गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

भारत में 7 प्रकार के कमांडोज दल तैयार

नई दिल्ली। आतंकवाद से लेकर वैश्विक स्तर पर युद्ध की किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक देश के पास विशेष सेना का दल होता है। इसी प्रकार भारत में भी सात प्रकार के कमांडोज के दल तैयार किए गए हैं। जिनके चंगुल में आने के बाद दुश्मन थर-थर कांपता है। पूरा विश्व इनका लोहा मानता है।


नेशनल सिक्योरिटी गार्ड 


नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ब्लैक केट कमांडोज के नाम से मशहूर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड  के इन कमांडोज की सेवा देश में आंतरिक युद्ध जैसी स्थिति को संभालने के लिए ली जाती है।  की स्थापना सन 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद की गई थी। आतंकवादी हमले और अन्य आपातकालीन स्थिति में भी देश के इस सबसे प्रसिद्ध कमांडोज फोर्स का इस्तेमाल किया जाता है।


पैरा कमांडोज


पैरा कमांडोज सेना के सबसे प्रशिक्षित कमांडोज माने जाते हैं। 1965 ई. में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गठित पैरा कमांडोज फोर्स 1971 और 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें 29 सितंबर 2016 को भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मिर के आतंकी कैंपों पर सर्जिकल सट्राइक पैरा कमांडोज ने ही की थी। 3000 फीट से भी ऊपर की ऊंचाई से छलांग लगाने में एक्सपर्ट इस फोर्स ने देश-विदेश में कई कामयाब ऑपरेशन्स को अंजाम दिया है।             


दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी है 'करेला'

कई सारे लोगों को करेले की सब्जी खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। लेकिन आपको बता दें कि हरे रंग की कंटोला एक बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है। जिसे ककोड़े और मीठा करेला के नाम से भी जाना जाता है। यह सब्जी सिर्फ टेस्टी ही नहीं होती बल्कि आपके शरीर को कई सारे फायदे भी पहुंचाती है। इसके साथ ही इसमें बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। यह फाइबर मिनरल्स विटामिंस आयरन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर मानी जाती है।


आपको बता दें कि अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं तो यह शरीर                 


चुहिया ने सांप पर हमला बोला, विडीयों वायरल

नई दिल्ली। वैसे तो सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। इनमें हंसी मजाक, डांस व् रोमांस से लेकर जानवरों तक के वीडियो होते हैं। जिसे लोग काफी पसंद करते हैं और शेयर भी करते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक चुहिया सांप के मुंह से अपने बच्चे को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। और बाद में वह अपने बच्चे को बचाने में सफल भी हो जाती है। इसे लोग माँ के प्यार की ताकत कह रहे हैं।               


एक सिरफिरे से परेशान है यूपी पुलिस

आगरा। एक सिरफिरा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 40 महिला सिपाहियों सहित कई अन्य युवतियों को कॉल और गंदे संदेश भेजकर परेशान कर रहा है। उनका व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें अश्लील संदेश भेजता है। सिरफिरे को इनके मोबाइल फोन नंबर फिरोजाबाद के हेड कांस्टेबल की बेटी के गुम हुए फोन से मिले हैं। उसे यह मोबाइल मिल गया। मामले की शिकायत पर पुलिस पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल रकाबगंज क्षेत्र निवासी हेड कांस्टेबल फिरोजाबाद के पचोखरा थाने में तैनात हैं। कुछ दिन बाद उनकी बेटी की शादी है। हेड कांस्टेबल ने साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा कि उसकी बेटी पहले सिपाही थी, लेकिन बाद में पुलिस विभाग की नौकरी छोड़ टीचर बन गई। सीतापुर में की गई सिपाही की ट्रेनिंग के दौरान उसके बैच की युवतियों के मोबाइल नंबर भी उसके फोन में थे। बेटी 27 नवंबर को लुहार गली और बिजलीघर गई थी। रास्ते में उसका फोन गुम हो गया। आशंका है कि यह चोरी किया गया। फोन में सौ से अधिक युवतियों, रिश्तेदार, बहन और भाइयों के नंबर हैं। इसके अलावा बेटी के बैच की सिपाहियों के भी नंबर हैं। हेड कांस्टेबल ने बताया कि सिरफिरा अपनी पहचान नहीं बताता। वह उनकी बेटी बनकर बात करता है। बेटी ने अपना सिम ब्लॉक करा लिया। इसके बाद सिरफिरे ने अपना सिम डाल लिया है। बेटी ने एक व्हाट्स एप ग्रुप बना रखा था। उससे नंबर लेकर नया ग्रुप बना लिया। वह बेटी के नाम से अश्लील संदेश भेज रहा है। उसकी सहेलियों के उसके पास फोन आए, तब सिरफिरे की करतूत का पता चला। उसने अपने जिस नंबर से संदेश भेजे, उस पर फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं की। मैसेज करने पर उनकी बेटी बनकर ही जवाब देता है कि उसने नंबर बदल लिया है। हेड कांस्टेबल ने बताया कि सिरफिरे ने व्हाट्सएप ग्रुप से 200 युवतियों और महिलाओं को जोड़ा था। ये सभी बेटी की सहेलियां और उनकी रिश्तेदार हैं। अश्लील संदेश देख इनमें से 140 ने बेटी को फोन कर जानकारी की। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने ग्रुप छोड़ दिया। वह व्हाट्सएप कॉलिंग करता है। एप की मदद से युवती की आवाज में बात करता है। हेड कांस्टेबल की बेटी ने एक मोबाइल नंबर से सिरफिरे को संदेश किया। उससे चैटिंग कर उसका पता पूछा तो उसने बताया कि वह फतेहाबाद का रहने वाला है। हेड कांस्टेबल ने इसकी शिकायत एसपी क्राइम से की है। उन्होंने साइबर सेल को जांच सौंपी है।             


करंट की चपेट में आए 3 मजदूर, मौत

लखनऊ। काकोरी क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा गांव में बुधवार देर रात शादी समारोह में हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे तीनों मजदूरों की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। तीनों बारात की अगुवानी के दौरान रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। इस बीच रोड लाइट के ऊपरी हिस्से की छतरी हाई-टेंशन लाइन से टकरा गई थी। इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक हादसे में मृत मजदूरों की शिनाख्त जगदीश (50) निवासी गोंडा बाजार गोपीपुरवा बेनीगंज हरदोई, उसका साथी राजू (45) और बेनीगंज खेरवा कमालपुर के रहने वाले राजकुमार उर्फ कमल (32) के रूप में हुई। तेज किशन खेड़ा गांव निवासी बेचालाल लोधी की बेटी की शादी थी। बारात सरोजनी नगर क्षेत्र से आयी थी।
इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक, बारात में अगुवानी उठने के दौरान बैंड के साथ मजदूर रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। इस बीच बारात में शामिल लोग डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थें। तभी रोड लाइट के ऊपरी हिस्से में लगी छतरी हाई-टेंशन लाइन से टकरा गई। एकाएक तेज धमाका हुआ चिंगारियां उठने लगीं और रोड लाइट में करंट उतर आया। अगुवानी में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान गिरने से कई लोग चोटिल हो गए। लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। इसके बाद घायल चौकी मजदूरों को चौकी प्रभारी घुरघुरी तालाब पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से हालत गंभीर देख तीनों को ट्रामा लेकर पहुंचे। ट्रामा में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के तीनों की मौत हो गई।               


एमपी: डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के पचेटी डैम में डूबने से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है। दुख जताते हुए उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,’आगर जिले के पचेटी डैम में डूबने से हुई पांच नागरिकों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। मैंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा 5 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए हैं’।                   


तमिलनाडु तट के पास पहुंचा चक्रवर्ती 'तूफान'

चेन्नई। चक्रवाती तूफान बुरेवी त्रिंकोमाली के नजदीक श्रीलंका को पार करने के बाद गुरुवार की सुबह पश्चिम-उत्तर पश्चिम में बढ़ते हुए तमिलनाडु तट के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के तटों के लिए एक रेड अलर्ट बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बुरेवी ने बुधवार की मध्य रात्रि में त्रिंकोमाली के पास श्रीलंका को पार किया। तूफान पिछले छह घंटों के दौरान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।                   


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...