मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

दिल्ली सीएम को पुलिस ने नजरबंद किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सिंघू बॉर्डर पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। हालांकि पुलिस ने पार्टी के दावों को खारिज किया है। केजरीवाल ने सिंघू बॉडर्र पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से सोमवार को मुलाकात की थी। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है।                         


मुठभेड़ के बाद 3 कुख्यात गिरफ्तार किए

एलबी कुर्मी


बरेली। यूपी के जनपद बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली और पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व क्षेत्राधिकारी तहसील बहेड़ी में अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना शेरगड़ की पुलिस ने बैरमनगर गौटिया के पास बंद सुदा मुर्गीफार्म के पास मुठभेड़ के दौरान तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।


तीनों ने एक सुर में अपनी चोरी को कबूल किया है और चोरी द्वारा लूट में पास के गाँव रमपुरा के कोल्हू पर रात में दो लोगों की कनपटी पर तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन छीने और इस वारदात को अंजाम देने के बाद पास के गाँव सलपुरा में एक खेत में मधुमक्खी पालन पर दो लोगों के मोबाइल फोन और छीने । इनके पास असलहा नाजायज और चोरी किये गये चार मोबाइल फोन पाये गये।


जो कि धर्मपुरा गाँव थाना-शीशगड़ के निवासी हैं, इनके पास असलहा में एक नाल की 12 बोर की बंदूक नाजायज अथवा दो 12 बोर के तमंचा नाजायज तथा एक 315 बोर का नाजायज तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर और एक जिन्दा कारतूस 15 बोर बरामद किये गये हैं ।


जिसमें एक अपराधी कामिल पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं ।जो कि थाना शीशगड़ में दर्ज हैं ।अप० जनपद बरेली का हिस्ट्रीशीटर है । थाना शेरगड़ की पुलिस ने थानाध्यक्ष श्री अशवनी कुमार के कुशल नेतृत्व में कानून-व्यवस्था के अन्तर्गतअपराधी (1).कामिल शेख पुत्र भूरा शेख निवासी धर्मपुरा
(2).अली रजा खाँ पुत्र नबी रजा खाँ निवासी धर्मपुरा
(3).बाबू खाँ पुत्र युसूफ़ खाँ निवासी धर्मपुरा


तीनों अपराधी शातिर किस्म के हैं ।जिनमें अपराधी कामिल पर थाना शीशगड़ में आई०पी०सी० की तमाम धारायें (धारा 363 , 366 , 376 , 380 , 307 ,, 457 ,, 480) दर्ज हैं ।
थाना शेरगड़ की पुलिस ने तीनों अपराधियों पर आपराधिक घटनाओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।                                      


कानून हाथ में लेने पर होगी कार्रवाईः योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चेतावनी दी कि बंद के दौरान अगर कोई कानून व्यवस्था हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। किसानों के भारत बंद को देखते हुए योगी फील्ड में तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दे रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए लेकिन फिर भी कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बंद के दौरान आम जन को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जायें। सड़क मार्ग, रेल मार्ग व अन्य यातायात पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।                 


आधे रेट पर आ गई मुर्गियां, अंडे भी सस्ते

नई दिल्ली। “पोल्ट्री फार्म मालिक भी किसान हैं। हम अंडा उत्पादन करते हैं। लेकिन हमे कोई सुविधा नहीं दी जाती है। हमारे अंडे का तो एमएसपी (MSP) भी निर्धारित नहीं है। हमारे पोल्ट्री के लिए बिजली भी कॉमर्शियल रेट पर मिलती है। फिर भी हम इस किसान आंदोलन  में किसानों के साथ हैं। तो क्या हुआ जो हम कुछ दिन तक बाज़ार में अंडा नहीं बेचेंगे। साथ ही एक आम आदमी की हैसियत से भी हम इस बिल के खिलाफ हैं।” यह कहना है पोल्ट्री फार्म हाउस के मालिक और यूपी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली का, आधे रेट पर बिक रही हैं मुर्गियां-अध्यक्ष नवाब अली ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते पोल्ट्री फार्म वाले भी थोड़ा संभलकर माल यहां-वहां भेज रहे हैं। ग्राहक भी कम ही आ रहा है। ग्राहक को भी पता है कि पोल्ट्री वाले खुद भी किसान हैं और आंदोलन में किसानों का समर्थन कर रहे हैं। इसलिए माल की उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है जितनी पहले जा रही थी।यही वजह है कि जो मुर्गी आंदोलन से पहले तक 80 रुपये किलो जा रही थी, वही अब 40 रुपये किलो पर आ गई है।


लेकिन हमे इसकी परवाह नहीं है। हम अपनी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी को देख रहे हैं। किसानों के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। सस्ती तो छोड़िए, अगर हमें मुर्गियां और अंडे घर में भी रखने पड़े तो भी हम आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
आंदोलन के चलते लगातार कम हो रहे हैं अंडों के दाम-किसान आंदोलन के चलते अंडों के दाम भी कम होना शुरु हो गए हैं। मान्या ट्रेडर्स के राजेश राजपूत बताते हैं कि आंदोलन के 6-7 दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला।  2 दिसम्बर को थोक में 100 अंडों के दाम 463 रुपये थे। यह वो वक्त था जब हर रोज़ अंडे पर 5 से 8 रुपये तक कम-ज़्यादा हो रहे थे।लेकिन 2 तारीख के बाद से तो अंडे के दाम जो गिरना शुरु हुए तो अभी तक गिर ही रहे हैं। 7 दिसम्बर को बाज़ार में अंडा 420 रुपये प्रति सैकड़ा तक बिका। जबकि 6 दिसम्बर को यह रेट 423 रुपये थे।              


प्रभावः भारत बंद से यूपी-बिहार में सख्ती

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर के किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों ने सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक यानी चार घंटे का सांकेतिक बंद बुलाया था लेकिन इसका असर सुबह आठ बजे से ही दिखने लगा। तमाम राजनीतिक दलों ने सुबह आठ बजे से ही बंद के तहत विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बंद को देश के सभी विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा किसान यूनियनें भी किसानों के साथ हैं। किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले। वहीं बंद के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा में ट्रेनों को रोका गया। इसके कारण कई जगहों पर आवाजाही प्रभावित है।                 


संगठनों ने 'भारत बंद' रखने की अपील की

पुणे। केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे मंगलवार को एक दिन के अनशन पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने मंगलवार को ‘भारत बंद’ रखने की अपील भी की है। हजारे ने कहा कि देश में आंदोलन होना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और वह किसानों के हित में कदम उठाए।             


देश में मामलों की संख्या-97 लाख पार हुई

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में 24 घंटे में करीब पांच महीने बाद मंगलवार को कोविड-19 के 27 हजार से कम नए मामले सामने आए। इसके साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97 लाख के पार चले गए, जिनमें से 91.78 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 26,567 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97,03,770 हो गए। वहीं 385 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,40,958 हो गई।             


'एफएम' चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया

'एफएम' चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्क...