अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में बड़ते अपराध पर विराम लगाने हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत चलाए जा रहे एबीसी स्कीम के चेकिंग अभियान के तहत थाना कविनगर पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते शुक्रवार रात्रि दो शातिर तस्करों को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और पांच किलो अवैध गांजा भी बरामद हुआ हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम निसार पुत्र मुस्तकीम निवासी थाना करावल नगर दिल्ली और दूसरे ने अमित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी थाना बादलपुर गौतमबुधनगर बताया हैं।