मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

कोरोनाः सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 94 लाख से ज्यादा केस आ चुके है। इस बीच कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन मंगलवार से लागू हो गई हैं। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक, राज्यों को कड़ाई से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपायों को लागू करने, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है। इस बार सरकार का ज्यादा फोकस भीड़ को नियंत्रित करने का है।           


बीन की धुन पर क्यों नाचता है सांप ?

आपने अक्सर देखा होगा कि सपेरे की बीन के ऊपर बहुत सारे कांच के टुकड़े लगे हुए होते हैं। उन्हें लगाए जाने का एक कारण होता है, क्योंकि जब उन टुकड़ों के ऊपर धूप या रोशनी पड़ती है तो उनसे चमक निकलती है। जिससे कि सांप हरकत में आ जाता है। इसी कारण जब सपेरा बीन को बजा कर हिलाते हुए आवाज निकाल रहा होता है। तो इस प्रकाश की चमक के कारण सांप का ध्यान उस ओर आकर्षित होता है, और सांप उसकी चाल का अनुसरण करता है और हमें यह भ्रम होता है कि सांप नाच रहा है। दरअसल सांप कानों के स्थान पर अपनी त्वचा का इस्तेमाल करता है। वह अपने आसपास के वातावरण में हो रही किसी भी गतिविधि का जायजा अपनी त्वचा पर पड़ रही तरंगों के माध्यम से लेता है।               


मौत के मुहाने पर जी रहें खुशहाल जीवन

पीयूष दुबे


बरेली। ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी)…। इस बीमारी का नाम सुनते ही हमारे जेहन में दो विचार आते हैं, पहला यह कि यह लाइलाज है और दूसरा यह कि अब कुछ महीनों या वर्षों में मौत निश्चित है। लेकिन यह अधूरा सच है क्योंकि एचआईवी भले ही लाइलाज है लेकिन डॉक्टरों की सलाह से नियमित दवाइयां लेने से इसका असर बेहद कम हो जाता है और व्यक्ति सामान्य जीवन जीता रहता है।                 


झारखंडः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

रांची। पुलिस को रांची शहर में एक अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर अरगोड़ थाना पुलिस की एक टीम ने सोमवार दोपहर छापा मारा। इस दौरान फ्लैट में युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली। सभी को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में युवतियों ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि व्हाट्सएप के जरिए सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। गिरोह के सरगना ने अपना नंबर जारी किया हुआ था जिसपर ग्राहक संपर्क करते थे और डील फाइनल होती थी।               


13 आइएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल

सुनील श्रीवास्तव


रायपुर। राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति होते ही 13 आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ अफसर सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए आवास एवं पर्यावरण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग तथा प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग को केवल प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गौरव द्विवेदी प्रमुख सचिव पंजीयत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, रायपुर तथा प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शहला निगार सचिव वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति को अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त विभाजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रसन्ना आर. सचिव सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आयुक्त नि:शक्तजन, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव कौशल विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विकास आयुक्त महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर एवं सचिव कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अंकित आनंद विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से उमेश कुमार अग्रवाल सचिव गृह विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव ऊर्जा विभाग केवल सचिव ऊर्जा विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा। एलेक्स व्हीएफ पॉल मेनन विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार श्रमायुक्त, राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक श्रमायुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। हिमशिखर गुप्ता पंजीयक सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार फम्र्स एवं संस्थाएं, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं पंजीयक फम्र्स एवं संस्थाएं एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
तंबोली अय्याज फकीर भाई आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। कुलदीप शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ करते हुए अतिरिक्त मुख्य र्कायपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनय कुमार लंगेह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत सरगुजा के पद पर पदस्थ किया गया। चंद्रकांत वर्मा सहायक कलेक्टर जिला रायगढ़ को अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया। विवेक आचार्य महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ की सेवाएं वन विभाग से लेते हुए संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व के पद पर पदस्थ किया गया। अमृत विकास तोपनो महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व केवल संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व से मुक्त होंगे, शेष प्रभार यथावत रहेगा।         


दिल्ली: एसबीआई बैंक में निकली वैकेंसी

नई दिल्ली। बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने का बेहतरीन मौका है। एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इन पदों पर आवेदन के लिए अब बस कुछ ही स 4 दिसंबर तक समाप्त होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।           


मेरी परवरिश पारंपरिक और आधुनिकः प्रियंका

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। देश और विदेश में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि उनके व्यक्तित्व को आकार देने में उनकी परवरिश की भूमिका अहम है। अभिनेत्री ने कहा, मैं पारंपरिक भारत व इसमें समाहित प्राचीन ज्ञान और मॉर्डन इंडिया व इसकी शहरी भागदौड़ के सम्मिश्रण से बनी हूं। मेरी परवरिश दो भारतीयों के साथ-साथ पूरब और पश्चिम का मेल है। अभिनय की बात करें, तो प्रियंका नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली अपनी आगामी फिल्म द व्हाइट टाइगर के काम में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी हैं। इसके अलावा, प्रियंका रॉबर्ट रॉड्रिग्ज की अगली सुपरहीरो फिल्म वी कैन बी हीरोज में भी दिखाई देंगी।
इस बीच, प्रियंका का संस्मरण अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर भी पूरी तरह से तैयार है, जिसे अगले साल जनवरी में जनवरी में जारी किया जाएगा।               


'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...