कैनबरा। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 12 साल से अधिक समय गुजार चुके भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 12 हजारी बन गए हैं और उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे में अपनी 63 रन की पारी का 23वां रन बनाने के साथ यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट ने पारियों और समय दोनों ही लिहाज से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
बुधवार, 2 दिसंबर 2020
सेक्टर में निकली 3 लाख नई नौकरियां
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने ई-कॉमर्स कंपनियों कंपनियों के लिए बढ़िया मौका साबित हुआ है। महामारी के चलते डिमांड में बढ़ोतरी से ई-कॉमर्स सेक्टर में 2.5 से 3 लाख तात्कालिक नौकरियां डिलिवरी और सप्लाई चेन में पैदा हुई है। स्टाफिंग फर्म टीमलीज के आंकड़ों के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में भारत में 3 लाख तात्कालिक नौकरियों पैदा हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मई से दिवाली के बीच ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनी एमेजॉन इंडिया और अन्य ई-टेलर्स ने ने बड़ी संख्या में भर्तियां की हैं। इसके साथ ही थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स फर्म ने भी नई नौकरियां दी हैं। पिछले साल की तुलना ई-कॉमर्स कंपनियों ने 30 से 40 फीसदी ज्यादा हायरिंग की है।
कोरोना: बिहार में 680 नए मरीज मिलें
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में 680 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक कोरोना के नए मरीजों की संख्या पटना जिले में है। जहाँ 233 नए मरीज मिले हैं।
जमानत के बाद युवक ने लगाईं फांसी, मौत
रायपुर। राजधानी के मुजगहन क्षेत्र में एक युवक ने देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले में मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर डराने धमकाने के आरोप लगाएं हैं। इससे हताश होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि फेसबुक में कमेंट के कारण युवक को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद युवक की जमानत हुई और युवक ने देर रात मुजगहन में अपने मामा के घर में फांसी लगा ली। फिलहाल युवक के मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया है।
सीएम योगी ने लिस्टिंग का शुभारंभ किया
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुबंई स्थित बांबे स्टाक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये मूल्य के म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग का शुभारम्भ किया। मुबंई के दो दिवसीय दौरे पर गये योगी ने सुबह सवा नौ बजे एक्सचेंज के सभागार में म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग बेल बजाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही लखनऊ नगर निगम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत का ऐसा पहला निकाय बन गया है जिसने म्यूनिसिपल बांड जारी किया है।
मोदी के नामांकन के बाद बोले सीएम नीतिश
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए आज बतौर एनडीए प्रत्याशी सुशील मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया। पटना कमिश्नरी ऑफिस में राज्य सभा सीट के नामांकन के लिए सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर दोनो उपमुख्यमंत्री समेत एनडीए के बड़े नेता भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने बिहार की बहुत सेवा की है और आज उन्हें बधाई देने आए हैं।
मसाला उद्योग एवं व्यापारिक लाभ
व्यस्त दिनचर्या में लोग पिसे हुए मसलों का अधिक उपयोग करते हैं। ऐसे में यह व्यवसाय अत्यंत लाभदायक हो सकता है। इस व्यवसाय में कम लागत में अधिक मुनाफ़ा है। इस व्यवसाय को आप अपनी लागत के अनुसार अपना व्यापार बड़ा या छोटा प्रारंभ कर पैसा कमा सकते हैं।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...