मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के महाप्रंबधक आशुतोष गंगल ने रविवार को मुरादाबाद जंक्शन का निरीक्षण किया। हालांकि उनका निरीक्षण प्रस्तावित नहीं था। लेकिन ट्रेन का स्टॉपेज होने के कारण वह प्लेटफार्म एक पर उतरे। यहां से मुख्य द्वार से बाहर आकर डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की। पांच से सात मिनट निरीक्षण करने के बाद वह शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक का कार्यभार संभालने के बाद आशुतोष गंगल पहली बार अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान डीआरएम तरुण प्रकाश, एडीआरएम मान सिंह मीणा सहित मंडल के तमाम अधिकारियों ने स्वागत किया।
ट्रेन का 10 मिनट स्टॉपेज होने के कारण जीएम रेलवे कुछ देर बाद ही स्पेशल बोगी से बाहर निकले। उन्होंने प्लेटफार्म एक से होते हुए मुख्य द्वार तक आकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम के निरीक्षण के चलते स्टेशन पर साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। मुख्य द्वार से बाहर आकर उन्होंने डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डीआरम को रेलवे स्टेशन के बेहतर रखरखाव ओर सफाई व्यवस्था पर बधाई देते हुए इसको बरकरार रखने को कहा।
रीक्षण के बाद जीएम मुरादाबाद से शाहजहांपुर तक विडों ट्रेलिंग से निरीक्षण करने के लिये रवाना हुए। इस दौरान डीआरएम तरुण प्रकाश, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, सीनियर डीओएम नवीन कुमार, डीएसई (सी) नीरज कुमार शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए।