बुधवार, 2 दिसंबर 2020

सीएम ममता का 'बीजेपी' पर बड़ा हमला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ हुंकार भरी है। उन्होंने कहा कि बंगाल गुजरात या यूपी नहीं है। बंगाल, बंगाल है। कुछ बाहरी गुंडे यहां आ रहे हैं। लेकिन यह जान लें आप संघीय ढांचे को ध्वस्त नहीं कर सकते। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके भाषणों को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम संविधान के मुताबिक चलते हैं। राज्य सरकार कार्यान्वयन करने वाली एक अथॉरिटी है, तो क्या हमें बीजेपी के मन-मुताबिक चलना चाहिए? जब राज्य में पहले से ही एक योजना चल रही है तो हमें वैसी ही एक नई योजना क्यों चलानी चाहिए? क्योंकि बीजेपी कह रही है? उन्हें फंड कहां से मिलता है? यह पूरा राज्य सरकार के टैक्स का पैसा है । हम अपनी योजना को 100 फीसदी फंड करते हैं, लेकिन उनकी योजनाओं के लिए राज्य सरकारों को देना पड़ता है।


मोदी सरकार के मंत्री का बेतुका बयान

नई दिल्ली। एक तरफ़ जहाँ सरकार वरिष्ठ मंत्री किसान आंदोलन को ख़त्म करने के लिए किसान नेताओं से बैठक कर समिति बनाने की सिफ़ारिश कर रहे हैं तो वहीं मोदी सरकार के ही एक मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिससे बात सुलझने की जगह और बिगड़ सकती है। मंत्री को किसान आंदोलन की तस्वीरों से अंदाज़ा हो रहा है कि ये लोग कोई और हैं। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि आंदोलन की तस्वीरों में दिख रहे कई लोग किसान नजर नहीं लग रहे है। जो कुछ भी किया गया है वो किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में वे किसान नहीं है जिन्हें इन कानूनों से कोई दिक्कत है, यह कोई और लोग हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि विपक्ष के अलावा इनमें कमीशन पर काम करने वाले भी शामिल है।               


कौशांबी: सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के शीतलाधाम कडा क्षेत्र में बुधवार तड़के हुये एक सड़क हादसे में स्कार्पियो कार में सवार छह महिलाओं समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवीगंज चौराहे पर यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर खड़ी एक स्कार्पियो कार को तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।


संतलाल मौर्य



कैदी गौ सेवा कर पापों का करेंगे प्रायश्चित

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदी अब गौ आश्रय स्थलों में गोवंश की देखभाल करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने के लिए जेल अधिकारियों ने कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि योजना को फिलहाल चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। इसके बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। बाराबंकी जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने वाले अन्य जिले उरई, फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी जेलो को शामिल किया गया है।             


भाजपा विधायक ने दिया धक्का, गर्भपात

बुढ़ापे में भी बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी को शर्म नहीं आई कि उन्होंने अपनी बेटी-बहु की उम्र की महिला के साथ ऐसी करतूत कि जिसका खामियाजा पार्टी की महिला नेता को अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को खोकर उठाना पड़ा है.


बेंगलुरु। ये पूरा वाक्या कर्नाटक का है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पर सिद्दू सावदी पर महिला बीजेपी नेता को धक्का देने का आरोप लगा है। वहीं जिस महिला बीजेपी नेता को धक्का दिया गया, वह गर्भवती थी और धक्का देने के कारण उनके गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में अब पीड़ित बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।


बीजेपी नेता का नाम चांदनी नाईक बतायाजा रहा है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और उसके समर्थकों ने 9 नवंबर को चांदनी नाईक को धक्का दे दिया था। इस मामले का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।


बीजेपी के विधायक सिद्दू सावदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षद चांदनी नाईक के पति नागेश नाईक ने कहा है, ‘बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी और उनके समर्थकों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया, जो कि 3 महीने की गर्भवती थी। उसका अब गर्भपात हो गया है। हम इस मामले को कानूनी रूप से लड़ेंगे।                                


केनबराः वनडे में बनें सबसे तेज 12 हजारी

कैनबरा। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 12 साल से अधिक समय गुजार चुके भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बन गए हैं और उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे में अपनी 63 रन की पारी का 23वां रन बनाने के साथ यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट ने पारियों और समय दोनों ही लिहाज से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।               


सेक्टर में निकली 3 लाख नई नौकरियां

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने ई-कॉमर्स कंपनियों कंपनियों के लिए बढ़िया मौका साबित हुआ है। महामारी के चलते डिमांड में बढ़ोतरी से ई-कॉमर्स सेक्टर में 2.5 से 3 लाख तात्कालिक नौकरियां डिलिवरी और सप्लाई चेन में पैदा हुई है। स्टाफिंग फर्म टीमलीज के आंकड़ों के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में भारत में 3 लाख तात्कालिक नौकरियों पैदा हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मई से दिवाली के बीच ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनी एमेजॉन इंडिया और अन्य ई-टेलर्स ने ने बड़ी संख्या में भर्तियां की हैं। इसके साथ ही थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स फर्म ने भी नई नौकरियां दी हैं। पिछले साल की तुलना ई-कॉमर्स कंपनियों ने 30 से 40 फीसदी ज्यादा हायरिंग की है।           


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...