मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ एमएलसी मतदान

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जनपद में आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। जनपद में 60 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  एमएलसी चुनाव में शिक्षक सीट के लिए मेरठ खंड से 15 उम्मीदवार मैदान में है।  वही स्नातक सीट के लिए मेरठ खंड क्षेत्र से 30 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जोकि प्रदेश में सबसे अधिक है।


गाजियाबाद की बात करें तो स्नातक के लिए 59 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं।. वहीं शिक्षक के लिए 13 स्थानों पर वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी से स्नातक उम्मीदवार दिनेश गोयल ने सुबह के समय अपने मत का प्रयोग किया। जीत की कामना के लिए प्रत्याशी भगवान के द्वार पर भी पहुंच रहे हैं। दिनेश गोयल सुबह दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।



अभी तक किसी घटना की सूचना नहीं


खबर लिखे जाने तक गाज़ियाबाद जिले के किसी भी मतदान केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे तक स्नातक खंड के लिए 6.26 तथा शिक्षक खंड के लिए 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।  आशा की जा रही है कि दोपहर होने तक मतदान की प्रक्रिया में तेजी आएगी। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।                             


हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सबके लिए जरूरी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अगर आपकी गाड़ी में अभी तक हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट (HSRP ) नहीं लगी है तो आज से आप आरटीओ में अधिकतर काम नहीं हो पाएंगे। आपको बता दें कि व्यावसायिक वाहनों  में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य कर दी गयी है। प्रशासन ने एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था जो सोमवार को समाप्त हो गई।आपको बता दें कि  हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट पर एक होलोग्राम स्टीकर होता है, जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर छपे होते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह नंबर प्रेशर मशीन से लिखा जाता है। प्लेट पर एक तरह का पिन होगा जो आपके वाहन से जोड़ेगा। यह पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा और किसी से नहीं खुलेगा।


व्यावसायिक वाहनों की बढ़ेंगी मुश्किल


एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना व्यावसायिक वाहनों के आवागमन में मुश्किल होगी। ट्रक, बस, छोटे सवारी वाहनों के लिए परमिट, मासिक टैक्स जमा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि यदि आपने HSRP बुक करा रखी है और किसी कारणवश अभी प्लेट नहीं मिली है तो फिलहाल बुकिंग की रसीद से भी काम चल जाएगा। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है तो आप ये काम नहीं कर पाएंगे –



  • बिना HSRP के वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सेकेंड कॉपी

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर

  • एड्रेस चेंज

  • रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवेशन

  • नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट

  • हाइपोथैकेशन केंसेलेशन

  • हाइपोथैकेशन एंडोर्समेंट

  • EMI वाले वाहनों का निस्तारण

  • मंथली टैक्स

  • नया परमिट

  • टेम्प्रेरी परमिट

  • स्पेशल परमिट

  • नेशनल परमिट का आदि काम नहीं होगा


कैसे भरे ऑनलाइन आवेदन


हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोड स्टीकर लगवाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए विक्रेताओं के दो पोर्टल बनाए गए हैं। bookmyhsrp.com/index.aspx वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। इसके बाद निजी या फिर सार्वजनिक वाहन से जुड़े हुए एक विकल्प को चुनना होगा और फिर स्टेप वाई स्टेप जानकारी देनी होगी। इसके अतिरिक्त यदि वाहन चालक की गाड़ी में रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई है और उसे महज स्टीकर लगवाना है तो उसे www.bookmyhsrp.comपोर्टल पर जाना पड़ेगा।                           


दिल्ली-हरियाणा सीमाओं को किया गया बंद

पालूराम


नई दिल्ली। किसानों के आंदोलन का सबसे बड़ा असर दिल्ली-हरियाणा में सफर करने वाले लोगों पर पड़ रहा है|दरअसल, किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली-हरियाणा की कई खास सीमाओं को बंद कर दिया गया है|दिल्ली पुलिस ट्रैफिक ने लोगों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सिंघु और टिकरी बॉर्डर आज भी पूरी तरह से बंद रहेगा|


हरियाणा जाने के लिए ये हैं रास्ते


टिकरी बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद है।हरियाणा जाने के लिए झारोदा, धानसा, दरौला, कपासहेड़ा, रजोकरी NH-8, बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं।


सिंघु बॉर्डर बंद……


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक सिंघु बॉर्डर दोनों ओर से पूरी तरह बंद है।मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।अभी ट्रैफिक बहुत अधिक है। इसलिए कृपया सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और रोहिणी से सिग्नेचर ब्रिज और जीटीके रोड, एनएच 44 और सिंघू बॉर्डर तक आने-जाने के लिए आउटर रिंग रोड से बचें।                               


पीली साड़ी पहन सड़क पर उतरीं किन्नर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पीली साडिय़ों में शहर की सड़कों पर उतरीं किन्नरों के समूह ने जब ग्रीन सिग्नल पर यातायात को तालियां बजाकर रोक कर वाहन चालको को चौका दिया। लेकिन यह सात किन्नरों का समूह रोड सेफ्टी के नियमों का अनुपालन कराता दिखा। आपको बता दें गाडिय़ों के आगे पहुंची किन्नरों ने कहा... ए बाबू पायलट बन रहे हो तो पायलट सी सेफ्टी का भी ख्याल रखो। लगाओ सीट बेल्ट, पहनो हेल्मेट और रोड सेफ्टी की दुआएं ले लो। इसकी शुरुआत बंगला बाजार से हुई जब चल रहे एक वाहन सवार को बिना सीट बेल्ट लगा तालियां बजाकर दल ने रोका।             

100 से अधिक विकलांगों को उपकरण बांटे



नीतू सिंह



नई दिल्ली। कोरोना महामारी काल में दिल्ली सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज लक्ष्मी नगर में मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने महात्मा ज्योति राव फूले की पुण्यतिथि पर एवं अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस मनाते हुए करीब 100 से ज्यादा दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किए गए और उनको स्वरोजगार भी "भीख नहीं रोजगार दो " स्कीम के अंतर्गत दिया गया। महात्मा ज्योति राव फूले जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर काम किया उनका  अंबेडकर फाउंडेशन के सहयोग के तहत यह प्रोग्राम किया गया। मां शक्ति के सभी दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उनको विकलांगों की जगह दिव्यांग शब्द  दिए जाने पर एक बार फिर से  मां शक्ति के अध्यक्ष अनिता गुप्ता द्वारा धन्यवाद किया गया । श्री रामदास अथवाले, माननीय मंत्री और सांसद श्री गौतम गंभीर और श्री गौतम मनन, विशेष सचिव डीएलएसए, जो कि सभी कोविड सकारात्मक हैं, के आशीर्वाद के साथ  मनाया गया।  100 से ज्यादा दिव्यांग जनों को मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने निम्नलिखित उपकरण उपकरणों जैसे  .3 व्हीलचेयर, 40, ट्रिइसाइकल, 10 चलने वाली छड़ें, 15 क्रश, 10 गोलियाँ, 2 स्मार्ट गन्ना, 5 ब्रेल किट, 3 कोहनी chruches, 15 कुल्हाड़ी। बैसाखी आदि  उपकरण आईपीएच की डायरेक्टर श्रीमती   स्मिता जयावंत, श्री रजनीश शर्मा  और एइलिमको के श्री त्रिपाठी मैनेजर के सहयोग से वितरण किया गया।


  न्यायाधीश सुश्री हर्षिता मिश्रा, सचिव  डीएसएलएसए ईस्ट द्वारा विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कानूनी जागरूकता की गई। अनीता गुप्ता (दिवायांग)अध्यक्ष,  मां शक्ति और  वृद्ध लोगों के लिए मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल की सदस्य ने सभी दिव्यांग और आए हुए लोगों को अपने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईस्ट दिल्ली के एडीएम श्री रामचंद्र एम सिंहरे एवं इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के जज श्री भवनेश सैनी के द्वारा मां शक्ति की "भीख नहीं रोजगार दो" स्कीम जिसके अंतर्गत की दिव्यांगों को स्वरोजगार दिलवाया जाता है उनको एक मोबाइल शॉप देकर उसका उद्घाटन किया गया l  श्री आद्या कात्यायनी माता छतरपुर मंदिर के  सेक्रेटरी श्री सेठी जी  जिन्होंने कोरोना काल में दिल्ली के किसी भी एक व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया, खुद लगातार दिन-रात एक करके उन्होंने हर व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करवाया जिसके लिए मां शक्ति ने उन को तहे दिल से धन्यवाद प्रकट करते हुए, स्पेशल कोरोनावरियर्स अवार्ड से उनको सम्मानित किया ।


 मां शक्ति के दिव्यांग उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्पेशल  "देव हर्बल मास्क" जिसको मां शक्ति के डॉक्टर  भूदेव गुप्ता ने बनाया था ,वह मां शक्ति के श्री एसवी शर्मा ,महेश, विजय अरोड़ा एवं  खिलाड़ी  मेहरून्निसा एवं दर्शन कुलकर्णी के द्वारा बांटे गए निशी फैशन से धीरज, काजल, ओ. पी फैज़ी, बीसीडी के सदस्य  का विशेष सहयोग रहा l  सेंटर फॉर साइट  के डॉक्टरों के द्वारा हाइली सेंसटाइज वैन में किया गया आए हुए सभी दिव्यांग लोगो का नेत्र जांच की गयी ।


उपकरण वितरण में आयु ही अधिवक्ता रंजना ने मां शक्ति की अध्यक्ष अनीता जी के प्रति उनकी भावनाएं एवं उनके विचार खुद रचित कविता के द्वारा लोगों के सामने प्रस्तुत किए जिसे सुनकर लोगों की आंखें भर आई ।


एडीएम रामचंद्र सिंघारे जो कि सिर्फ 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव नेगेटिव हुए थे उन्होंने अपने स्वास्थ्य का ना ध्यान रखते हुए दिव्यांगों की परेशानियां सुनी और और उनको समाधान करने का आश्वासन भी दिया। कोरोना महामारी में जिन लोगों ने अपना सहयोग दिया उनको महिला  एवं बाल विकास मंत्रालय की डायरेक्टर डॉ रश्मि सिंह और ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती इरा सिंघल  ने अपने संदेश के द्वारा आभार प्रकट किया।


यूपी: कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी

हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए गृह विभाग ने रविवार रात को नई गाइड लाइन जारी की। जिसमें सबसे अहम आदेश यह है, कि अब 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा पांच और जिलों में नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया था।

इन सभी 13 जिलों में जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिसमें सभी बाजार, ऑफिस और कमर्शियल प्लेस बंद रहेंगे। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।             

लूट के विरोध में महिला का गला दबाकर हत्या

मुरादाबाद। जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर में कल सोमवार देर रात लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। पति का आरोप है कि हथियारबंद पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और लूटपाट करने के बाद फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

प्राप्त सूचना अनुसार थाना मझोला के गागन वाली मैनाठेर का निवासी जितेंद्र मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी मंजू और दो बच्चे हैं। जितेंद्र के अनुसार कल सोमवार की देर रात करीब 2:30 बजे वह लघुशंका करने के लिए उठा था। घर के अंदर ही नाली के पास गया था तभी बदमाश ने पीछे से कनपटी पर तमंचा सटा दिया। बदमाश उसे कमरे में ले गए और कपड़े से उसके हाथपैर बांध दिए। बाद में पत्नी को जगाकर उससे गहनों के बारे में जानकरीं ली और लूटपाट करने लगे। पत्नी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसका गला दबा दिया। बाद में बक्शे का ताला खोल कर उसमें रखे गहने, मोबाइल फोन और जितेंद्र की स्पेलेंडर बाइक लूट कर फरार हो गए।

जितेंद्र के अनुसार बदमाशों की संख्या पांच थी और सभी दीवार फांद कर आये थे। वारदात के बाद 112 पर कॉल की गई तो पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में थाने से पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।                             

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...