मंगलवार, 24 नवंबर 2020

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- ‘कारनामे वाले’ को मंत्री बनाने के पीछे क्या है मजबूरी?


पटना। जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी के इस्तीफा देने के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी लगातार इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के सीएम नीतीश पर हमला बोला है और पूछा है कि ऐसी क्या मजबूरी है जो इन कारनामे वालों को मंत्री बनाना पड़ा? तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ” एक भ्रष्ट शिक्षा मंत्री को हटवाया नहीं कि दूसरे ऐसे व्यक्ति को शिक्षामंत्री बना दिया जिनपर सपरिवार करोड़ों के ग़बन की CBI जाँच चल रही है। नीतीश जी की ऐसी क्या मजबूरी जो शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय ऐसे कारनामे वाले को मंत्री बनाया जो किसी सदन का सदस्य नहीं है? क्या राज है जी?”


बता दें कि इससे पहले कल उन्होंने शपथ लेने के बाद भी नीतीश कुमार और राज्य की मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर आपने (बिहार सरकार) एक महीने के अंदर 19 लाख रोजगार नहीं दिए तो जो जनता ने हमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा मत दिया है। उनके साथ हम लोग सड़कों पर मिलेंगे।


तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। उन्होंने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। वो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह इसलिए हैं क्योंकि जितने भी गुनहगार हैं, भ्रष्टाचारी हैं उन्हें संरक्षण देना और बचाव करना उनकी पुरानी फ़ितरत रही है।           


चेन्नई के लिए पहली फ्लाइट में 'राष्ट्रपति' कोविंद

चेन्‍नई के लिए एयर इंडिया वन की पहली फ्लाइट में राष्ट्रपति कोविंद, तिरुपति में करेंगे पूजा-अर्चना


चेन्नई। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को चेन्‍नई के लिए शुरू की गई एयर इंडिया वन B777 एयरक्राफ्ट का शुभारंभ किया और प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ चेन्‍नई के लिए रवाना हुए। यह जानकारी राष्‍ट्रपति भवन की ओर से दी गई। राष्‍ट्रपति कोविंद आंध्रप्रदेश  के तिरुपति जाएंगे और वहां श्री वेंकटेश्‍वर स्‍वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद एयरइंडिया वन B777 एयरक्राफ्ट की पहली फ्लाइट से आंध्र प्रदेश के तिरुपति गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की प्रथम महिला सविता कोविंद के साथ एयर इंडिया वन-बी777 विमान के उद्घाटन उड़ान के जरिए चेन्नई के लिए रवाना हुए। राष्‍ट्रपति की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘यह एयर इंडिया वन-B777 एयरक्राफ्ट की पहली फ्लाइट है। इसमें पर्याप्‍त इंधन है और VVIP ऑपरेशन के लिए तैनात किए जाने वाले B747-400 की तुलना में लंबी रेंज भी है। इस एयरक्राफ्ट का इंटीरियर खास है साथ ही इसमें शोर का लेबल भी कम रखा गया है।’ मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद तिरुपति में देवी पद्मावती की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए पहाड़ियों पर जाएंगे। उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति के साथ इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वाले शामिल होने वाले शीर्ष अधिकारियों और अन्य लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। एयर इंडिया वन बोइंग 777 एयरक्राफ्ट का दूसरा विशेष विमान है, जिसे खासतौर पर देश के प्रमुखों राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की देश-विदेश यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इसका पहला विमान पिछले माह भारत आया था। अमेरिका के डलास में इन विमानों को कस्टमाइज किया गया। इसके लिए 2018 में ही भारत और बोइंग कंपनी की डील हुई थी। इसकी खासियत यह है कि बिना रुके ही ये विमान अमेरिका से भारत तक उड़ान भर सकते हैं। इस विमान के भारत आने के बाद यह देश के तीनों गणमान्य व्यक्तियों के लिए समर्पित विमान का पहला सेट होगा। इन विमानों के आने से पहले तक तीनों गणमान्य व्यक्तियों की यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमानों का प्रयोग किया जाता रहा है।               


सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत, कई जख्मी

भात नोतने जा रहा था परिवार, रास्ते में ही हादसे में दादी-पोते की मौत, कई जख्मी


महेंद्रगढ़। शादी की खुशियों उस मातम में बदल गई, जब भात नोतने जा रहे परिवार के साथ रास्ते में हादसा हो गया। इस हादसे में दादी पोते की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि गांव अगिहार में भात नोतने जा रहे परिवार की गाड़ी के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


जानकारी के अनुसार गोपालवास निवासी पप्पू की 30 नवंबर को दो लड़कियों की शादी है। रविवार को उनका पूरा परिवार भात नोतने के लिए गांव अगिहार जा रहे थे। गाड़ी में लालचंद पुत्र सुलतान सिंह, राजो पत्नी पप्पू (45), कैलाश पत्नी मुनेश (43), लक्ष्मी देवी पत्नी सुलतान सिंह (86), आशीष पुत्र ओमपाल (05), सोनिया पुत्री मुनेश (20), राधा सवार थे। अगिहार से दो किलोमीटर पहले ही उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में लक्ष्मी, आशीष, राजो, कैलाश, सोनू गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि पप्पू और लालचंद को मामूली खरोंचे आईं। राहगीरों ने उनको नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने लक्ष्मी और आशीष को मृत घोषित कर दिया जबकि राजो, कैलाश एवं सोनू का हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
30 नवंबर को पप्पू की दो बेटियों की शादी होनी है। शादी के लिए घर पर जोरों से तैयारियां चल रही थीं। लोगों को शादी में आमंत्रित करने के लिए कार्ड भी वितरित कर दिए थे। रविवार को ग्रामीण महिलाओं ने भात नोतने जाने से पहले मांगलिक गीत गाकर भेजा था लेकिन रविवार को अचानक उनकी खुशी मातम में बदल गई।                             


बकरी ने बंदर जैसे बच्चे को दिया जन्म

कानपुर। कानपुर में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। जब एक बकरी ने बंदर के बच्चे जैसे मुंह के बच्चे को जन्म दिया। फिर क्या था गाँव के लोग कहने लगे कि कलियुग में बकरी ने हनुमान जी को जन्म दिया है। देखते ही देखते रूपये चढ़ाने शुरू कर दिए। बता दें कि घाटमपुर कस्बे के जहांगीराबाद गांव में एक किसान के घर एक बकरी पली थी।उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसकी सूरत बंदर के बच्चे से मिलती जुलती है। इससे वहां मौजूद व्यक्तियों की आस्था जाग गई और देखते है। देखते हजारो रूपये चढ़ावे में आ गये है।बच्चा खबर लिखे जाने तक जीवित था। लोग उसे हनुमान जी का अवतार मानकर पूजा अर्चना कर रहे थे। कुछ लोग कह रहे थे की कोरोना अब चला जायेगा। इस तरह भारतीय लोंगों में धर्म की आस्था आज भी मजबूत है।         


तेंदुए जैसे जानवर ने कर्मचारी पर हमला किया

अंकित गोस्वामी


गाज़ियाबाद। जनपद के कवि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राज कुंज इलाके में आज सुबह सुबह 11:15 बजे तेंदुए जैसे जानवर देखने से सनसनी फैल गई। जैसे ही इसके बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसी बीच राज नगर में रहने वाली जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आवास पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी हरिमोहन पर इस रहस्यमई जानवर ने हमला बोल दिया। इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम और वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी आवास में जांच पड़ताल के लिए लगाए गए। लेकिन जानवर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस की टीमें पास के इंग्राहम स्कूल पहुंची और उसको खाली कराया गया ।



हो सकती है जंगली बिल्ली


वहीं वन विभाग की जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी का कहना है कि तेंदुए जैसा नजर आ रहा है पर यह जानवर फिशिंग कैट यानी जंगली बिल्ली भी हो सकती है। कई टीमें जांच में लगी हुई है जैसा भी स्पष्ट होता है इसकी सूचना दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद के वैशाली और वो पूरा जैसे इलाके में तेंदुए देखे गए थे। कई दिनों तक दहशत रही थी। राजनगर में इंग्राहम के पीछे घने जंगल हैं और यह पूरा इलाका कमला नेहरू नगर और रहीस पुर से जुड़ा होने के कारण यहां पर तेंदुए या जंगली बिल्ली आने की संभावना प्रबल हो सकती है।                                  


संजय की बीजेपी पर चुटकी, पहली पुण्यतिथि

संजय राउत की बीजेपी पर चुटकी, कहा- 3 दिन की सरकार की पहली पुण्यतिथि


मुंबई। महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने जख्म पर नमक छिड़कने वाला बयान दिया है। राउत ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा गुपचुप तरीके से ली गई शपथ की याद दिलाते हुए कहा है कि आज उस तीन दिन की सरकार की पुण्यतिथि है। दरअसल, 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। दोनों के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी आकंड़ा भी था, लेकिन पुराने वादों की याद दिलाते हुए शिवसेना सत्ता में बराबर भागीदारी की बात पर अड़ गई थी। शिवसेना चाहती थी कि दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल सीएम पद रहे लेकिन बीजेपी इस पर राजी नहीं हुई।
इन तमाम राजनीतिक गहमागहमियों के बीच बीजेपी के सीएम फेस देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर 2019 की सुबह सवेरे अचानक राजभवन जाकर सीएम पद की शपथ ले ली थी। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये थी कि उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने भी शपथ ली। इस तस्वीर से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया। अजित पवार ने फडणवीस ने वादा किया था कि वो एनसीपी के विधायकों का समर्थन उन्हें दिलाएंगे और सरकार बहुमत साबित कर देगी।
भतीजे अजित पवार का ये रुख देखकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली, दूसरी तरफ शरद पवार के सामने अजित पवार फेल हो गए और इस तरह देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए समर्थन नहीं जुटा पाए। फ्लोर टेस्ट से पहले ही 26 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने अपना इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी महाविकास अघाड़ी के बैनर तले एकजुट हो गए और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में तीनों दलों ने मिलकर सरकार बना ली तमाम सियासी उठापटक के बीच ये सरकार चल रही है. लेकिन फिर हलचल बढ़ने लगी है।


केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार जल्द बन सकती है। दानवे के इस बयान पर पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह सही समय पर होगा, सुबह के वक्त नहीं होगा। बीजेपी नेताओं के इन बयानों के बीच संजय राउत ने कहा है कि पिछले साल जो 3 दिन की सरकार बनाई गई थी, अब उसकी पहली पुण्यतिथि है और हमारी सरकार 4 साल पूरे करेगी। राउत ने कहा कि विपक्ष के नेता ऐसे बयान फ्रस्ट्रेशन में दे रहे हैं क्योंकि उनके तमाम प्रयास फेल हो गए हैं।             


रोटरी क्लब ने असमर्थ बच्चों को किताबेंं बांंटी

अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन ने श्री वैश्य समाज वसुन्धरा एवं रोहिला क्षत्रिय समाज गाज़ियाबाद के सहयोग से सेक्टर 16 वसुन्धरा गाज़ियाबाद में गूंज संस्था के साथ आज एक कैम्प का आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ निगम पार्षद अरविन्द चौधरी चिंटू, श्री वैश्य समाज के प्रधान अनिल अग्रवाल, महासचिव पुनीत मित्तल, रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन के अध्यक्ष रो. संजय रोहिला ने मिलकर किया।



इस अवसर पर प्रयोग किए गए पुराने वस्त्र, खिलौने, कॉपी किताब एवं अन्य सामान को गूंज संस्था के लिए एकत्रित किया गया। जिसे असमर्थ समाज के बच्चों में वितरित किया जाएगा।  रोटेरी क्लब गाज़ियाबाद ग्रीन इससे पहले भी कई बार बच्चों में कॉपी किताबें और मास्क आदि बाँट चुका है।रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद ग्रीन से क्लब ट्रेनर पुनीत मित्तल, क्लब की प्रथम महिला रीतू रोहिला, सचिव रो. अवलोक अग्रवाल , प्रोजेक्ट चेयर बबीता अग्रवाल, सचिन अग्रवाल , संदीप अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, शिखा मित्तल एवं अन्य सदस्य तथा वैश्य समाज से सुधाकर गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल एवं अन्य सम्मानित सदस्य तथा रोहिला समाज के शिवदत्त रोहिला उपस्थित रहे।                                 


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...