नई दिल्ली। कोरोना महामारी काल में दिल्ली सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज लक्ष्मी नगर में मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने महात्मा ज्योति राव फूले की पुण्यतिथि पर एवं अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस मनाते हुए करीब 100 से ज्यादा दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किए गए और उनको स्वरोजगार भी "भीख नहीं रोजगार दो " स्कीम के अंतर्गत दिया गया। महात्मा ज्योति राव फूले जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर काम किया उनका अंबेडकर फाउंडेशन के सहयोग के तहत यह प्रोग्राम किया गया। मां शक्ति के सभी दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उनको विकलांगों की जगह दिव्यांग शब्द दिए जाने पर एक बार फिर से मां शक्ति के अध्यक्ष अनिता गुप्ता द्वारा धन्यवाद किया गया । श्री रामदास अथवाले, माननीय मंत्री और सांसद श्री गौतम गंभीर और श्री गौतम मनन, विशेष सचिव डीएलएसए, जो कि सभी कोविड सकारात्मक हैं, के आशीर्वाद के साथ मनाया गया। 100 से ज्यादा दिव्यांग जनों को मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने निम्नलिखित उपकरण उपकरणों जैसे .3 व्हीलचेयर, 40, ट्रिइसाइकल, 10 चलने वाली छड़ें, 15 क्रश, 10 गोलियाँ, 2 स्मार्ट गन्ना, 5 ब्रेल किट, 3 कोहनी chruches, 15 कुल्हाड़ी। बैसाखी आदि उपकरण आईपीएच की डायरेक्टर श्रीमती स्मिता जयावंत, श्री रजनीश शर्मा और एइलिमको के श्री त्रिपाठी मैनेजर के सहयोग से वितरण किया गया।
न्यायाधीश सुश्री हर्षिता मिश्रा, सचिव डीएसएलएसए ईस्ट द्वारा विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कानूनी जागरूकता की गई। अनीता गुप्ता (दिवायांग)अध्यक्ष, मां शक्ति और वृद्ध लोगों के लिए मेंटेनेंस ट्रिब्यूनल की सदस्य ने सभी दिव्यांग और आए हुए लोगों को अपने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईस्ट दिल्ली के एडीएम श्री रामचंद्र एम सिंहरे एवं इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के जज श्री भवनेश सैनी के द्वारा मां शक्ति की "भीख नहीं रोजगार दो" स्कीम जिसके अंतर्गत की दिव्यांगों को स्वरोजगार दिलवाया जाता है उनको एक मोबाइल शॉप देकर उसका उद्घाटन किया गया l श्री आद्या कात्यायनी माता छतरपुर मंदिर के सेक्रेटरी श्री सेठी जी जिन्होंने कोरोना काल में दिल्ली के किसी भी एक व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया, खुद लगातार दिन-रात एक करके उन्होंने हर व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करवाया जिसके लिए मां शक्ति ने उन को तहे दिल से धन्यवाद प्रकट करते हुए, स्पेशल कोरोनावरियर्स अवार्ड से उनको सम्मानित किया ।
मां शक्ति के दिव्यांग उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्पेशल "देव हर्बल मास्क" जिसको मां शक्ति के डॉक्टर भूदेव गुप्ता ने बनाया था ,वह मां शक्ति के श्री एसवी शर्मा ,महेश, विजय अरोड़ा एवं खिलाड़ी मेहरून्निसा एवं दर्शन कुलकर्णी के द्वारा बांटे गए निशी फैशन से धीरज, काजल, ओ. पी फैज़ी, बीसीडी के सदस्य का विशेष सहयोग रहा l सेंटर फॉर साइट के डॉक्टरों के द्वारा हाइली सेंसटाइज वैन में किया गया आए हुए सभी दिव्यांग लोगो का नेत्र जांच की गयी ।
उपकरण वितरण में आयु ही अधिवक्ता रंजना ने मां शक्ति की अध्यक्ष अनीता जी के प्रति उनकी भावनाएं एवं उनके विचार खुद रचित कविता के द्वारा लोगों के सामने प्रस्तुत किए जिसे सुनकर लोगों की आंखें भर आई ।
एडीएम रामचंद्र सिंघारे जो कि सिर्फ 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव नेगेटिव हुए थे उन्होंने अपने स्वास्थ्य का ना ध्यान रखते हुए दिव्यांगों की परेशानियां सुनी और और उनको समाधान करने का आश्वासन भी दिया। कोरोना महामारी में जिन लोगों ने अपना सहयोग दिया उनको महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की डायरेक्टर डॉ रश्मि सिंह और ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती इरा सिंघल ने अपने संदेश के द्वारा आभार प्रकट किया।