शनिवार, 28 नवंबर 2020

पंजाब नेशनल बैंक ने कैश का नियम बदला

पंजाब नेशनल बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर!, कैश का नियम बदला…


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए ये कदम उठाया है। बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है। यह नई प्रणाली 1 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी। इसके तहत एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। PNB के ट्वीट के मुताबिक, 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी। यानी इन नाइट आवर्स में 10000 रुपये से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी, इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मर्ज हो चुका है, जो कि 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है। इसके बाद जो एंटिटी अस्तित्व में आई है, उसे PNB 2.0 नाम दिया गया है। बैंक के ट्वीट व मैसेज में साफ कहा गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल PNB 2.0 ATM में ही लागू होगा। यानी OTP बेस्ड कैश निकासी सुविधा PNB डेबिट/ATM कार्ड से अन्य बैंक ATM से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी।             


बस में जा घुसी इनोवा कार, 4 की मौत

इनोवा कार बस में पीछे से जा घुसी, 4 की मौत


नोएडा। ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में इनोवा कार ने पीछे से टक्कर मारी है। इस हादसे में इनोवा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। यह सड़क हादसा आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर एचपी पेट्रोल पंप से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुआ है। इनोवा कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। इनोवा सवार शादी समारोह से लौट रहे थे। कुछ लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।             


'लव-जिहाद' पर 10 साल की कठोर सजा

अगर ऐसा किया तो होगी 10 साल की कठोर सजा.., अध्यादेश मंजूर


लखनऊ। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन ने शनिवार सुबह विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी है। आज से महज शादी के लिए अगर लड़की का धर्म बदला गया तो न केवल ऐसी शादी अमान्य घोषित कर दी जाएगी, बल्कि धर्म परिवर्तन कराने वालों को दस साल तक जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इस नए अध्यादेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बलपूर्वक, झूठ बोलकर, लालच देकर या अन्य किसी कपटपूर्ण तरीके से अथवा विवाह के लिए धर्म परिवर्तन गैर जमानती अपराध होगा। इस गैर जमानती अपराध के मामले में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमा चलेगा। दोष सिद्ध हुआ तो दोषी को कम से कम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष की सजा भुगतनी होगी, साथ ही न्यूनतम 15,000 रुपए का जुर्माना भी भरना होगा। अगर मामला अवयस्क महिला, अनूसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की महिला के सम्बन्ध में हुआ तो दोषी को 03 वर्ष से 10 वर्ष तक कारावास की सजा और न्यूनतम 25,000 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ेगा।             


हिमाचल फुटबॉल लीग में शाहपुर क्लब हारा

टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड ने शाहपुर फुटबॉल क्लब को पराजित किया
सत्यदेव शर्मा सहोड़
ऊना। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा करवाई जा रही हिमाचल फुटबॉल लीग में शनिवार को हिमांशु और रणवीर के डबल से टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड फुटबॉल क्लब ने शाहपुर फुटबॉल क्लब पर शानदार जीत दर्ज की। हिमांशु जांगड़ा और रणवीर सिंह काहलों ने टीम के लिए दो-दो गोल किए। मैच के 18वें मिनट में टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के लिए पहला गोल विदेशी प्लेयर रिनरेथान शाजा ने किया। इसके बाद हिमांशु जांगड़ा ने 32वें मिनट में अपना पहला तथा टीम के लिए दूसरा गोल दागा। टीम के लिए तीसरा गोल भी विदेश प्लेयर ने किया। एकोमबॉग विक्टर ने मैच के 49वें मिनट में गोल किया। रणवीर सिंह कालहो ने टीम के लिए लगातार दो गोल किए। उसने मैच के 82वें तथा 85वें मिटन में गोल दागे। मैच के अंतिम क्षणों के 89वें मिनट में हिमांशु जांगड़ा ने छठा गोल दागा। शाहपुर फुटबॉल क्लब की ओर से एकमात्र गोल ईशु ने किया।
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हिमाचल फुटबॉल लीग के दौरान रविवार के दो मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला हरोली उपमंडल के खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में शाहपुर एफसी बनाम साईं कांगड़ा एफसी के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच शिमला एफसी बनाम समरहिल एफसी के बीच खेला जाएगा।                                 


हैदराबाद के बायोटेक केंद्र पहुंचे 'पीएम'

हैदराबाद के भारत बायोटेक केंद्र पहुंचे मोदी, ‘कोवैक्सीन’ पर वैज्ञानिकों से की चर्चा


हैदराबाद। कोरोना वायरस (कोविड-19) के टीकों का विकास और बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन की तैयारी कर रही तीन भारतीय प्रयोगशालाओं के अपने दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर बाद अहमदाबाद से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से हैदराबाद के हकीमपेट में वायु सेना हवाई अड्डा पहुंचे। मोदी यहां पहुंचने के तुरंत बाद सड़क मार्ग के जरिये शमीरपेट में स्थित जेनोमी घाटी स्थित भारत बायोटेक अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (बीबीआईएल) के लिए रवाना हो गए। बीबीआईएल कोरोना वायरस के टीके ‘कोवैक्सीन’ के विकास में जुटा हुआ है। इससे पहले तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी, मेडचल की जिलाधिकारी श्वेता माेहंती, साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मोदी के पहुंचने पर उनकी आगवानी की। मोदी बीबीआईएल के दौरे के दौरान वैज्ञानिकों एवं अन्य संबंधित लोगों से विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे तथा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मोदी हकीमपेट वायु सेना हवाई अड्डा रवाना हो जायेंगे जहां से वह पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे। पुणे स्थित सिरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया का भी मोदी दौरा करेंगे। मोदी की वैज्ञानिकों के साथ चर्चा से उन्हें देश के आम लोगों के टीकाकरण करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तैयारियों, चुनौतियों और रोडमैप के बारे में जानकारी मिलेगी। भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ विकसित कर रहा है। इस टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की शुरुआत हाल ही में की गयी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में निजी क्षेत्र की अग्रणी दवा निर्माता कम्पनी जाइडस के प्रयोगशाला का दौरा कर वहां कोरोना वाइरस के टीके के विकास की प्रगति का जायज़ा लिया। कोरोना वाइरस के टीकों का विकास और बड़े पैमाने पर विनिर्माण की तैयारी कर रही तीन भारतीय प्रयोगशालों के अपने दौरे के क्रम में यहां पहुंचे। मोदी ने शहर के बाहर चांगोदर उपनगर में जाइडस बायोलाजिक्स बायोटेक पार्क स्थित प्रयोगशाला का दौरा किया। कम्पनी के चेयरमैन पंकज पटेल और उनके पुत्र तथा प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने उनका स्वागत किया। मोदी ने टीका विकास और इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। उन्होंने विशेष पीपीई किट पहन कर प्रयोगशाला का दौरा किया और पटेल तथा सम्बंधित वैज्ञानिकों से चर्चा भी की।             


कार्ड पंजीकरण हेतु निशुल्क शिविर आयोजित

श्रम विभाग उ०प्र०सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को पात्र व्यक्तियों का लेबर कार्ड निशुल्क शिविर 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। दस्तगीर विधिक सहायता केंद्र अपने कार्यालय 5D/1 गुलाब बाड़ी (माली पार्क के सामने) प्रयागराज में एक कैम्प/शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए पात्र व्यक्तियों का लेबर कार्ड निशुल्क/मुफ्त में बनवाया जाएगा। संलग्न पैम्फलेट में वार्णित 40 पेशों में से कोई भी पेशा करने वाला व्यक्ति लेबर कार्ड बनवाने का पात्र है। संलग्न पैम्फलेट में दी गयी। सभी योजनाओं का लाभ केवल वह व्यक्ति ही पाने का पात्र है। जिसके पास लेबर कार्ड हो। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी संलग्न पम्फलेट में दी गयी है।


उक्त योजनाओ का सीधा लाभ उन व्यक्तियों के बैंक खाते में जाएगा। मुफ्त में अपना लेबर कार्ड बनवाने के लिए दिनांक 29/11/2020 दिन रविवार समय 1 बजे दस्तगीर विधिक सहायता केंद्र के कार्यालय 5D/1 गुलाब बाड़ी प्रयागराज (माली पार्क के सामने) शिविर में अपने आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित रहे।                        


अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप

अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप, किसानों पर आतंकी हमले करा रही सरकार


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर नये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानो पर आतंकी हमले करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि पूंजीपति मित्रों की मदद को तत्पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को अन्नदाताओं को परेशान करने की बजाय उनकी आय दोगुनी करने संबंधी कानून लाने पर विचार करना चाहिये ताकि वह अपने चुनावी वादे को पूरा कर सके। अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानो और गरीबों की दुश्मन बनी हुई हैं। पूंजीपतियों की मदद के लिये बनाये गये नये कृषि कानून पहले से बदहाल किसान की दशा बिगाड़ेंगे और जब किसान इसका विरोध कर रहे है तो उन पर आतंकी हमले कराये जा रहे हैं।


बरेली: नाम छिपाकर भरी मांग, अब घर से निकाला


बरेली: स्पोर्ट्स स्टेडियम की आजीवन सदस्य बनीं दिशा पाटनी


उन्होने कहा कि सरकार को कृषि कानून को वापस लेने के साथ अपने उस चुनावी वादे को भी निभाना चाहिये जिसमें उसने किसानो की आय दोगुनी करने का वादा किया था। मगर आय दोगुनी करने की बात तो दूर सरकार किसानो पर काला कानून लागू कर उनकी आर्थिक स्थिति और खराब करने पर तुली है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ बोलने में माहिर यह सरकार अब राजमार्गो को बेच रही है। जितना भ्रष्टाचार भाजपा के शासनकाल में हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ। उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद भाजपा के भ्रष्टाचारों की जांच करायेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगले साल सौर ऊर्जा से 10 हजार मेगावाट से अधिक बिजली पैदा की जायेगी, यह भाजपा का एक और झूठ है। उन्हे नहीं पता कि सौर ऊर्जा उत्पादन कैसे बढ़ेगा। इससे पहले बसपा के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया। सदस्यता हासिल करने वालों में लियाकत अली, राम दुलारे भार्गव, अब्दुल रशीद और प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह शामिल थे।


धर्मांतरण कानून का पूरी तरह विरोध करेगी सपा


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि धर्मांतरण कानून विधेयक विधानसभा में आयेगा तो सपा पूरी तरह विरोध करेगी। उल्लेखनीय है कि राज्‍यपाल की मंजूरी के बाद कथित ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए ‘उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश 2020’ की अधिसूचना शनिवार को ही जारी की गई है।


अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ अंतरजातीय और अन्‍तर्धामिक विवाह को प्रोत्‍साहन दे रही और दूसरी तरफ इस तरह का कानून बना रही है तो यह दोहरा बर्ताव क्‍यों है? उन्होंने भाजपा सरकार पर सपा के कार्यों की नकल का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जनता समाजवादियों के सिद्धांतों को समझकर हमें पुन: मौका देगी और 2022 के बाद माहौल बेहतर हो जायेगा।’’


किसानों की समस्‍याओं पर ऑनलाइन एक संवाद भी कराया


अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में धान की कथित लूट और क्रय केंद्रों की बदहाली का जिक्र किया और सीतापुर जिले के किसानों की समस्‍याओं पर ऑनलाइन एक संवाद भी कराया। महमूदाबाद क्षेत्र में किसानों की समस्‍याओं का ब्‍योरा सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने प्रस्‍तुत किया। सपा अध्‍यक्ष ने कहा, ‘‘मिस्‍ड काल की व्‍यवस्‍था से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, लेकिन ह‍म जानना चाहते हैं कि वह नंबर बता दो जहां किसान धान पहुंचा दे और उसे उसकी कीमत मिल जाए। वह कानून बना दो जिससे किसानों को दोगुनी कीमत और नौजवानों को नौकरी नहीं तो रोज़गार ही मिल जाए।’’


राज्‍य सरकार के एक मंत्री द्वारा साइकिल चलाने की चर्चा पर यादव ने कहा कि साइकिल गरीब की है और समाजवादी पार्टी की है। मंत्री साइकिल नहीं चला रहे हैं बल्कि आने वाले समय को बता रहे हैं कि वह किसका है। उन्‍होंने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था तब तक बेहतर नहीं हो सकती जब तक किसानों का भुगतान न करा दें और उनकी आय न बढ़ा दें। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने सरकार पर झूठे मुकदमे लगाने का आरोप लगाया और कहा कि इस सरकार में लोगों के साथ अन्‍याय हो रहा है।अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘समाजवादी नेता आजम खान के साथ इतना अन्‍याय हो रहा है जिसकी कल्‍पना नहीं कर सकते हैं। उनका दोष इतना है कि उन्होंने अच्‍छा विश्‍वविद्यालय बना दिया।’’ बलरामपुर जिले में एक पत्रकार को कथित तौर पर जिंदा जलाये जाने की घटना की भी उन्‍होंने निंदा की। उन्‍होंने पत्रकार के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और परिवार की मदद की भी मांग की। यादव ने कहा कि आप भी सुरक्षित रहिए और हम भी सुरक्षित रहें पता नहीं कब किसकी जान चली जाए। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़ों को लेकर लगातार झूठ बोल रही है, सरकार बदलो।’’           


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...