लंदन। पूरे देश में कोरोना की लहर के बीच अब एक साइंटिस्ट ने चौकाने वाला दावा किया है। एक अमेरिकी पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर कंपनी से जुड़े डॉ. माइकल यीडन ने कहा है कि महामारी कोविड-19 के खात्मे के लिए किसी वैक्सीन की जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक, ”महामारी को जड़ से मिटाने के लिए किसी वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कोरोना वैक्सीन के रिसर्च को ‘मूर्खता’ बताते हुए कहा है कि इसकी आवश्यकता ही नहीं है। जबकि फाइजर (Pfizer) कंपनी ने खुद कोरोना वैक्सीन बनाने और इसके काफी इफेक्टिव होने का दावा किया। इन दिनों फाइजर अपने वैक्सीन को लेकर सुर्खियों में है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी पत्रिका में ये दावा किया गया है कि डॉ. माइकल यीडन ने कहा है कि महामारी कोविड-19 के खात्मे के लिए किसी वैक्सीन की जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक, ”महामारी को जड़ से मिटाने के लिए किसी वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है। मैंने कभी भी वैक्सीन की मूर्खता वाली बातें नहीं सुनी है। जिन लोगों पर बीमारी का खतरा नहीं है आप उन्हें वैक्सीन नहीं दें। आप यह भी प्लानिंग न करें कि लाखों स्वस्थ लोगों को वैक्सीन दी जाए। बता दें कि डॉ. माइकल यीडन ने 30 सालों से ज्यादा समय तक एलर्जी और सांस संबंधी बीमारियों पर शोध किया है।
ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी SAGE (Scientific Advisor Group for Emergencies) की आलोचना करते हुए डॉ. यीडन ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा, ”ब्रिटेन में पब्लिक लॉकडाउन को लागू करने और इसके तहत नियमों का निर्धारण करने के क्रम में SAGE की भूमिका अहम रही। लेकिन SAGE द्वारा महामारी को लेकर प्रकट की गई पूर्वधारणाओं में मौलिक त्रुटियों के कारण देश में लोग पिछले सात महीनों से परेशान और बेचैन है।