मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

परिक्षा केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जारी

हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की गाइडलाइन जारी की है। यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 में परीक्षा केंद्रों पर कोरोना की रोकथाम व सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। एक परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में कम से कम 150 और अधिकतम 800 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। आपको बता दें विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के अनुसार केंद्र निर्धारण के लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनेगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर नौ फरवरी को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची अपलोड की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए हर परीक्षार्थी को एक कक्ष में 36 वर्गफीट की जगह देनी होगी।

युवती का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म

जलालपुर, अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, पीड़िता द्वारा घटना की सूचना दिये जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिजनों ने पुलिस ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसे लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्यादा अपड़ेट की प्रतिक्षा है मिलते ही तुरंत शेयर कर दी जायेगी।

जलालपुर अम्बेडकरनगर। एक दिसंबर को शिक्षक स्नातक अम्बेडकरनगर निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने 29 नवंबर शाम 5:00 बजे से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि चुनाव के चलते आज शाम 5:00 बजे से मतदान होने की अवधि तक जिले में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी या प्रतिबंध पूरे जिले में एक साथ लागू होगा।

जानकारी के मुताबिक आपकों बता दें कि यदि कहीं पर भी शराब की दुकान से शराब की बिक्री होते पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एडीएम एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को भी निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित कराएं कि आज शाम से पांच बजे से सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहे। इसी तारतम्य  मे उपजिलाधिकारी  जलालपुर  महेन्द्र पाल सिंह ,सी ओ  अशोक कुमार सिंह  प्रभारी निरीक्षक जलालपुर  मनीष कुमार सिह ने  जलालपुर नगर सहित नगपुर,मंगुराडिला,कासिमपुर,पट्टीबाजार स्थित  शराब की  दुकानों  का जायजा लिया  एवं सख्ती से  पालन करने का निर्देश दिया ।                               

11 विधान परिषद सीटों के लिए मतदान जारी

रितेश गुप्ता 
गोंडा। उत्तर-प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। गोंडा में खंड शिक्षक निर्वाचन में दोपहर 12 बजे तक 31.43% मतदान हुआ है। आपको बता दें मतदान कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में जारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्‍यादा 30 उम्‍मीदवार मेरठ स्‍नातक क्षेत्र में हैं।           


मार्मिकः पत्नी व 5 बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा

सिवान। बिहार के सिवान में मंगलवार की अहले सुबह सनकी शख्स ने अपने ही परिवार पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में शख्स ने अपने 4 बच्चों की हत्या कर दी।जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स की पत्नी और एक बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव की है। एक साथ चार लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।           


बलरामपुरः पत्रकार की मौत का खुलासा हुआ

अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। जनपद में एक अखबार के पत्रकार तथा उसके साथी को जला कर मारने की चर्चित घटना का खुलासा मंगलवार को बलरामपुर पुलिस ने कर दिया है। पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। घटना के पीछे का कारण रुपयों के लेन-देन तथा भ्रष्टाचार की खबर को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ करने का प्रयास करेगी। घटना में 5 से 6 लोग शामिल थे जिन्होंने पत्रकार को उसी के घर में सैनिटाइजर बेस अल्कोहल के सहयोग से जलाकर मारने का प्रयास किया था।               

एडीएम-एएसपी ने कारागार का किया निरीक्षण

बहराइच। जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं कारागार की साफ-सफाई व कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये उपायों आदि का जायजा लेने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने पाकशाला सहित बैरकों आदि का निरीक्षण कर कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए की गयी व्यवस्थाओं आदि की कारागार अधीक्षक से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयीं। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर शरेन्दु्र कुमार त्रिपाठी व अखिलेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।             


दिसंबर महीने में रसोई गैस हुई महंगी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। अगस्त-सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था। दिसंबर महीने तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।           


'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...