बुधवार, 25 नवंबर 2020

एनडीए को तोड़ रहे हैं लालू यादवः सुशील

मंत्री पद का लालच देकर एनडीए को तोड़ रहें हैं लालू यादव-: पूर्व सीएम सुशील मोदी का आरोप


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मोबाइल नंबर शेयर करते हुए रांची की जेल में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया कि वह फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने तक का ऑफर दे रहे हैं। सुशील मोदी के आरोप के जवाब में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि  सुशील मोदी लालू फोबिया से ग्रस्त रहे हैं और अनर्गल बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री से हटाए गए हैं, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए यह हथकंडा अपना रहे हैं। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र करते हुए कहा कि इस नंबर से विधायकों को फोन आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस नंबर की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जब फोन किया तो सीधे लालू यादव ने कॉल रिसिव किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “लालू प्रसाद से मैंने बातचीत भी की और उन्हें कहा कि ऐसी गंदी हरकत न करें। विधायकों को तोड़ने की कोशिश कहीं से भी उचित नहीं है और इस कोशिश में आप कामयाब नहीं होंगे। उनकी मंशा कभी भी सफल नहीं होने वाली है।” बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पद के लिए एनडीए की ओर से विजय सिन्हा, जबकि महागठबंधन से अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।  बुधवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने तक यदि विपक्ष ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो मतदान से विधानसभा के नए अध्यक्ष का फैसला होगा। ऐसे में सुशील मोदी के आरोप के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या चुनाव में मात खाने के बाद महगठबंधन जोड़तोड़ करके सत्ता में आने की ताक में है। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद पर झारखंड में कुल पांच मामले चल रहे हैं। इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है। इनमें से चाईबासा के दो व देवघर के मामले में जमानत मिल चुकी है, जबकि दुमका कोषागार वाले में उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। डोरंडा कोषागार वाले मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई चल रही है।             


इंदौर में लग सकता है 2 दिन 'लॉकडाउन'

कलेक्टर का ट्वीटः शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगने की खबरों पर कही ये बात


इंदौर। कलेक्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि शनिवार और रविवार को इंदौर में कोई लॉक डाउन नहीं रहेगा। सोशल मीडिया पर चल रही खबरें भ्रामक हैं। ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर शरारती लोग फैला रहे हैं। जाहिर है कि लॉक डाउन लगाने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने का प्रावधान है, मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने के आदेश हैं। लेकिन लॉकडाउन फिलहाल नहीं किया जाएगा।               


अजीब: मोटापे से निकल रही है बेटी की तोंद

अजीबो-गरीब: मां बाप को लगा मोटापे से निकल रही हैं बेटे की तोंद, जांच में निकला 4 महीने का प्रेग्नेंट


मैसाच्युसेट्स। आखिर एक मर्द प्रेग्नेंट कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा सच में हुआ हैं। मामला यूके के मैसाच्युसेट्स से सामने आया हैं। बोस्टन में रहने वाले 18 साल के मिकी चॅनेल का जन्म लड़कों के बॉडी पार्ट्स के साथ हुआ था। जब वो मां के गर्भ में था, तब डॉक्टर्स ने बताया था कि बेटी होने वाली है। लेकिन मिकी का जन्म मेल रिप्रोडक्टिव पार्ट्स के साथ हुआ। इसके बाद उसके पेरेंट्स ने उसे लड़कों की तरह ही पाला-पोसा। लेकिन मिकी की बॉडी के अंदर बच्चेदानी थी। यानी वो किसी महिला की तरह प्रेग्नेंट हो सकता था। अब 18 साल की उम्र में वो मां बनने वाला है। ये अजीबोगरीब घटना वायरल हो रही है। लोग एक लड़के के शरीर में पैदा हुए शख्स को प्रेग्नेंट देख हैरान हैं। बोस्टन में रहने वाला 18 साल का ट्रांसजेंडर टीनएजर मिकी चैनेल वर्तमान में चार महीने का प्रेग्नेंट है। ये चमत्कार नहीं है। दरअसल, मिकी का जन्म मेल बॉडी ऑर्गन्स के साथ जरूर हुआ था लेकिन उसकी बॉडी में फीमेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम मौजूद था। बचपन में उसके माता-पिता ने उसे लड़कों की तरह पाल-पास कर बड़ा किया था। वो लड़कों की तरह कपडे पहनता था। लेकिन उसे अंदर ही अंदर कुछ अलग महसूस होता था। उसका इंट्रेस्ट लड़कियों के सामान में ज्यादा रहता था। अभी मिकी चार महीने का प्रेग्नेंट है। उसके सेक्स ऑर्गन्स मर्दों वाले हैं। लेकिन चूंकि उसकी बॉडी के अंदर फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स हैं, इस कारण वो प्रेग्नेंट हो पाया। अपने पास्ट को लेकर मिकी ने बताया कि 5 साल की उम्र में वो अपनी आंटी के पर्स से खेलता था और मां की लिपस्टिक लगता था। सभी को लगता था कि वो सबसे अलग है। अपना बेबी बंप दिखाता मिकी। अब मां बनने वाले मिकी ने बताया कि स्कूल में सभी उसे बेहद चिढ़ाते थे। उसे अलग-अलग नामों से बुलाया जाता था। मिकी अपने उम्र के लड़कों से अलग था। 13 साल की उम्र में उसे गे बुलाया जाने लगा। हालांकि, तब तक कोई नहीं समझ पाया था कि वो ट्रांसजेंडर है।डॉक्टर्स के पास कई चक्कर लगाने के बाद पता चला कि मिकी को है। इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे तुरंत करवाने की सलाह दी। एक अल्ट्रासाउंड के दौरान मिकी तस्वीर। उसने लोगों को समझाया कि पीडीएमएस वाले लोग कैंसर और ट्यूमर के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं और दोनों का जोखिम कम हो जाता है यदि वे हिस्टेरेक्टॉमी से गुजरते हैं।18 साल के मिकी ने कहा कि वो हमेशा से पेरेंट्स बनना चाहता था। अब प्रेग्नेंट होकर उसका ये सपना पूरा होने जा रहा है। बचपन में अपनी दादी के साथ मिकी की तस्वीर। मिकी ने अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर लोगों के साथ उन्हें जागरूक करने के लिए शेयर की है। उसने बताया कि अब वो पहले से काफी ज्यादा खुश है। मिकी अपने आने वाले बच्चे के इन्तजार में है।           


रेलवे कर्मचारियों को लगेगा तगड़ा झटका

रेलवे कर्मचारियों को लगेगा तगड़ा झटका, केंद्र सरकार उठा सकती है ये कदम 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार नुकसान को कवर करने के लिए एक खास कदम उठा सकती है। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आर्थिक रूप से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। जिसके चलते रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के भत्तों को कम करने पर विचार कर रहा है। रेलवे, कर्मचारियों के ट्रैवल अलाउंस और ओवरटाइम ड्यूटी के लिए दिए जाने वाले भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। इस पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट जल्द हो सकता है फैसला मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक मुताबिक, रेल मंत्रालय ने इस पर पहल करनी शुरू कर दी है और कर्मचारियों के ओवरटाइम और ट्रैवल अलाउंस में कमी करने पर जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकता है। इससे पहले अगस्त में भी ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि इंडियन रेलवे साल 2020 21 के लिए कर्मचारियों के वेतन और पेंशन रोकने पर विचार कर रहा है. हालांकि तब सरकार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। सरकार ने खारिज करते हुए सोशल साइट पर लिखा था सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस बता दें, भारतीय रेल में 13 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं और करीब 15 लाख पेंशनहोल्डर्स भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने पहले वित्त मंत्रालय से 2020 21 में 53,000 करोड़ रुपये के पेंशन खर्च को पूरा करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इससे पहले एक खबर ये भी काफी चर्चा में थी कि रेलवे 1 दिसंबर से कोविड-19 स्पेशल ट्रेन समेत सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करने जा रही है। लेकिन रेलवे मिनिस्ट्री ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस खबर को लेकर रेलवे ने कहा है फिलहाल सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है। यह खबर पूरी तरह से फेक है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो उस पर ध्यान न दें।             


ट्विटर का वेरीफिकेशन शुरू करने का ऐलान

ट्विटर यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने किया ये ऐलान


नई दिल्ली। ट्विटर ने पब्लिक वेरिफ़िकेशन फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। लगभग तीन साल तक पब्लिक वेरिफ़िकेशन को कंपनी ने कंपनी ने बंद रखा, लेकिन 2021 की शुरुआत से अब लोग ब्लू टिक के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कहा है कि 2021 की शुरुआत के साथ कंपनी अपना वेरिफ़िकेशन प्रोग्राम फिर से शुरू कर रही है। इससे पहले तक वेरिफ़िकेशन को लेकर कंपनी पब्लिक फ़ीडबैक ले रही है जिसकी आख़िरी तारीख़ 8 दिसंबर तक है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट ट्विटर ने कहा है कि कंपनी ब्लू टिक के अलावा प्रोफ़ाइल टाइप पर भी काम कर रही है। आने वाले समय में इंडिविजुअल से लेकर दूसरे तरह के अकाउंट में ब्लू टिक के अलावा भी किसी तरह का लेबल या बैज जुड़ सकता है। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस ट्विटर ने वेरिफ़िकेशन के लिए क्राइटेरिया भी तय किया है। क्राइटेरिया फुलफिल करने वाले अकाउंट वेरिफ़िकेशन रिक्वेस्ट अगले साल के शुरुआत के साथ ही कर सकेंगे। अब तक कंपनी खुद से ही अकाउंट वेरिफाई कर रही थी और रिक्वेस्ट सिस्टम होल्ड पर है। लेकिन इस बार कंपनी ने ये भी साफ किया है कि पॉलिसी स्ट्रिक्ट होगी और अगर वेरिफाइड अकाउंट गाइडलाइन फॉलो नहीं करेंगे तो उन अकाउंट से वेरिफिकेशन बैज हटाया भी जा सकता है। ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में ये भी मेंशन किया है कि किस तरह के अकाउंट्स को वेरिफाई कराया जा सकता है।           


दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना शख्स

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर हस्ती बना ये शख्स, बचपन में मां-बाप समझते थे बहरा 


100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने इस साल अपनी नेट वर्थ में 100.3 बिलियन डॉलर्स का इजाफा करते हुए बिल गेट्स को पछाड़ दिया है। 49 साल के एलन मस्क अब तक 8 कंपनियां खड़ी कर चुके हैं और स्पेस एक्स और टेसला जैसी बेहद लोकप्रिय कंपनियों के सीईओ हैं। जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य. एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। वे 17 साल की उम्र में कनाडा आ गए थे। ग्रंज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एलन बचपन में इतने आत्मविश्लेषी थे कि उनके पेरेंट्स ने डॉक्टर्स को दिखाया था कि कहीं वे बहरे तो नहीं हैं। एलन की मां को आखिरकार एहसास हो गया था कि वो डे ड्रीम यानी दिन में काफी सपने देखते हैं। उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कई बार ऐसा होता था कि वो अपनी ही दुनिया में खो जाता था और उसे आसपास की सुधबुध नहीं रहती थी। पहले मैं परेशान हो जाती थी लेकिन अब मैं उसे अकेला छोड़ देती हूं क्योंकि मुझे पता है कि वो अपने दिमाग में कोई रॉकेट डिजाइन कर रहा है। बच्चे को लेकर पूर्व एक्ट्रेस मेघन मर्केल का बड़ा खुलासा, कही ये बात एलन की मां मॉडल हैं वही उनके अपने पिता के साथ काफी लव-हेट का रिश्ता रहा है। एलन के पिता कभी उनके ड्रीम्स सपोर्ट नहीं करते थे और एलन कह चुके हैं कि उनका बचपन तकलीफों से भरा रहा है। एलन ने कई दफा अपने पिता से बातचीत भी बंद रखी है। एक बार एलन के पिता ने अपने घर में घुसे तीन चोरों को गोली भी मार दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन 9-10 साल की उम्र से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगे थे। एलन ने स्पेस थीम से जुड़ा एक कंप्यूटर गेम बना दिया था और इसे एक कंप्यूटर मैगजीन को 500 डॉलर्स में बेच दिया था। इस गेम का नाम ब्लास्टार था और इसे आज भी ऑनलाइन खेला जा सकता है। एलन का बचपन में ज्यादातर समय किताबों में ही जाता था। वे 10-10 घंटों तक किताबों में ही रमे रहते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन ने इनसाइक्लोपिडीया ब्रिटैनिका को नौ साल की उम्र में खत्म कर दिया था और फिर वे उनकी दिलचस्पी साइंस फिक्शन उपन्यासों में बढ़ने लगी थी। बहरीन का जल्द दौरा करेंगे इस्राइल के पीएम नेतन्याहू एलन मस्क को बचपन में दूसरे छात्रों द्वारा बुली किया जाता था। एक बार कुछ लड़कों ने उन्हें सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया था और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था वही एक बार उन्हें इतना मारा गया था कि उनकी जान जा सकती थी। यही कारण है कि एलन ने कराटे और जूडो की ट्रेनिंग 15 साल की उम्र में ली थी। एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका में मिलिट्री जॉइन नहीं करना चाहते थे, इसलिए कनाडा आ गए थे। वे पीएचडी करने के लिए स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी गए थे लेकिन वे महज दो दिनों में ही इस यूनिवर्सिटी से वापस आ गए। दरअसल एलन ने 90 के दौर में इंटरनेट बूम का फायदा उठाने के लिए ये फैसला लिया था।           


चमत्कारः खेत बना खूबसूरत 'आईलैंड'

खेत बना खूबसूरत आईलैंड, महिला ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद


कन्नौज। एक साल पहले गूगल की तरफ से पत्र आया था। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक 10वीं पास महिला ने वो कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, महिला ने अपने खेत में जलभराव की समस्या को ही अपना हथियार बनाया।महिला ने अपने खेत की जमीन पर ही छोटा सा आईलैंड बना लिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस आईलैंड को देखने के लिए लोग दूर- दूर से आ रहे हैं। यह हर किसी के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है। इतना ही नहीं महिला के इस साहसी कदम को देखते हुए गूगल ने उनको एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। तेज़ गति से तट की ओर बढ़ रहा तूफान निवार मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र के बथुइंया गांव की रहने वाली किरण कुमारी राजपूत के पास उमर्दा ब्लॉक के ग्राम गुन्दहा में 23 बीघा जमीन है। इनके ज्यादातर खेत में पानी भरा रहता था। खेती करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। फिर उन्होंने सोचा कि क्यों न खेत में पानी भरे हिस्से को तालाब में बदल दिया जाये। फिर किरण कुमारी ने खेत में जल भराव की समस्या को अपना हथियार बनाते हुए साल 2016 में जल प्लावन योजना के तहत प्रशासन से दो लाख रुपये लिए थे। कुछ जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर मछली पालन शुरू किया। 23 बीघे जमीन पर तालाब का काम शुरू करने में करीब 11 लाख रुपये खर्च आया। कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस कुछ मुनाफा होने पर बेटे शैलेंद्र की मदद से व्यापार को बड़ा रूप दिया। तालाब के बीच में एक बीघा का आईलैंड बनाया। उसमें आम, अमरूद, केला, करौंदा, पपीता, सहजन के पेड़ और फूलों के पौधे लगाकर बगीचा बना दिया. पानी के बीच बना आईलैंड आकर्षण का केंद्र बना और यहां घूमने के लिए लोगों का आना जाना शुरू हो गया, आईलैंड में घूमने के साथ लोग वोटिंग भी करते हैं। किरण के अस्वस्थ होने के बाद से अब इस आईलैंड की देखभाल उनका बेटा शैलेन्द्र करता है। शैलेन्द्र का कहना है कि तालाब में कत्तल, नैन, चाइना फिश, सीलन, ग्रास कटर और सिल्वर मछलियां हैं। मछली पालन और फल बेचकर हर साल करीब 20 से 25 लाख मिल जाते हैं, जिसमें पांच से सात लाख के करीब उनको बचत हो जाती है। इसके अलावा शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि एक साल पहले गूगल की तरफ से पत्र आया था। जिसमें उनके काम की प्रशंसा के साथ तालाब के बीच में बने आईलैंड में फलों के बाग के सुंदर नजारे की प्रशंसा की गई थी। इसके बाद गूगल के कर्मचारियों ने वेबसाइट में फोटो भी अपलोड की थी और गूगल ने उनकी मां किरण को एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया था।              


हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी

हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता हैं 'नारियल' का पानी  सरस्वती उपाध्याय  औषधीय गुणों से भरपूर नारियल का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक...