शनिवार, 28 नवंबर 2020

आत्मनिर्भर भारत, नौकरी लेनी नहीं, देनी है

पालूराम


नई दिल्ली। आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आवाहन किया। कोविड-19 महामारी संकट को अवसर में बदलने में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा आधुनिक भारत की पहचान बनेगा। लेकिन इस आधुनिक भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को दृढ़ संकल्प लेना होगा। हमें नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना होगा। ये संभव हो सकता है सिर्फ और सिर्फ कुटीर उद्योगों के विकास से और इसमें किसानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।                   


सिंघू बॉर्डर पर जमे किसान, लगा लंबा जाम

किसान आंदोलन: सिंघू बॉर्डर पर जमे किसान, लगा सात किलोमीटर लंबा जाम


सोनीपत। केंद्र द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने पर अड़े हजारों किसान गत 24 घंटे से सिंघू बॉर्डर पर जमे हुए। जिसकी वजह से करीब सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। वहीं सीमा पर जमे किसान दोपहर में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। हरियाणा व दिल्ली पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक रखा है। हालांकि सरकार ने दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत दे दी है लेकिन किसान वहां जाने को तैयार नहीं है और बॉर्डर पर जमे हुए है। किसानों के धरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर से सिंघु राई बीसवां मील चौंक से बॉर्डर तक लगभग सात किलोमीटर लंबा भीषण जाम लगा है। इसकी वजह से पानीपत से आने वाले वाहन जाम में फंसे हैं। जाम के मद्देनजर पुलिस पानीपत की ओर से आने वाले वाहनों को सोनीपत और खेवड़ा की ओर डायवर्ट कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने बीसवांमील चौक पर नाका लगाकर वाहनों को बार्डर की ओर जाने से रोक दिया है। ट्रकों की लगी कतारों की वजह से बीसवां मील चौंक से लेकर सिंघू बॉर्डर तक जाम लग गया है। जाम की वजह से फल-सब्जियों और खाद्यान्न से भरे ट्रक भी जीटी रोड पर ही फंसे हैं। जाम की वजह से दैनिक यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वे पैदल ही जाने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं सड़क पर ही हुक्का और अन्य साजो सामान के साथ बैठे किसान आगे की रणनीति बना रहे हैं। किसानों ने सुबह 11 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने मांग की है कि सरकार के प्रतिनिधि सिंघू बॉर्डर आकर उनकी बातें सुने और उनकी मांगे पूरी करें।                


गलतियों से सबक लेकर उतरेगी 'टीम इंडिया'

श्रृंखला बचाने के लिये अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी टीम इंडिया


सिडनी। पहले मैच में लय पाने के लिये जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को बिना समय गंवाये अपनी गलतियों में सुधार करके आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला बचाने के लिये रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत को पहले मैच में 66 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया। वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिये चिंता का सबब है। हार्दिक पंड्या ने 76 गेंद में 90 रन बनाये लेकिन 2017 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल की तरह सिर्फ एक शानदार पारी से मैच नहीं जीता जा सकता। पंड्या ने खुद स्वीकार किया है कि वह फिलहाल गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं और टी20 विश्व कप से पहले गेंदबाजी नहीं कर पायेंगे। इससे कोहली के पास ऐसे गेंदबाज रह गए हैं जो बल्लेबाजी नहीं कर सकते और शीर्षक्रम का कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता।दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जबर्दस्त फार्म में हैं। जिससे जसप्रीत बुमराह और बाकी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए। भारतीय टीम के गेंदबाजी संयोजन में किसी बदलाव की संभावना भी नहीं है बशर्ते युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी दोनों अनफिट घोषित न हों। चहल और सैनी दोनों ने मिलकर 20 ओवरों में 172 रन दे डाले। चहल चोट के कारण अपना स्पेल पूरा करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए। वहीं सैनी की कमर में खिंचाव आ गया है। उनके कवर के तौर पर टी नटराजन को टीम में रखा गया है। उनके बाहर होने पर शारदुल ठाकुर को सैनी की जगह और कुलदीप यादव को चहल की जगह उतारा जा सकता है ।
कोहली ने पहले मैच के बाद कहा था कि हमने मैच के बाद बल्लेबाजी को लेकर बात की। हम सकारात्मक सोच के साथ उतरे और सभी ने उसी तरीके से खेलने की कोशिश की। छठे गेंदबाज की कमी से बुमराह पर काफी दबाव आ गया है जो वनडे क्रिकेट में अपने चिर परिचित फार्म में भी नहीं दिख रहे। आईपीएल का शानदार फार्म वह पहले वनडे में दोहरा नहीं सके। भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी , शारदुल ठाकुर।आस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाये,डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड।             


घर-घर जाकर बकाया बिल वसूलाः श्रीकांत

बिजली व्यवस्था होगी दुरुस्त, विभाग घर-घर जाकर बकाया बिल वसूलेगा: श्रीकांत शर्मा


नोएडा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बकायेदारों से घर-घर जाकर बकाया बिल की वसूली करेगा। ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-29 स्थित विद्युत उपकेंद्र शनिवार सुबह अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-28, 29, तथा 30 में जाकर वहां रहने वाले लोगों से बात की। उन्होंने बिजली की आपूर्ति तथा बिजली अधिकारियों के कार्यप्रणाली के बारे में भी लोगों से उनका अनुभव पूछा। ऊर्जा मंत्री ने कुछ बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल भी वसूल किया। ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बकायेदारों की सूची तलब की लेकिन अधिकारी सूची दिखाने में असफल रहे। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा तथा कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें।                   


विमान के उतरने से पहले पायलट को पड़ा दौरा

तिरुचापल्ली में इंडिगो के विमान के उतरने से पहले पायलट को पड़ा दिल का दौरा


तिरुचिरापल्ली। विजयवाड़ा से आ रहे इंडिगो के एक विमान के पायलट को तिरुचापल्ली हवाईअड्डे पर उतरने से पहले दिल का हल्का दौरा पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य ने तिरुचापल्ली में विमान के उतरने के दौरान सीने में दर्द की शिकायत की उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का हल्का दौरा पड़ा है। इसके बाद विमान सुरक्षित उतर गया लेकिन आगे इसकी चेन्नई की यात्रा रद्द कर दी गई।
पायलट को पहुंचाया गया अस्पताल 
अधिकारी ने बताया कि पायलट को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ने की पहचान हुई। कल उनकी एंजियोप्लास्टी तिरुचापल्ली में हो सकती है। बता दें कि एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसमें हृदय की बंद पड़ी धमनियों को खोला जाता है। विमानन कंपनी ने इस घटना के समय विमान में सवार यात्रियों की संख्या बताने या अन्य जानकारी देने से इनकार किया है।
तमिलनाडु के एक मंत्री भी थे। शामिल
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि चेन्नई के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों में तमिलनाडु के एक मंत्री भी शामिल थे। वह सड़क मार्ग से मदुरै पहुंचे और वहां से दूसरी उड़ान में सवार हुए। हालांकि बाद में अन्य यात्रियों को चेन्नई जाने वाले अन्य विमान से भेजा गया। इंडिगो ने मामले की जानकारी देने से किया माना। विमानन कंपनी इंडिगो ने इस घटना के समय विमान में सवार यात्रियों की संख्या बताने या अन्य जानकारी देने से माना किया है। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चेन्नई के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों में तमिलनाडु के एक मंत्री भी शामिल थे। वह सड़क मार्ग से मदुरै पहुंचे और वहां से दूसरी उड़ान में सवार हुए।               


अभियान से जुड़कर सरकार की लोगों से अपील

सरकार की लोगों से अपील- अपने अंगों को स्वर्ग न ले जाएं दान करें अभियान से जुड़कर करें मदद


नई दिल्ली। आपका अंग किसी की जिंदगी बचाकर मानवता की सेवा कर सकता है। सरकार ने अंगदान को महादान बताते हुए लोगों को अभियान से जुड़ने की अपील की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 से मृतकों के अंगदान कार्यक्रम पर नकारात्मक असर पड़ा है।
सरकार ने लोगों से अंगदान अभियान से जुड़ने की अपील की
शुक्रवार को राष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर हर्षवर्धन ने लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अंगदान के पवित्र कार्य में कोई उम्र ,जाति, धर्म, समुदाय, मान्यता की बाधा नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल के मुताबिक, अंग उपलब्ध नहीं होने के कारण हर साल करीब पांच लाख लोग दम तोड़ देते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 18 साल से कम उम्र के इच्छुक बच्चे भी माता-पिता या अभिभावकों की अंगदान सहमति से कर सकते हैं।
कोविड-19 महामारी ने अंगदान अभियान को किया प्रभावित
उन्होंने माना कि कोविड-19 महामारी ने भारत में मृतकों के अंगदान अभियान को प्रभावित किया है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र और मानवता की खातिर मृतकों के अंगदान योगदान को पहचानने की अपील की। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में 295 अंग प्रतिरोपण किए गए। इनमें से फेफड़ा के 76 प्रतिरोपण मुख्य रूप से कोविड-19 मरीजों पर किए गए। उन्होंने बताया कि 2019 में 12,666 अंग प्रतिरोपण के साथ भारत विश्व में तीसरे स्थान पर रहा।
केंद्रीय मंत्री ने डब्ल्यूएचओ के अंगदान और प्रतिरोपण पर वैश्विक निगरानी (जीओडीटी) की वेबसाइट से मुहैया आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि इसके लिए राज्यों और स्वास्थ्य क्षेत्र के पेशेवरों को शानदार प्रदर्शन पर प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेबिनार, सेमिनार और कार्यशाला के जरिए अभियान का मकसद अंगदान के बारे में डर को खत्म करना है।               


पंजाबी किसानों की दृढ़ता, झुक गई सरकार

किसान आंदोलन: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया ये वीडियो, पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को लेकर लिखा कुछ ऐसा



नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाने को लेकर पंजाब के किसानों की द्रढ़ता तो आप देख ही चुके हैं कि कैसे लाख पाबंदियों के बावजूद उनके कदम पीछे नहीं हटे और आखिरकार अपने दिल्ली पहुंचने का रास्ता साफ़ कर लिया। इस बीच इनका सबसे ज्यादा टकराव सुरक्षाकर्मियों के साथ देखने को मिला जिन्हें इन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगाया गया था। वहीँ, अब इसी पर आनंदपुर साहिब संसदीय सीट से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया है|वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मियों को पंजाबी भाई खाना खिला रहे हैं|जहाँ मनीष तिवारी ने कैप्शन दिया है कि- युद्ध के बाद विरोधी को भोजन परोसना। यह पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की भावना है। उन्हें कोई कैसे रोक सकता है या कभी भी हरा सकता है? पीएमओ उनकी बात सुनो, उनसे बात करो।



'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...