एलबी कुर्मी
बरेली। यूपी के जनपद बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली और पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व क्षेत्राधिकारी तहसील बहेड़ी में अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना शेरगड़ की पुलिस ने बैरमनगर गौटिया के पास बंद सुदा मुर्गीफार्म के पास मुठभेड़ के दौरान तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।
तीनों ने एक सुर में अपनी चोरी को कबूल किया है और चोरी द्वारा लूट में पास के गाँव रमपुरा के कोल्हू पर रात में दो लोगों की कनपटी पर तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन छीने और इस वारदात को अंजाम देने के बाद पास के गाँव सलपुरा में एक खेत में मधुमक्खी पालन पर दो लोगों के मोबाइल फोन और छीने । इनके पास असलहा नाजायज और चोरी किये गये चार मोबाइल फोन पाये गये।
जो कि धर्मपुरा गाँव थाना-शीशगड़ के निवासी हैं, इनके पास असलहा में एक नाल की 12 बोर की बंदूक नाजायज अथवा दो 12 बोर के तमंचा नाजायज तथा एक 315 बोर का नाजायज तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर और एक जिन्दा कारतूस 15 बोर बरामद किये गये हैं ।
जिसमें एक अपराधी कामिल पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं ।जो कि थाना शीशगड़ में दर्ज हैं ।अप० जनपद बरेली का हिस्ट्रीशीटर है । थाना शेरगड़ की पुलिस ने थानाध्यक्ष श्री अशवनी कुमार के कुशल नेतृत्व में कानून-व्यवस्था के अन्तर्गतअपराधी (1).कामिल शेख पुत्र भूरा शेख निवासी धर्मपुरा
(2).अली रजा खाँ पुत्र नबी रजा खाँ निवासी धर्मपुरा
(3).बाबू खाँ पुत्र युसूफ़ खाँ निवासी धर्मपुरा
तीनों अपराधी शातिर किस्म के हैं ।जिनमें अपराधी कामिल पर थाना शीशगड़ में आई०पी०सी० की तमाम धारायें (धारा 363 , 366 , 376 , 380 , 307 ,, 457 ,, 480) दर्ज हैं ।
थाना शेरगड़ की पुलिस ने तीनों अपराधियों पर आपराधिक घटनाओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।