शनिवार, 28 नवंबर 2020

वायरसः चीनी वैज्ञानिकों ने सारीं हदें पार की

बीजिंग। चीन के कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस सबसे पहले भारतीय उप- महाद्वीप में ही फैला. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल साइंसेंज के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च पेपर में कहा है कि दिसंबर 2019 में वुहान में कोरोना के मामले सामने आने से पहले यह वायरस भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद था। हालांकि, वायरस फैलने की यह थ्योरी विवादित है। चीनी वैज्ञानिकों की इस थ्योरी का रिव्यू अब तक अन्य वैज्ञानिकों ने नहीं किया है।         


पीएम ने वैक्सीन के विकास कार्यों की समीक्षा की

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन के विकास कार्य की समीक्षा की


अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए तीन शहरों का अपना दौरा शनिवार को आरंभ किया। वह सबसे पहले अहमदाबाद के निकट फार्मास्युटिकल कंपनी जाइडस कैडिला की उत्पादन इकाई में गए।
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद से करीब 20 किमी दूर स्थित जाइडस कैडिला के चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अनुसंधान केंद्र में टीके के विकास की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान मोदी ने पीपीई किट पहन रखी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से करीब नौ बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे वहां से वह सबसे पहले जाइडस कैडिला के संयंत्र में पहुंचे जहां उन्होंने कंपनी के प्रमोटरों और अधिकारियों से बात की। मोदी करीब एक घंटे तक संयंत्र में रहे। फिर हवाईअड्डे रवाना हो गए। वह हैदराबाद जाएंगे।
उल्लेखनीय है। कि जाइडस कैडिला ने कोविड-19 के खिलाफ जाइकोव-डी नामक संभावित टीके का विकास किया है। जिसके पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो चुका है। और कंपनी ने अगस्त से दूसरे चरण का परीक्षण शुरू किया था।
मोदी का अहमदाबाद के बाद हैदराबाद जाने का कार्यक्रम है। जहां वह टीका निर्माता भारत बायोटेक के संयंत्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री हैदराबाद स्थित हकीमपेट वायुसेना केंद्र पर पहुंचने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर जीनोम वैली स्थित भारत बायोटेक के संयंत्र में जाएंगे। भारत बायोटेक द्वारा विकसित संभावित टीके कोवैक्सिन का तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है।
भारत बायोटेक के संयंत्र में करीब एक घंटा बिताने के बाद मोदी पुणे रवाना होंगे जहां वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) जाएंगे जिसने कोविड-19 टीके के लिए वैश्विक दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है।
अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री एसआईआई परिसर शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचेंगे और यहां करीब एक घंटे तक रहेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी शाम को दिल्ली रवाना होंगे।                               


डीडीसी चुनाव, पहले चरण का मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान जारी


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के तहत शनिवार को मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस चुनाव में तिकोणीय मुकाबला- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को बहाल करने की मांग कर रहीं नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित मुख्यधारा की कई पार्टियों पर आधारित गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) भाजपा और पूर्व वित्तमंत्री अल्ताफ बुखारी की पार्टी- के बीच है।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ लेकिन ठंड की वजह से मतदाताओं में कम उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि आठ चरणों की चुनाव प्रक्रिया के पहले चरण में डीडीसी और पंचायत एवं शहरी निकाय के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि घाटी में सर्दी की वजह से मतदान को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लेकिन दिन में तापमान बढ़ने के साथ मतदान में तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 1,475 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 296 प्रत्याशी डीडीसी चुनाव में अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनमें से 172 प्रत्याशी कश्मीर घाटी के है। जबकि 124 उम्मीदवार जम्मू क्षेत्र में खड़े हैं।
उन्होंने बताया कि डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। जिनमें से 25 कश्मीर में और 18 जम्मू में हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत उपचुनाव में 899 प्रत्याशी पंच के लिए लड़ रहे हैं। जबकि 280 प्रत्याशी सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान के लिए 2,644 मदतान केंद्र बनाए गए हैं। और पहले चरण में 7,03,620 मतदाता पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर नगर निगम के और अनंतनाग जिले के पहलगाम और ऐशमुकाम नगर निकाय के चार वार्डों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के तहत दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में डीडीसी की 280 सीटें हैं। जिनमें से 140-140 सीटें जम्मू और कश्मीर की हैं। केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलो में प्रत्येक में 14-14 सीटें हैं।
डीडीसी चुनाव के साथ-साथ 12,153 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। इनमें से 11,814 सीटें कश्मीर घाटी की और 339 सीटें जम्मू की हैं।                                  


लगातार तीसरे दिन डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम


पालूराम


नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की। दिल्ली में आज पेट्रोल 82 रुपये और डीजल 72 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल गया। डीजल की कीमत में आज 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे तक बढ़े हैं। देश के चार बड़े महानगरों में 27 नवंबर को डीजल 22 से 26 पैसे और पेट्रोल 17 से 19 पैसे प्रति लीटर तक मंहगा हुआ था।
लगातार पांच दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद 25 नवंबर को दोनों ईंधनों की कीमत स्थिर रहीं थी। दिल्ली में पेट्रोल 82.13 रुपये जबकि डीजल 72.13 रुपये प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.66 रुपये प्रति लीटर हो गये।
कोलकाता में पेट्रोल 83.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.70 रुपये प्रति लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 85.12 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 77.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।                                       


नागालैंड के गांव में खुदाई, मिला हीरा























कोहिमा। नागालैंड के एक गांव में हीरा मिलने की खबर है, नागालैंड के मोन जिला स्थित वानचिंग गांव में हीरा मिलने की खबर पर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया में कथिर तौर पर हीरा मिलने की खबर फैली थी। हीरे की तलाश में खुदाई करते ग्रामीणों की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं ताकि ग्रामीणों के दावे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

सोशल मीडिया में फैली वीडियो और तस्वीरें
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भारी संख्या में लोग एक पहाड़ी की खुदाई कर रहे हैं, इस सूचना के बाद भूविज्ञान और खनन विभाग की टीम ने भूवैज्ञानिकों की 4 सदस्यीय टीम को साइट पर जाने का आदेश दिया है। विभाग के निदेशक एस मानेन ने कहा कि जल्द ही स्थिति की जांच की जाएगी। हम कोशिश करेंगे की जांच रिपोर्ट जल्दी पेश की जाए।            










सीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की




















रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर मंत्रिपरिषद की बैठक के समस्त प्रस्तावों पर चर्चा छत्तीसगढ़ी राजभाषा में हुई। मुख्यसचिव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत होने वाले प्रस्तावों की जानकारी छत्तीसगढ़ी भाषा में दी।





















'लव जिहाद' को राज्यपाल पटेल ने दी मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिये बनाये गये कानून को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। साथ ही दूसरे धर्म में शादी करने के आवेदन का प्रारूप भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद को लेकर सख्त है। प्रदेश में जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में उ.प्र. विधि विरुद्ध प्रतिषेद अध्यादेश 2020 को मंजूरी दे दी। अब कोई भी व्यक्ति अपना धर्म और पहचान छुपाकर यदि किसी युवती को अपने जाल में फंसाएगा, उससे शादी करेगा और उसका धर्म परिवर्तन कराएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।             


चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...