ब्यूनस आर्यस। लातिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगया जाएगा। सरकार का कहना है कि इससे इकट्ठा किए धन का इस्तेमाल दवा और ज़रूरी चीज़ों को ख़रीदने में और राहत कार्य में किया जाएगा। शुक्रवार को सीनेटरों ने 'लखपतियों पर टैक्स' कहे जा रहे इस विशेष संपत्ति कर के प्रस्ताव को 42 मतों से पारित कर दिया। इसके विरोध में 26 मत पड़े। इस नए क़ानून के अनुसार ये टैक्स एक बार ही लगाया जाएगा। ये उन लोगों पर लागू होगा जिनके पास 20 करोड़ पेसो यानी 25 लाख डॉलर से अधिक की संपत्ति है. देश में क़रीब 12,000 ऐसे लखपति हैं जिन्हें इस टैक्स के तहत सरकार को कर देना होगा।
रविवार, 6 दिसंबर 2020
महाप्रबंधक में जंक्शन का निरीक्षण किया
मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के महाप्रंबधक आशुतोष गंगल ने रविवार को मुरादाबाद जंक्शन का निरीक्षण किया। हालांकि उनका निरीक्षण प्रस्तावित नहीं था। लेकिन ट्रेन का स्टॉपेज होने के कारण वह प्लेटफार्म एक पर उतरे। यहां से मुख्य द्वार से बाहर आकर डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की। पांच से सात मिनट निरीक्षण करने के बाद वह शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक का कार्यभार संभालने के बाद आशुतोष गंगल पहली बार अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान डीआरएम तरुण प्रकाश, एडीआरएम मान सिंह मीणा सहित मंडल के तमाम अधिकारियों ने स्वागत किया।
ट्रेन का 10 मिनट स्टॉपेज होने के कारण जीएम रेलवे कुछ देर बाद ही स्पेशल बोगी से बाहर निकले। उन्होंने प्लेटफार्म एक से होते हुए मुख्य द्वार तक आकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम के निरीक्षण के चलते स्टेशन पर साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। मुख्य द्वार से बाहर आकर उन्होंने डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डीआरम को रेलवे स्टेशन के बेहतर रखरखाव ओर सफाई व्यवस्था पर बधाई देते हुए इसको बरकरार रखने को कहा।
रीक्षण के बाद जीएम मुरादाबाद से शाहजहांपुर तक विडों ट्रेलिंग से निरीक्षण करने के लिये रवाना हुए। इस दौरान डीआरएम तरुण प्रकाश, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, सीनियर डीओएम नवीन कुमार, डीएसई (सी) नीरज कुमार शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए।
दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन
कविता गर्ग
मुंबई। दिग्गज अभिनेता रवि पटवर्धन का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। वह 84 साल के थे। उनके बड़े बेटे निरंजन पटवर्धन ने यह जानकारी दी। मराठी शो ‘आगाबाई सासुबाई’ से लोकप्रिय हुए पटवर्धन ने 80 के दशक की ‘तेजाब’ और ‘अंकुश’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। मनोरंजन की दुनिया में उनका चार दशक का लंबा करियर है। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में ले जाया गया था।
निरंजन पटवर्धन ने रविवार को कहा, ‘‘ कल रात करीब नौ-साढ़े नौ बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और जकड़न आ गई जिसके बाद हम उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए। इलाज पर उन्होंने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी और आधे घंटे के भीतर उनका निधन हो गया।’’उन्होंने बताया कि ठाणे में दोपहर के समय उनका अंतिम संस्कार किया गया। अभिनेता ने करीब 200 फिल्मों में काम किया था।
लड़ाई जारी रखने की जरूरतः सीएम राव
हैदराबाद। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। किसान संगठन और ट्रेड यूनियनों के साथ ही कई राजनीतिक दलों ने भी इस बंद का समर्थन किया है। अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी इस बंद को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि टीआरएस के कार्यकर्ता इस बंद में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
3 दिन बाद फिर सोने-चांदी का भाव गिरा
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। सोने के भाव में शुक्रवार को अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य 136 रुपये टूटकर 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र यानी गुरुवार को दिल्ली में सोने का बंद भाव 48,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपये की कीमतों में मजबूती और वैश्विक स्तर पर सोने एवं चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में भी इन धातुओं की कीमतों में कमी देखने को मिली। .
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 346 रुपये घटकर 63,343 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 63,689 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मुद्रा बाजार में शुक्रवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 73.77 के स्तर पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मामूली बढ़त के साथ 1,842 डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं, चांदी की कीमत 24.20 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी के संदर्भ में कहा, ''डॉलर में गिरावट से मूल्यवान धातुओं की डिमांड बढ़ी और इस वजह से सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला। प्रोत्साहन पैकेज को लेकर नई उम्मीदों से डॉलर के भाव कमजोर पड़े हैं और इससे सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली है।''
सोने का वायदा भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 18 रुपये या 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,108 लॉट के लिए बिजनेस हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि प्रतिभागियों के नए सौदे बनाने से सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
बाबरी विध्वंस की बरसी पर बोलें औवेसी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआइएमआइएम के अध्यक्ष असादुद्दीन औवेसी ने 6 दिसंबर को विध्वंस की बरसी पर बाबरी मज्जिद को याद किया है। उन्होंने कहा कि 400 सालों तक बाबरी अयोध्या में खड़ी थी, इसे आने वाली पीढ़ियों को याद दिलाने और सिखाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस नाइंसाफी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
अवैध तरीके से रह रहे 6 विदेशी गिरफ्तार
ठाके। महाराष्ट्र के ठाके जिला में अवैध तरीके से रहे रहे छह नाइजीरियाई नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस के आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को इस क्षेत्र में अवैध तरीके रहे रहे विदेशी नागरिकों का पता लगाने का निर्देश दिया था। उनके आदेश के मद्देनजर वाशी पुलिस ने तलाश अभियान चलाया और छह नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धुमल ने बताया कि जुहू गांव में शुक्रवार की रात को लगभग 10 बजे छापा मारा गया था, जहां एक फ्लैट में छह नाइजीरियाई नागरिक मिले। ये सभी एक महिला द्वारा संचालित रेस्तरां मिले, जहां पर गर्म पेय पदार्थ परोसा जा रहा था। पकड़े गये आरोपियों के नाम ओबिओरा अनिवाव्वेवा (57), प्रिंस ओकी जॉन (49), एहमो इले हेलन (47), चुकुंडी लुके उस्लौर (30) नालोमोरिसा कोस्मोस चिनेंवे (50) तथा ओकाइयो टुचुकोआ फिलिप (43) है।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...