुर। महोली कोतवाली इलाके में कोहरा के कारण दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और एक खलासी घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल एक चालक और खलासी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बुधवार को शाहजहांपुर की ओर से अमरोहा से गुड़ लादकर एक ट्रक असम जा रहा था। जिसमें चालक आजम अब्बास निवासी नवाबगंज जनपद बरेली और खलासी वसीम निवासी मोहम्मदी जनपद खीरी सवार था। वहीं लखनऊ की ओर से धान लदा ट्रक बाराबंकी से करनाल हरियाणा जा रहा था। जिसे सचिन पुत्र इकबाल सिंह निवासी बड़ौत जिला बागपत चला रहा था।
महोली कोतवाली इलाके में बाईपास पर हरगांव ओवरब्रिज के करीब दोनों ट्रकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में शाहजहांपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक आजम अब्बास और खलासी वसीम तथा सीतापुर की ओर से आ रहे ट्रक का चालक सचिन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से आजम और वसीम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।                               


दुर्दांतः नवजात का गला कटा शव मिला

 दुधमुंहे बच्चे का गला कटा हुआ शव मिला


गोंडा। मनकापुर थाना क्षेत्र के बटोही पुरवा में मंगलवार रात चार महीने के बच्चे का गला कटा हुआ शव मिला है। बच्चे का शव घर से कुछ दूर खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हरना टायर के बटोही पुरवा में मंगलवार को राम बाबू वर्मा का चार माह का बेटा घर से अचानक गायब हो गया था। जिसका शव रात 9 बजे घर से 50 मीटर दूर एक खेत की मेड़ पर मिला। बच्चे का गला कटा हुआ था। और गले का मांस भी गायब था। बच्चे के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव ने बताया कि बच्चे का शव देखकर लगता है। कि किसी जानवर ने हमला किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।                               


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...