संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी धनघटाअंबरीश भदौरिया निकट पर्यवेक्षण जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को समय 03.40 बजे थानाध्यक्ष महुली प्रदीप सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर छितही गांव के निकट कठिनईया नदी के पास से 06 नफर अभियुक्त 1 – मोहम्मद आमिर 2 – अनिल 3 – रोशन अली 4 – छोटू अली 5 – सोनू 6 – रामलाल को 03 राशि गोवंशीय पशु 1 अदद विना नम्बर पिकप वाहन, 96 अदद अवैध नशीली गोली, 03 अदद अवैध चाकू, कै साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 386/2020 धारा 3/5 A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0 387/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम ( बनाम उपरोक्त रोशन अली), मु0अ0सं0 388/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम (बनाम मो0आमिर उपरोक्त ), मु0अ0सं0 389/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम (बनाम सोनू अली उपरोक्त ), मु0अ0सं0 390/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम ( बनाम छोटू अली उपरोक्त) पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
रविवार, 6 दिसंबर 2020
खतरे में है लोकतंत्र, मूलनिवासी संकल्प लें
लोकतंत्र खतरे में है समस्त मूल निवासी संकल्प ले कि हम भारतीय लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हर कोशिश संभव प्रयासरत रहेंगे
मेरठ। लोकतंत्र भारतीय संविधान खतरे में है हम सब भारतीय मूल निवासियों को आज बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर संकल्प लें कि हम तन मन धन से अपने भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयासरत रहेंगे।
बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल प्रदेश महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने जानकारी दी की बहुजन मुक्ति पार्टी के 403 विधानसभाओं में उत्तर प्रदेश के गांव गांव में बाबा भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया और भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए आज ही के दिन 6 दिसंबर 2012 को बहुजन मुक्ति पार्टी का स्थापना दिवस भी बड़ी जोरों शोरों से मनाया गया और समस्त मूल निवासी साथियों से आह्वान किया गया कि भारतीय लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिए।
आर डी गादरे ने अपने बयानों में कहां की आज भारतीय किसान को सड़कों पर इस सरकार ने लाने का काम किया जो अध्यादेश किसानों के विरुद्ध यह सरकारी लाई है इसको बहुत महंगा पड़ेगा और आए दिन नए-नए फार्मूले अपना कर जनता को गुमराह कर रही है जनता को भारत समाज को भारतीय जीडीपी को गिराने पर लगी हुई है कुछ पूंजीपतियों को पूरा देश बेचा जा रहा है और यह बहुजन मुक्ति पार्टी सहन नहीं करेगी जन-जन में क्रांति लाएगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम होगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा अनेक विधानसभाओं में आज संकल्प दिवस के रूप में और बहुजन मुक्ति पार्टी के स्थापना दिवस के रुप में मनाया गया मनाया गया और लोकतंत्र की हत्या मनुवादियो इस मनु वादियों की सरकार ने भारत की धरोहर बाबरी मस्जिद को आज के दिन शहीद किया था इससे मालूम होता है किन का षड्यंत्र बहुत घातक सिद्ध हो रहा है और चारों स्तंभों पर ब्राह्मणी व्यवस्था ने कब्जा पा लिया है लेकिन बहुजन मुक्ति पार्टी मनुवादी नीतियों को कामयाब नहीं होने देगी और ना ही मनुवादी संविधान लागू होने देगी क्योंकि यह लोकतंत्र गणतंत्र देश है इसमें सभी समाज के सभी धर्मों का लोगों का योगदान शामिल है और जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी पर बहुजन मुक्ति पार्टी काम कर रही है आने वाले समय में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार 1 दिन कायम होगी और सभी भारतवासियों को उनका बराबर का अधिकार मिलेगा यह ब्राह्मण वैश्य और छत्रिय तीनों विदेशी हैं और बहुजन मुक्ति पार्टी इन तीनों को कभी सदस्यता या पदाधिकारी नहीं बनाती है बीएमपी बामसेफ की विचारधारा पर कड़ा रुख अपनाकर चल रही है माननीय वामन मेश्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा संयोजक के जो बताए हुए रास्ते और बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के रास्तों पर कायम है और हमेशा आने वाले वक्त में भी कामयाब कायम रहेगी।
बहुजन क्रांति मोर्चा का आज बहुत सहयोग रहा बहुजन क्रांति मोर्चा के मेरठ मंडल अध्यक्ष माननीय डॉक्टर एसपी सिंह दिनेश कुमार प्रोफेसर हितेश कुमार, कुमारी गरिमा, महेंद्र प्रकाश एडवोकेट बृजेश कुमार एडवोकेट राहुल एडवोकेट संजय अध्यापक मनोज कुमार राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश उत्तर प्रदेश महासचिव ज्ञानेंद्र पटेल मेरठ जिला अध्यक्ष चौधरी इश्तियाक भगत सिंह राहुल देव बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह महिला विंग के जिला अध्यक्ष फरजाना प्रवीण सैफी हितेंद्र पाल सूफी जमशेद अली मेरठ दक्षिण विधानसभा सचिव दीन मोहम्मद सलमानी मेरठ जिला उपाध्यक्ष डॉ खुर्शीद महासचिव प्रवेंद्र कुमार जयप्रकाश सैनी सोहन वीर जाटव रघुवीर चमार नहीं पाल सरदार सरदार गुरमीत सिंह आदि ने अपने-अपने अनेक गांवों में अपने विचार रखे और संकल्प दिवस को बहुजन मुक्ति पार्टी का स्थापना दिवस मनाया बी एम पी की जड़े मजबूत करने के लिए योगदान देने का वादा किया।
हमारा देश बहुत धनवान हैः गड़करी
नई दिल्ली। एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हमारा देश बहुत धनवान है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं। इसका कारण हमारी आर्थिक नीतियां हैं। लेकिन अगर हम आर्थिक नीतियों को ठीक से लागू करें तो देश का विकास हो सकता है। राज्यों का विकास कर सकते हैं।
दो पुलिसकर्मियों संग मारपीट, राइफल छीनी
मोगा। जिले के गांव जलालाबाद के पास देर रात कुछ युवक एक पुलिसकर्मी से एके.47 राइफल छीन कर भाग गए। घटना मोगा, जालंधर हाईवे पर धर्मकोट क्षेत्र के गांव जलालाबाद के निकट हुई। देर रात करीब 2ः30 बजे नाके पर दो पुलिसकर्मियों के साथ कुछ युवकों का झगड़ा हो गया। युवकों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ काफी मारपीट की और उनसे एक एके.47 राइफल छीनकर फरार हो गए। पुलिस राइफल बरामद करने और युवकों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि ये युवक देर रात शराब पी रहे थे और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उनको टोका तो पत्थर बरसाने लगे।युवकों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए, एएसआई व हैड कांस्टेबल को लहूलुहान कर डाला
जानकारी के अनुसार, मोगा जिले में देर रात माेगा.जालंधर हाईवे पर धर्मकोट क्षेत्र में गांव जलालाबाद के पास एक पुलिसकर्मी नाके पर था। इस दौरान कुछ युवकों को शराब पीते देखकर गयपुलिसकर्मी ने उनसे पूछताछ की। इसी दौरान युवकों और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया और उनमें कहासुनी हो गई। इसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान वे एक पुलिसकर्मी की एके.47 राइफल लेकर फरार हो गए।
दिल्ली सहारा सुब्रत की वीडियो कांफ्रेंसिंग
बेचन प्रसाद यादव
वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के निर्देश दिए
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिए सभी जिलों में कोल्ड चेन स्थापित की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव गृह को टीम बनाकर वैक्सीन स्टोरेज की सुरक्षा के प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।
सरकार ने बेईमानी पर उतर कर जीतीं सीटें
कानपुर। समाजवादी पार्टी के शिक्षक नेता एवं पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी कुलदीप यादव के नेतृत्व में झांसी प्रयागराज स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजई घोषित समाजवादी पार्टी के जुझारू प्रत्याशी डॉक्टर मान सिंह का स्वागत सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भौती बाईपास बाईपास पर किए यादव ने बताया कि जहां एक ओर सरकार बेईमानी पर उतर कर सीटें जीतने का काम कर रही थी। वहीं पर झांसी प्रयागराज समेत दस जिलो की पढ़े-लिखे नौजवानों ने भाजपा के मुंह पर करारा जवाब देते हुए 30 साल से भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाई और नौजवान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपना आशीर्वाद देते हुए विजई बनाया यादव ने कहा यह लोकतंत्र की जीत है। उनसे फिरका परस्त ताकतों जो केवल और केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए नौजवनो किसानो महिलाओं पर अत्याचार और उनके शोषण करते हैं कार्यक्रम।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...