कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले तृणमूल कांग्रेस के ताकतवर नेता शुभेंदु अधिकारी ने नाराजगी की खबरों के बीच परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे टीएमसी से उनकी बगावत की अटकलों को मजबूती मिली है। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने हुगली रिवर ब्रिज कमीशन चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, अभी तक उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020
पलवलः दादी-पोती समेत 3 लोग की मौत
पलवल। जनपद में शादी समारोह से लौटते समय हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दादा-पोती सहित तीन लोगों की मौत हो गई और वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए। पहली घटना पलवल-मोहना रोड पर गांव अलावलपुर के नजदीक हुई। चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि गांव कटेसरा निवासी गिर्राज अपने परिवार के साथ कुसलीपुर में आयोजित शादी समारोह से कार से वापस लौट रहे थे।
टक्कर लगने से किसान की मौत, विरोध
नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों में एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा भिवानी जिले के मुंढाल गांव के पास बैरियर पर हुआ। एक ट्रक ने दिल्ली कूच कर रही किसानों की ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में सवार 45 वर्षीय धन्ना सिह नामक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान धन्ना सिंह पंजाब के खयाली चेहला वाली गांव जिला मानसा थाना चनीर निवासी है।
पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी मारा गया
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैयां इलाके में गुरुवार की रात पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू मारा गया। उसे सिर में गोली लगी। इस दौरान क्राइम ब्रांच के दारोगा विनय तिवारी व एक सिपाही जितेंद्र सिंह भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक लाख का इनामी मनीष सिंह उर्फ सोनू अंधेरे में भाग निकला। घायल पुलिसकर्मियों को मलदहिया क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क हादसे में पिता सहित 4 की मौत हुई
पलामू। झारखंड के पलामू जिले में हुए एक सड़क हादमें चार लोगों की मौत हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात की है जहां तिलक चढ़ा कर लौट रहे नबीनगर निवासी संजय प्रसाद तथा तीन अन्य लोगों की मौत छतरपुर के महिंन्द्रा पेट्रोल पम्प के पास कार को खड़ी ट्रक में टक्कर मारने से हो गयी। बताया गया कि संजय अपनी पुत्री का तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे। घटना के बाद दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हास्पिटल में हुई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।मृतकों में संजय प्रसाद 55,सरयू प्रसाद 46,उमेश साव 54 तथा उमेश प्रसाद 50 बताये गये है जो सभी लोग आपस में रिस्तेदार थे।
सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 घायल
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के हर्रैया इलाके के संसारीपुर चौराहे के समीप लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसमे सवार दो व्यक्तियो की मौत हो गयी और दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को यहां कहा कि कार सवार पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपराकाजी ग्राम मे बारात जा रहे थे संसारीपुर चौराहे के समीप अज्ञात ट्रक ने कल देर रात टक्कर मार दी जिससे सोनघटा ग्राम निवासी जनार्दन प्रसाद तथा पृथ्वीपुर निवासी बहरैची की मौके पर मौत हो गयी है।
निरीक्षण में बड़ें अधिकारी गैरहाजिर मिले
सहारनपुर। मंडलायुक्त द्वारा किए गए विकास भवन के निरीक्षण में सीडीओ समेत कई बड़े अधिकारी गैरहाजिर मिले। मामले की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है।उप्र शासन लखनऊ के मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शुक्रवार की सवेरे प्रातः 10बजकर 10 मिनट पर मण्डलायुक्त ए.वी.राजमौली द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी ए.के.सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता अशोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बी.एस.शर्मा, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभिकरण विजय कुमार दुबे, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण दुष्यन्त कुमार सिंह, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सिद्धार्थ यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, परियोजना अधिकारी नेडा एस.के.सिंह अनुपस्थित मिले। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय कुमार सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद भी निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...