नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोना-चांदी के भाव गिरे हैं। शुकवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 165 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48807 रुपये पर आ गया है। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी 420 रुपये नरम होकर 59840 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने के दाम में 151 रुपये की गिरावट दर्ज की जा रही है। आज 22 कैरेट सोना 44707 रुपये पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020
अस्पताल में बच्ची का शव नोंचते दिखा कुत्ता
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के संभल से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में स्ट्रेचर पर रखे बच्ची के शव को कुत्ता नोंच-नोंचकर खाता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग जिला अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उधर यूपी में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ये वीडियो ट्वीट किया गया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की गई है।उधर वीडियो वायरल होने के बाद संभल जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
देश में 65 लाख पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने नए साल से पहले देशभर के लाखों पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। देशभर के पेंशनर्स अब फरवरी 2021 तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकेंगे। सरकार के इस फैसले से देशभर के 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को फायदा होगा। पेंशनभोगियों को हर साल 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट यानि अपने जीवित होने का सबूत देना होता है। इसे नहीं जमा करने पर पेंशन मिलना बंद हो जाता है। इस फैसले के बाद अब पेंशनर्स 1 नवंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 के बीच अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकेंगे। इस दौरान पेंशनर्स को उनकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहेंगी।
किसान आंदोलनः दिल्ली मेट्रो के छह स्टेशन बंद
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर ग्रीन लाइन पर छह मेट्रो स्टेशनों पर निकास और प्रवेश द्वार बंद करने की घोषणा की। हरियाणा से दिल्ली को जोड़ने वाले मार्गों को बंद कर दिये जाने से राष्ट्रीय राजधानी में अहम रास्तों पर वाहनों का जाम लग गया।
युवक ने 7 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म
राजस्थान: 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में दो गुटों के बीच खूनी जंग देखने को मिली। इस लड़ाई में एक पक्ष ने फायरिंग की जिसमें दो लोग घायल हुए। यह मामला जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा का है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह खूनी जंग हुई। घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
'एलपीजी' सिलेंडर पर मिल रहा ऑफर
नई दिल्ली। वैसे तो आप हर महीने गैस सिलेंडर बुक करते हैं, लेकिन अगर आपसे कोई पूछे कि गैस बुकिंग पर आपको कोई एक्स्ट्रा बेनीफिट मिलता है तो आपका जवाब होगा नहीं। आज भी आपको गैस की बुकिंग पर कैशबैक मिलता है। आज हम आपको बतायेंगे कि किस तरह से गैस सिलेंडर बुक कराये, जिससे आप कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। अमेजन पे के जरिये एलपीजी कंपनी इंडेन से लेकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बीपीसीएल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड एचपीसीएल के HP गैस के सिलिंडर की बुकिंग करा सकते हैं। इस पर आपको 50 रुपये कैशबैक मिल रहा है।
सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा
सड़क दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज होगा अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। केंद्री...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...