अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन पर नहीं लगी रोक
कौशाम्बी। यमुना नदी से अवैध बालू खनन कर हरदर मऊ की बाग में भी बड़ी तादाद में डंप किया गया है। यमुना नदी से अवैध बालू निकासी कर गधा खच्चर ट्रैक्टर के सहारे बाहर परिवहन किया जा रहा है। बालू के अवैध खनन में खनन विभाग के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है। लेकिन बार-बार अवैध खनन पर जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद भी खनन पर रोक नहीं लग रही है, जबकि यमुना नदी के बीच जलधारा से बालू खनन का किसी प्रकार का शासनादेश नहीं है। लेकिन खनन में लगे लोगों पर खनन विभाग द्वारा कार्यवाही ना किया जाना तमाम सवाल उत्पन्न कर रही है।
अजीत कुशवाहा