शनिवार, 28 नवंबर 2020

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की गलती

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने की ये गलती, लग गया जुर्माना


आबुधाबी। भारतीय क्रिकेट टीम पर सिडनी में श्रृंखला के शुरूआती वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने पहले वनडे में अपने 50 ओवर पूरे करने के लिये चार घंटे और छह मिनट के लिये जिसमें उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया। आईसीसी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ’’विज्ञप्ति में कहा गया है कि कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाजस्की, टीवी अंपायर पॉल रेफेल और चौथे अंपायर गेरार्ड एबोड ने यह उल्लंघन तय किया। यहां तक कि स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद स्वीकार किया कि वह जितने मैच खेले हैं, उसमे यह सबसे लंबा 50 ओवर का मैच था। भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है और दूसरा वनडे सिडनी में रविवार को खेला जायेगा।              


अमेरिका ने पारस की खाड़ी में पोत तैनात किए

वाशिंगटन। अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी में सहयोग के लिए विमानवाहक युद्ध पोत यूएसएस निमित्ज और अन्य युद्धपोतों को फारस की खाड़ी में भेजा है। सीएनएन ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि यह निर्णय ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीज़ादेह की हत्या से पहले लिया गया था। सीएनएन ने एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कदम फखरीजादे की हत्या की रिपोर्ट आने से पहले लिया गया था, लेकिन फिर भी ईरान के लिए एक संदेश का काम करेगा।


इससे पहले शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इजरायल पर परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के पीछे होने का आरोप लगाया, जबकि संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रावान्ची ने इसके लिए अमेरिका तथा इजरायल को चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि ईरान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया था कि उसके अनुसंधान और नवाचार केंद्र के प्रमुख फखरीजादेह की हत्या कर दी गई है।                         


राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड समारोह

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन के बदलाव समारोह को देखा। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। प्रथम गोरखा राइफल्स की पांचवें बटालियन ने रस्मी आर्मी गार्ड बटालियन के तौर पर साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद सिख रेजिमेंट की छठी बटालियन को प्रभार सौंपा। सेना की विभिन्न इकाइयां राष्ट्रपति भवन में बारी-बारी से रस्मी आर्मी गार्ड के तौर पर काम करती हैं।


राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी कर कहा, ”आर्मी गार्ड बटालियन विभिन्न महत्वपूर्ण समारोहों जैसे हस्तियों को गार्ड ऑफ ऑनर देना, गणतंत्र दिवस परेड, स्वतंत्रता दिवस परेड, बीटिंग रिट्रीट समोराह आदि में रस्मी कर्तव्य निभाते हैं। इसके अलावा वे राष्ट्रपति भवन में रस्मी गार्ड के कर्तव्य भी निभाते हैं।


इसमें बताया गया है कि प्रथम गोरखा राइफल्स की पांचवी बटालियन और सिख रेजिमेंट की छठी बटालियन के कमांडिंग अधिकारी बाद में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति प्रथम गोरखा राइफल्स की निवर्तमान हो रही पांचवी बटालियन से भी बात करेंगे।                                       


नहीं मिला तेंदुआ, मेरठ से विशेषज्ञ बुलाएंं गए

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के राजकुंज में दिखाई दिए तेंदुए का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। तेंदुए को पकड़ने में जब गाज़ियाबाद वन विभाग के कर्मचारियों को सफलता नहीं मिली तो मेरठ ज़ोन से विशेषज्ञ बुलाए गए। ज़ोन के मुख्य वन संरक्षक गंगा प्रसाद के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने शहर का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन तेंदुए का कहीं कोई पता नहीं चला। शहर को चार हाई रिस्क ज़ोन में बांटकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ड्रोन ऑपरेशन भी तेंदुए को तलाशने में ना काम रहा।


नालें से 1 अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ

अंकित गोस्वामी


साहिबाबाद। इंडस्ट्रियल एरिया में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित नाले से शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना सुबह 11 बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिग कालेज के पास नाले में शव को बहते हुए देखा और इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। युवक की उम्र करीब 35 साल की थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे और दाहिने पैर में प्लास्टर चढ़ा था। लिंक रोड थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है, छानबीन की जा रही है।                                               


अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा होगा अनिवार्य

प्राइवेट अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी 


कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधिगणों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधिगणों को माह में हुई शिशु जन्मदर एवं मृत्युदर की सूचना को तत्काल उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया हैं। जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाये जाने एवं सीसीटीवी कैमरा न लगवाये जाने वाले अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालो के प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भर्ती मरीजों को किसी भी दशा में परेशानी न हो। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ, डॉ. प्रकाश मणि, डॉक्टरों सहित प्राइवेट अस्पतालों के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।


राजकुमार                                     


कलाकारों का मंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर को


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। जनपद स्तर के विजेता कलाकारों द्वारा मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया जाएगा। प्रतिभाग
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिनेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है, कि दिनांक 29 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक विकास भवन स्थित सरस केन्द्र में 01 दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में लोकगीत, एकांकी, एकल शास्त्रीय/संगीत प्रस्तुतिकरण हिन्दुस्तानी एवं शास्त्रीय वाद्य-वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम), हारमोनियम लाइट, गिटार, शास्त्रीय नृत्य(भरतनाट्यम, कत्थक) तथा एक्सटेम्पोर विद्या में जिनकी आयु 13 से 29 वर्ष के मध्य होगी, प्रतिभाग करेंगे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में इच्छुक कलाकार प्रतिभाग करने का कष्ट करें। साथ ही कलाकारों से अनुरोध है कि वो मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रत्येक दशा में करेंगे। जनपद स्तर के विजेता कलाकारों द्वारा दिनांक 30 नवम्बर, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक विकास भवन स्थित सरस केन्द्र में आयोजित मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।                                       


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...