रविवार, 29 नवंबर 2020

सुकमा: सीएएफ के जवान ने की आत्महत्या

सुकमा। सीएएफ के एक आरक्षक ने अपने कमरे में, सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। घटना सुबह करीब 8.50 बजे की है। आरक्षक का नाम दिनेश वर्मा पिता बंशीलाल वर्मा बताया जा रहा है। मृतक आरक्षक शांति नगर भिलाई का रहने वाला है और वह सुकमा में सीएएफ की 4 बटालियन में पदस्थ था। इस घटना की एसपी के एल ध्रुव ने पुष्टि की है।           


आईईडी ब्लास्ट में 1 जवान शहीद, 10 घायल

नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 10 घायल 


जगदलपुर। नक्सली अपने कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो आईईडी ब्लास्ट किया है। इसमें 10 जवान घायल हुए है, वहीं एक जवान शहीद हो गया।घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात ताड़मेटला के करीब हुई ब्लास्ट में घायल असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए। 10 जवना घायल हो गए हैं वही घटना में घायल अन्य 8 जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया। दो जवान को हल्की चोट आई है, जिनका इलाज चिंतलनार कैपं में चल रहा है। शनिवार को सुकमा जिले के ताड़मेटला इलाके के बुर्कापाल से 6 किलोमीटर दूर ऑपरेशन से लौट रहे कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी से हमला कर दिया। ब्लास्ट में 2 अफसरों सहित 10 जवान जख्मी हो गये थे। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बुरकापाल, तेमलवाड़ा और चिंतागुफा से ज्वाईंट ऑपरेशन चलाया गया। देर शाम को ताड़मेटला के जंगल में गश्त करते हुए जवान आगे बढ़ रहे थे कि इस दौरान जवान स्पाइक होल व आईईडी की चपेट में आ गए। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने की है।                            


गृहमंत्री के प्रस्ताव से सहमत नहीं किसान

कृषि कानून : किसानों ने घेरी राष्ट्रीय राजधानी, शाह के प्रस्ताव पर सहमत नहीं है किसान


अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। नए कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान संगठनों का प्रदर्शन रविवार को भी जारी है। दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ उत्तर प्रदेश व अन्य प्रांतों के किसान भी जुड़ गए हैं। पंजाब, हरियाणा और यूपी के लाखों किसानों ने दिल्ली की सभी सीमाओं पर डेरा डाल दिया है। लगभर पूरी दिल्ली अब किसानों के घेरे में घिर गई है। सरकार ने किसानों से आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत के जरिए मसले का समाधान करने की अपील की है। गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से दिल्ली में बुराड़ी के निर्धारित ग्राउंड में शिफ्ट होने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि बुराड़ी ग्राउंड में किसानों के शिफ्ट होने के दूसरे ही दिन सरकार उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन किसान सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर जमे हैं। इनका कहना है कि हमें जंतर मंतर जाने की इजाजत दी जाए, नहीं तो यहीं प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत कई अन्य संगठनों से जुड़े किसान नेता दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाए हुए हैं। उनके साथ लाखों की तादाद में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों से बुराड़ी शिफ्ट होने की अपील करने के कारण प्रदर्शनकारी किसान नाखुश हैं। उनका कहना है कि गृहमंत्री की यह शर्त ठीक नहीं है। किसान आज बैठक करने के बाद अपने आंदोलन को लेकर फैसला लेंगे कि उन्हें शाह की शर्त माननी है या नहीं।                                    


गजनी में विस्फोट, 21 की मौत 17 घायल

धमाके से दहला अफगानिस्तान, विस्फोट में 21 मरे, 17 घायल


काबुल। अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। एरियाना न्यूज टीवी चैनल ने एक स्थानीय अस्पताल के प्रमुख का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। गजनी में स्थानीय अस्पताल के प्रमुख ने कहा है कि मारे गए और घायल सैन्यकर्मी हैं। इससे पहले दिन में मीडिया रिपोर्ट में आठ लोगों के घायल होने की रिपोर्ट समाने आयी थी।
अफगानिस्तान टीवी प्रसारणकर्ता के अनुसार अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के पास एक कार में विस्फोटक उपकरण लगाया गया था। इसके विस्फोट होने से पहले कथित तौर पर सैन्य अड्डे के बाहर गोलाबारी हुई थी। इस बीच टोलो न्यूज प्रसारक ने प्रांतीय गवर्नर वाहिदुल्ला जुमाज़ादा के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि आत्मघाती हमलावरों ने कार पर लदे विस्फोटकों में विस्फोट किया।                                


कोरोना के चलते सरकार ने लिया फैसला

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। कोरोना महामारी ने सेहत के अलावा पढ़ाई पर भी गहरा असर किया है। देशभर में लाखों बच्चे मोबाइल या इंटरनेट न होने के कारण पिछले करीब 9 महीने से पढ़ाई से वंचित हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों तोहफा देते हुए नि:शुल्क टैबलेट देने की योजना बनाई है। ये टैबलेट 12वीं कक्षा पूरी करने तक छात्र अपने पास रख इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि इसके बाद इसे वापस स्कूल को सौंपना होगा।


जेपीपी जमा करने की समय सीमा बढ़ाईं

नई दिल्ली। देश भर में बढ़ रहे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ ने बुजुर्गों की सुरक्षा के मद्देनजर पेंशनरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेंशनरों के लिए एक राहत भरी खबर दी है। दरअसल, ईपीएफओ ने अपने पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की समय सीमा 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी है। इससे 35 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।                             


स्मिथ ने केवल 64 गेंदों में ठोका शतक

केवल 64 गेंदों में स्मिथ ने ठोंका शतक, आस्ट्रेलिया ने दी भारत को 389 रनों की चुनौती


सिडनी। शानदार फार्म में चल रहे स्टीव स्मिथ के 64 गेंदों में बनाये गये शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलियाई ‘रन मशीन’ स्मिथ का यह भारत के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में पांचवां शतक है और उन्होंने श्रृंखला के शुरूआती मैच में सैकड़े के बाद लगातार दूसरा शतक जमाया। पहले वनडे में शतक के लिये जिसके लिये उन्होंने 66 गेंद का सामना किया था।


स्मिथ की 104 रन की पारी के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 77 गेंद में 83 रन बनाये जबकि कप्तान आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिये 23 ओवर में 142 रन की साझेदारी के दौरान 60 रन का योगदान दिया।


मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने इसी आक्रामकता को बरकरार रखते हुए आस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाया जबकि मेहमान टीम के लिये श्रृंखला में बने रहने के लिये यह मैच जीतना जरूरी हे। लाबुशेन ने 70 और बिग हिटर मैक्सवेल ने 29 गेंद में चार छक्के और इतने ही चौके की मदद से नाबाद 63 रन बनाये।


स्मिथ ने अपनी 104 रन की पारी के दौरान 14 चौके और दो छक्के जड़े जबकि वार्नर ने सात बार गेंद सीमारेखा के पार करायी और तीन छक्के जड़े, हालांकि वह श्रेयस अय्यर के डीप से सीधे फेंके गये शानदार थ्रो के कारण अपने शतक से चूक गये।


स्मिथ ने अपने पारंपरिक अंदाज में खेलते हुए विकेट के चारों ओर शॉट जमाये और भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायीं। उन्हें आउट करने के लिये भारत को हरफनमौला हार्दिक पंड्या की मदद लेनी पड़ी। जिन्होंने एक साल पहले हुई पीठ की सर्जरी के बाद पहली बार गेंदबाजी की और वह अपने तीसरे ओवर में इस आस्ट्रेलियाई को लुभाकर आउट करने में भी सफल रहे। उनकी गेंद को खेलने के प्रयास में स्मिथ शार्ट थर्ड मैन पर मोहम्मद शमी को कैच दे बैठे।


इससे पहले वार्नर ने पहले ही ओवर में शमी की गेंद को बाउंड्री के लिये भेजकर आस्ट्रेलियाई पारी शुरू की। उन्होंने अपने अंदाज से बड़ी पारी खेलने के इरादे जाहिर कर दिये थे। श्रृंखला के शुरूआती मैच में काफी रन लुटाने के बाद शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेडन ओवर से शुरूआत की और विकेट से अच्छी रफ्तार हासिल की जिस पर अच्छी खासी घास थी। लेकिन वह जल्द ही लय खो बैठे और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने धीमी शुरूआत के बाद तेजी पकड़ना शुरू किया। फिंच ने बुमराह की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर भेजकर अपना पहला चौका जड़ा जबकि गेंदबाज की रफ्तार 146-147 किमी प्रति घंटा थी।
युवा नवदीप सैनी को जल्दी ही गेंदबाजी पर लगाया गया और वार्नर ने उनका स्वागत स्क्वायर लेग बाउंड्री पर छक्का लगाकर किया। इन परिस्थितियों में सैनी के कम अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए वार्नर ने उनके ओवर में दो चौके जमाये और फिर पारी के आठवें ओवमर में शमी की गेंद का भी यही हाल किया जिससे आस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे कर एक और मजबूत शुरूआत की। आस्ट्रेलिया ने पूरी पारी के दौरान लय बनाये रखी और भारतीय गेंदबाजों ने गर्मी में काफी पसीना बहाया।                            


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...