शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

दिल्ली में 3700 से अधिक नए मरीज मिलें

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) का ग्राफ अब नीचे आता दिख रहा है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 3700 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 82 हजार से अधिक हो गई है। वहीं आज संक्रमण से 82 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 9,400 से अधिक हो गई है।               


बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करते हुएं ट्वीट

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। देश में किसानों के विरोध के बीच गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दो सांझ के बीच शब्दों की जंग सुर्खियों में रहीं। ट्विटर पर दोनों की बहस के बाद बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कंगना की बयानबाजी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। मीका सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। मीका सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था। उनके ऑफिस में तोड़फोड पर मैंने उनका समर्थन किया था। मुझे अब लगता है। कि मैं गलत था। कंगना रनौत एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला का कुछ सम्मान देना चाहिए। अगर तुम में थोड़ा सा शिष्टाचार है। तो माफी मांगो। शर्म आती है तुम पर।               


पंप मालिक का फ्री में तेल डालने का ऐलान

पेट्रोल पंप मालिक का फ्री में तेल डालने का ऐलान


जींद। कृषि विरोधी कानूनों को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को हरियाणावासियों से पूरी मदद मिलनी शुरू हो गई है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना के एक पेट्रोल पंप मालिक ने दिल्ली धरने पर जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों में मुफ्त में डीजल डालने का ऐलान कर दिया है। पंप के मालिक महिपाल लोहान ने कहा कि मैं एक किसान का बेटा हूं। इसलिए अपना फर्ज अदा कर रहा हूं। बता दें कि हरियाणा के जींद जिले में उचाना विधानसभा सीट से राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विधायक चुन कर गए हैं। पहले इस क्षेत्र की सर्वजातीय दाड़न ने दिल्ली कूच शुरू किया था। और अब पेट्रोल पंप मालिक भी मदद को आगे आ गए हैं। पंप के मालिक ने कहा कि जब तक दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलित रहेंगे तब तक वहा जाने वाले ट्रेक्टर को फ्री में तेल मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि मैं खुद एक किसान का बेटा हूं इसलिए किसानों की मदद के लिए अपना फर्ज निभा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज 10 ट्रैक्टरों में तेल डालकर उन्हें दिल्ली रवाना किया है। और आगे भी मदद जारी रहेगी।                 


वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में पहले सभी नेताओं ने अपने विचार रखे, फिर पीएम मोदी ने संबोधित किया। पीएम ने बताया कि देश में 3 कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। हमारी वैक्सीन सबसे सुरक्षित है और आने वाले कुछ हफ्तों में यह टीकाकरण के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस वैक्सीन की कीमत पर पीएम ने बताया कि सभी राज्यों के साथ विचार विमर्श के बाद इसकी कीमत तय की जाएगी।पीएम मोद ने कहा, दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है, और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है। कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा।               


महाराष्ट्र विधान परिषद में भाजपा की हार

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों के लिए हुए चुुुनाव में बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सिर्फ 1 सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। बाकी 5 सीटों पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस काा महाविकास आघाडी गठबंधन ने जीत दर्ज की है। एक साल के अंदर के बीजेपी के लिए राज्य में यह दूसरा बड़ा झटका है। पिछले साल नवंबर महीने में बीजेपी के हाथों से महाराष्ट्र की सत्ता भी फिसल गई थी।


बीजेपी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और एक निर्दलीय को समर्थन दिया था। हार स्वीकार करते हुए बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं। हम ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे जबकि सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है। हमसे तीनों पार्टियों (महाविकास आघाड़ी) की सम्मिलित ताकत को आंकने में चूक हुई।'
बीजेपी को अपने गढ़ नागपुर में भी मिली हार
बीजेपी की सबसे बुरी हार नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हुई है। नागपुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और इस सीट से पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस जीत चुके हैं। मंगलवार को हुए चुनाव को महाविकास आघाड़ी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था।
डेप्युटी सीएम पवार बोले, आघाड़ी की जीत हमारी एकता का सबूत
6 में से 5 सीटों पर महाविकास आघाड़ी की जीत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, 'विधानपरिषद चुनाव में आघाड़ी की जीत गठबंधन पार्टियों के बीच एकता का सबूत हैं।'
नवाब मलिक बोले, सत्ता परिवर्तन का दावा खोखला साबित हुआ
पुणे निर्वाचन क्षेत्र से आघाड़ी के उम्मीदवार अरुण लाड ने एनडीए उम्मीदवार संग्राम देशमुख को 48 हजार वोटों से हराया है। राज्य सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, 'चुनाव परिणाम पिछले एक साल में महाविकास आघाड़ी के विकास कार्यों पर मुहर की तरह हैं। बीजेपी को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए। विधानपरिषद चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन का उनका दावा खोखला साबित हुआ है।'                                 


देश में नए मामलों की संख्या-40 हजार हुई

नई दिल्ली। भारत में नए कोरोना संक्रमण की संख्या 40 हजार से कम बनी हुई है। बीतें दिन लगातार 26वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम और लगातार पांचवें दिन 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में 36,595 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 540 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 42,916 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है।  वहीं मौत की संख्या दुनिया में छठे नंबर पर है।               


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक की मौत

मुंबई। टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना ने आत्‍महत्‍या की है, ज‍िनका एक सुसाइड नोट सामने आया है।अभिषेक लंबे समय से इस सीरियल के ल‍िए ल‍िख रहे थे।पुल‍िस द्वारा सामने आ रही जानकारी के अनुसार अभिषेक ने आत्‍महत्‍या से पहले एक सुसाइड नोट भी ल‍िख छोड़ा है और इसमें ‘आर्थिक परेशानियों’ का ज‍िक्र क‍िया है। अभिषेक ने प‍िछले हफ्ते आत्‍महत्‍या की और उनके पर‍िवार का आरोप है क‍ि वह सायबर धोखाधड़ी का श‍िकार हुआ था ।और उसे ब्‍लैकमेल किया जा रहा था। मुंबई म‍िरर की खबर के अनुसार अभिषेक के परिवार वालों और दोस्‍तों का आरोप है कि उसकी मौत के बाद से ही उन्‍हें धोखा करने वालों की तरफ से लगातार फोन आ रहे हैं क‍ि वह उनका पैसा लौटा दें क्‍योंकि अभिषेक ने उन्‍हें लोन में गैरंटर बनाया था।


अभिषेक मकवाना, 27 नवंबर को अपने कांदिवली वाले घर में मृत पाए गए थे, ज‍िसके बाद चारकोाप पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है. र‍िपोर्ट के अनुसार अभिषेक के भाई जेनिस ने खुलासा क‍िया है कि अभिषेक के ईमेल्‍स से फाइनेंश‍ियल फ्रॉड की बात सामने आई है।  इसके अलावा पुल‍िस के अनुसार अभिषेक के सुसाइड नोट में भी आर्थ‍िक धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जो व‍ह प‍िछले बहुत महीनों से झेल रहा था लेकिन उसने इसके बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं ल‍िखा है।        


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...