शनिवार, 28 नवंबर 2020

हैदराबाद के बायोटेक केंद्र पहुंचे 'पीएम'

हैदराबाद के भारत बायोटेक केंद्र पहुंचे मोदी, ‘कोवैक्सीन’ पर वैज्ञानिकों से की चर्चा


हैदराबाद। कोरोना वायरस (कोविड-19) के टीकों का विकास और बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन की तैयारी कर रही तीन भारतीय प्रयोगशालाओं के अपने दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर बाद अहमदाबाद से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से हैदराबाद के हकीमपेट में वायु सेना हवाई अड्डा पहुंचे। मोदी यहां पहुंचने के तुरंत बाद सड़क मार्ग के जरिये शमीरपेट में स्थित जेनोमी घाटी स्थित भारत बायोटेक अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड (बीबीआईएल) के लिए रवाना हो गए। बीबीआईएल कोरोना वायरस के टीके ‘कोवैक्सीन’ के विकास में जुटा हुआ है। इससे पहले तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी, मेडचल की जिलाधिकारी श्वेता माेहंती, साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मोदी के पहुंचने पर उनकी आगवानी की। मोदी बीबीआईएल के दौरे के दौरान वैज्ञानिकों एवं अन्य संबंधित लोगों से विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे तथा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मोदी हकीमपेट वायु सेना हवाई अड्डा रवाना हो जायेंगे जहां से वह पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे। पुणे स्थित सिरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया का भी मोदी दौरा करेंगे। मोदी की वैज्ञानिकों के साथ चर्चा से उन्हें देश के आम लोगों के टीकाकरण करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तैयारियों, चुनौतियों और रोडमैप के बारे में जानकारी मिलेगी। भारत बायोटेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ विकसित कर रहा है। इस टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की शुरुआत हाल ही में की गयी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में निजी क्षेत्र की अग्रणी दवा निर्माता कम्पनी जाइडस के प्रयोगशाला का दौरा कर वहां कोरोना वाइरस के टीके के विकास की प्रगति का जायज़ा लिया। कोरोना वाइरस के टीकों का विकास और बड़े पैमाने पर विनिर्माण की तैयारी कर रही तीन भारतीय प्रयोगशालों के अपने दौरे के क्रम में यहां पहुंचे। मोदी ने शहर के बाहर चांगोदर उपनगर में जाइडस बायोलाजिक्स बायोटेक पार्क स्थित प्रयोगशाला का दौरा किया। कम्पनी के चेयरमैन पंकज पटेल और उनके पुत्र तथा प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने उनका स्वागत किया। मोदी ने टीका विकास और इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। उन्होंने विशेष पीपीई किट पहन कर प्रयोगशाला का दौरा किया और पटेल तथा सम्बंधित वैज्ञानिकों से चर्चा भी की।             


कार्ड पंजीकरण हेतु निशुल्क शिविर आयोजित

श्रम विभाग उ०प्र०सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को पात्र व्यक्तियों का लेबर कार्ड निशुल्क शिविर 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। दस्तगीर विधिक सहायता केंद्र अपने कार्यालय 5D/1 गुलाब बाड़ी (माली पार्क के सामने) प्रयागराज में एक कैम्प/शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए पात्र व्यक्तियों का लेबर कार्ड निशुल्क/मुफ्त में बनवाया जाएगा। संलग्न पैम्फलेट में वार्णित 40 पेशों में से कोई भी पेशा करने वाला व्यक्ति लेबर कार्ड बनवाने का पात्र है। संलग्न पैम्फलेट में दी गयी। सभी योजनाओं का लाभ केवल वह व्यक्ति ही पाने का पात्र है। जिसके पास लेबर कार्ड हो। श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी संलग्न पम्फलेट में दी गयी है।


उक्त योजनाओ का सीधा लाभ उन व्यक्तियों के बैंक खाते में जाएगा। मुफ्त में अपना लेबर कार्ड बनवाने के लिए दिनांक 29/11/2020 दिन रविवार समय 1 बजे दस्तगीर विधिक सहायता केंद्र के कार्यालय 5D/1 गुलाब बाड़ी प्रयागराज (माली पार्क के सामने) शिविर में अपने आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित रहे।                        


अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप

अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा आरोप, किसानों पर आतंकी हमले करा रही सरकार


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर नये कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानो पर आतंकी हमले करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि पूंजीपति मित्रों की मदद को तत्पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को अन्नदाताओं को परेशान करने की बजाय उनकी आय दोगुनी करने संबंधी कानून लाने पर विचार करना चाहिये ताकि वह अपने चुनावी वादे को पूरा कर सके। अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें किसानो और गरीबों की दुश्मन बनी हुई हैं। पूंजीपतियों की मदद के लिये बनाये गये नये कृषि कानून पहले से बदहाल किसान की दशा बिगाड़ेंगे और जब किसान इसका विरोध कर रहे है तो उन पर आतंकी हमले कराये जा रहे हैं।


बरेली: नाम छिपाकर भरी मांग, अब घर से निकाला


बरेली: स्पोर्ट्स स्टेडियम की आजीवन सदस्य बनीं दिशा पाटनी


उन्होने कहा कि सरकार को कृषि कानून को वापस लेने के साथ अपने उस चुनावी वादे को भी निभाना चाहिये जिसमें उसने किसानो की आय दोगुनी करने का वादा किया था। मगर आय दोगुनी करने की बात तो दूर सरकार किसानो पर काला कानून लागू कर उनकी आर्थिक स्थिति और खराब करने पर तुली है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ बोलने में माहिर यह सरकार अब राजमार्गो को बेच रही है। जितना भ्रष्टाचार भाजपा के शासनकाल में हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ। उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद भाजपा के भ्रष्टाचारों की जांच करायेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अगले साल सौर ऊर्जा से 10 हजार मेगावाट से अधिक बिजली पैदा की जायेगी, यह भाजपा का एक और झूठ है। उन्हे नहीं पता कि सौर ऊर्जा उत्पादन कैसे बढ़ेगा। इससे पहले बसपा के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया। सदस्यता हासिल करने वालों में लियाकत अली, राम दुलारे भार्गव, अब्दुल रशीद और प्रधान संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह शामिल थे।


धर्मांतरण कानून का पूरी तरह विरोध करेगी सपा


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि धर्मांतरण कानून विधेयक विधानसभा में आयेगा तो सपा पूरी तरह विरोध करेगी। उल्लेखनीय है कि राज्‍यपाल की मंजूरी के बाद कथित ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए ‘उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश 2020’ की अधिसूचना शनिवार को ही जारी की गई है।


अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ अंतरजातीय और अन्‍तर्धामिक विवाह को प्रोत्‍साहन दे रही और दूसरी तरफ इस तरह का कानून बना रही है तो यह दोहरा बर्ताव क्‍यों है? उन्होंने भाजपा सरकार पर सपा के कार्यों की नकल का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जनता समाजवादियों के सिद्धांतों को समझकर हमें पुन: मौका देगी और 2022 के बाद माहौल बेहतर हो जायेगा।’’


किसानों की समस्‍याओं पर ऑनलाइन एक संवाद भी कराया


अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में धान की कथित लूट और क्रय केंद्रों की बदहाली का जिक्र किया और सीतापुर जिले के किसानों की समस्‍याओं पर ऑनलाइन एक संवाद भी कराया। महमूदाबाद क्षेत्र में किसानों की समस्‍याओं का ब्‍योरा सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने प्रस्‍तुत किया। सपा अध्‍यक्ष ने कहा, ‘‘मिस्‍ड काल की व्‍यवस्‍था से भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, लेकिन ह‍म जानना चाहते हैं कि वह नंबर बता दो जहां किसान धान पहुंचा दे और उसे उसकी कीमत मिल जाए। वह कानून बना दो जिससे किसानों को दोगुनी कीमत और नौजवानों को नौकरी नहीं तो रोज़गार ही मिल जाए।’’


राज्‍य सरकार के एक मंत्री द्वारा साइकिल चलाने की चर्चा पर यादव ने कहा कि साइकिल गरीब की है और समाजवादी पार्टी की है। मंत्री साइकिल नहीं चला रहे हैं बल्कि आने वाले समय को बता रहे हैं कि वह किसका है। उन्‍होंने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था तब तक बेहतर नहीं हो सकती जब तक किसानों का भुगतान न करा दें और उनकी आय न बढ़ा दें। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने सरकार पर झूठे मुकदमे लगाने का आरोप लगाया और कहा कि इस सरकार में लोगों के साथ अन्‍याय हो रहा है।अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘समाजवादी नेता आजम खान के साथ इतना अन्‍याय हो रहा है जिसकी कल्‍पना नहीं कर सकते हैं। उनका दोष इतना है कि उन्होंने अच्‍छा विश्‍वविद्यालय बना दिया।’’ बलरामपुर जिले में एक पत्रकार को कथित तौर पर जिंदा जलाये जाने की घटना की भी उन्‍होंने निंदा की। उन्‍होंने पत्रकार के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और परिवार की मदद की भी मांग की। यादव ने कहा कि आप भी सुरक्षित रहिए और हम भी सुरक्षित रहें पता नहीं कब किसकी जान चली जाए। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़ों को लेकर लगातार झूठ बोल रही है, सरकार बदलो।’’           


आत्मनिर्भर भारत, नौकरी लेनी नहीं, देनी है

पालूराम


नई दिल्ली। आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आवाहन किया। कोविड-19 महामारी संकट को अवसर में बदलने में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा आधुनिक भारत की पहचान बनेगा। लेकिन इस आधुनिक भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को दृढ़ संकल्प लेना होगा। हमें नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना होगा। ये संभव हो सकता है सिर्फ और सिर्फ कुटीर उद्योगों के विकास से और इसमें किसानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।                   


सिंघू बॉर्डर पर जमे किसान, लगा लंबा जाम

किसान आंदोलन: सिंघू बॉर्डर पर जमे किसान, लगा सात किलोमीटर लंबा जाम


सोनीपत। केंद्र द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने पर अड़े हजारों किसान गत 24 घंटे से सिंघू बॉर्डर पर जमे हुए। जिसकी वजह से करीब सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। वहीं सीमा पर जमे किसान दोपहर में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। हरियाणा व दिल्ली पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक रखा है। हालांकि सरकार ने दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत दे दी है लेकिन किसान वहां जाने को तैयार नहीं है और बॉर्डर पर जमे हुए है। किसानों के धरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर से सिंघु राई बीसवां मील चौंक से बॉर्डर तक लगभग सात किलोमीटर लंबा भीषण जाम लगा है। इसकी वजह से पानीपत से आने वाले वाहन जाम में फंसे हैं। जाम के मद्देनजर पुलिस पानीपत की ओर से आने वाले वाहनों को सोनीपत और खेवड़ा की ओर डायवर्ट कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने बीसवांमील चौक पर नाका लगाकर वाहनों को बार्डर की ओर जाने से रोक दिया है। ट्रकों की लगी कतारों की वजह से बीसवां मील चौंक से लेकर सिंघू बॉर्डर तक जाम लग गया है। जाम की वजह से फल-सब्जियों और खाद्यान्न से भरे ट्रक भी जीटी रोड पर ही फंसे हैं। जाम की वजह से दैनिक यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वे पैदल ही जाने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं सड़क पर ही हुक्का और अन्य साजो सामान के साथ बैठे किसान आगे की रणनीति बना रहे हैं। किसानों ने सुबह 11 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने मांग की है कि सरकार के प्रतिनिधि सिंघू बॉर्डर आकर उनकी बातें सुने और उनकी मांगे पूरी करें।                


गलतियों से सबक लेकर उतरेगी 'टीम इंडिया'

श्रृंखला बचाने के लिये अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी टीम इंडिया


सिडनी। पहले मैच में लय पाने के लिये जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को बिना समय गंवाये अपनी गलतियों में सुधार करके आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला बचाने के लिये रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत को पहले मैच में 66 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया। वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिये चिंता का सबब है। हार्दिक पंड्या ने 76 गेंद में 90 रन बनाये लेकिन 2017 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल की तरह सिर्फ एक शानदार पारी से मैच नहीं जीता जा सकता। पंड्या ने खुद स्वीकार किया है कि वह फिलहाल गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं और टी20 विश्व कप से पहले गेंदबाजी नहीं कर पायेंगे। इससे कोहली के पास ऐसे गेंदबाज रह गए हैं जो बल्लेबाजी नहीं कर सकते और शीर्षक्रम का कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता।दूसरी ओर आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जबर्दस्त फार्म में हैं। जिससे जसप्रीत बुमराह और बाकी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए। भारतीय टीम के गेंदबाजी संयोजन में किसी बदलाव की संभावना भी नहीं है बशर्ते युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी दोनों अनफिट घोषित न हों। चहल और सैनी दोनों ने मिलकर 20 ओवरों में 172 रन दे डाले। चहल चोट के कारण अपना स्पेल पूरा करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए। वहीं सैनी की कमर में खिंचाव आ गया है। उनके कवर के तौर पर टी नटराजन को टीम में रखा गया है। उनके बाहर होने पर शारदुल ठाकुर को सैनी की जगह और कुलदीप यादव को चहल की जगह उतारा जा सकता है ।
कोहली ने पहले मैच के बाद कहा था कि हमने मैच के बाद बल्लेबाजी को लेकर बात की। हम सकारात्मक सोच के साथ उतरे और सभी ने उसी तरीके से खेलने की कोशिश की। छठे गेंदबाज की कमी से बुमराह पर काफी दबाव आ गया है जो वनडे क्रिकेट में अपने चिर परिचित फार्म में भी नहीं दिख रहे। आईपीएल का शानदार फार्म वह पहले वनडे में दोहरा नहीं सके। भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी , शारदुल ठाकुर।आस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाये,डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड।             


घर-घर जाकर बकाया बिल वसूलाः श्रीकांत

बिजली व्यवस्था होगी दुरुस्त, विभाग घर-घर जाकर बकाया बिल वसूलेगा: श्रीकांत शर्मा


नोएडा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बकायेदारों से घर-घर जाकर बकाया बिल की वसूली करेगा। ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-29 स्थित विद्युत उपकेंद्र शनिवार सुबह अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-28, 29, तथा 30 में जाकर वहां रहने वाले लोगों से बात की। उन्होंने बिजली की आपूर्ति तथा बिजली अधिकारियों के कार्यप्रणाली के बारे में भी लोगों से उनका अनुभव पूछा। ऊर्जा मंत्री ने कुछ बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल भी वसूल किया। ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बकायेदारों की सूची तलब की लेकिन अधिकारी सूची दिखाने में असफल रहे। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा तथा कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें।                   


'कन्या जन्मोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया

'कन्या जन्मोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने ...