दिल्ली कूच पर निकले किसानों के लिए पांच मिनट में जुटाया पांच लाख का चंदा, इन तरीकों से लोग कर रहे मदद
जींद। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच पर निकले किसानों को लगातार लोगों का समर्थन और सहयोग मिल रहा है। जहां से भी ये किसान निकल रहे हैं। लोग मदद को आगे आ रहे हैं। इन किसानों का हरियाणा के ग्रामीण भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। दिल्ली जा रहे किसानों ने शुक्रवार को जींद के गांव पोली के पास डेरा डाला। इस दौरान गांव के लोग भी किसानों को सहयोग देने आगे आए। गांववासियों ने मुनादी करवाकर क्षेत्र में रुके किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की।
देखते ही देखते ग्रामीणों ने क्षेत्र में रुके करीब 30 हजार किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था कर दी। वहीं किसानों ने पांच मिनट में गांव से पांच लाख रुपये चंदा भी एकत्रित किया। इधर, गांव के बस स्टैंड पर युवाओं ने भंडारा लगा दिया। युवाओं ने कहा कि जब तक किसान यहां से गुजरते रहेंगे, भंडारा चलता रहेगा।
इस दौरान पटियाला निवासी बुजुर्ग महिला सन्नो देवी ने कहा कि गांव में मिले मान-सम्मान को वह कभी भूल नहीं पाएंगे। युवा नेता रोहित दलाल के नेतृत्व में युवाओं ने किसानों को हजार लीटर दूध और केले वितरित किए। वहीं एक अध्यापक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच क्विंटल मूंगफली किसानों को वितरित की।
दिल्ली कूच पर निकले किसानों के लिए पांच मिनट में जुटाया पांच लाख का चंदा, इन तरीकों से लोग कर रहे मदद
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच पर निकले किसानों को लगातार लोगों का समर्थन और सहयोग मिल रहा है। जहां से भी ये किसान निकल रहे हैं। लोग मदद को आगे आ रहे हैं। इन किसानों का हरियाणा के ग्रामीण भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। दिल्ली जा रहे किसानों ने शुक्रवार को जींद के गांव पोली के पास डेरा डाला। इस दौरान गांव के लोग भी किसानों को सहयोग देने आगे आए। गांववासियों ने मुनादी करवाकर क्षेत्र में रुके किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की
देखते ही देखते ग्रामीणों ने क्षेत्र में रुके करीब 30 हजार किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था कर दी। वहीं किसानों ने पांच मिनट में गांव से पांच लाख रुपये चंदा भी एकत्रित किया। इधर, गांव के बस स्टैंड पर युवाओं ने भंडारा लगा दिया। युवाओं ने कहा कि जब तक किसान यहां से गुजरते रहेंगे, भंडारा चलता रहेगा।
इस दौरान पटियाला निवासी बुजुर्ग महिला सन्नो देवी ने कहा कि गांव में मिले मान-सम्मान को वह कभी भूल नहीं पाएंगे। युवा नेता रोहित दलाल के नेतृत्व में युवाओं ने किसानों को हजार लीटर दूध और केले वितरित किए। वहीं एक अध्यापक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच क्विंटल मूंगफली किसानों को वितरित की।