मंगलवार, 24 नवंबर 2020

सर्दियों में लहसुन खाने के गजब फायदें

सर्दी के मौसम में लहसुन खाना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर की इम्युनिटी  बूस्ट होती है और बीमारियां दूर भागती हैं। डाक्टरों की मानें तो लहसुन खाने से शारीरिक और मानसिक हेल्थ भी सही रहता है। लहसुन शरीर को अंदर से गर्म रखता है। ऐसे में सर्दियों में लहसुन खाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है। आइए आपको बताते हैं कि लहसुन का सेवन करने से आप किन शारीरिक समस्याओं सरह सकते हैं।           


हादसे में दामाद और ससुर की दर्दनाक मौत

दर्दनाक हादसाः हादसे में दामाद और ससुर की मौत, दामाद सरकारी नौकरी की कर रहा था तैयारी


भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू रोड पर लोहानी व देवसर के बीच सोमवार शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार ससुर व दामाद की मौत हो गई। दोनों शवों को जिला सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। इस संबंध में मामले की सूचना पुलिस को दी। हादसा सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे का है।
सड़क हादसे में मृतक गांव पायल निवासी सत्यनारायण दो बच्चों बेटी मनीष व एक बेटी का पिता था। वह गांव में ही खेतीबाड़ी करता था। बेटी की शादी उसने गांव बरालु निवासी तस्वीर सिंह के साथ करीब एक साल पहले की थी। तस्वीर सिंह अभी पढ़ाई के साथ साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसका पिता आर्मी से रिटायर्ड है। तस्वीर की पत्नी गर्भवती है। हादसे में हुई मौत के कारण वह अपने होने वाले बच्चे का मुंह भी नहीं देख सका।


विद्यानगर निवासी जयबीर ने बताया कि उसका साला गांव पायल निवासी 40 वर्षीय सत्यनारायण खेतीबाड़ी करता था। रविवार दोपहर बाद वह उससे मिलने के लिए विद्यानगर आ रहा था। उसके साथ में उसका दामाद गांव बरालु निवासी 20 वर्षीय तस्वीर सिंह भी बाइक पर सवार था। जब वो गांव लोहानी और देवसर मोड़ के बीच में पहुंचे तो अचानक ही अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। हादसे में सत्यनारायण और तस्वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां ड्यूटी चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मामले की सूचना जूई पुलिस थाना को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।                 


कोरोना के बढ़ते मामलों से 'एससी' नाराज

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्यों से कहा है कि वह अगले दो दिन में एक रिपोर्ट पेश करें। इस रिपोर्ट में सरकारें बताएं कि कोविड-19 से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली और गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुजरात में हालात बेकाबू हो चुके हैं। कोरोनावायरस संक्रमण पर चेतावनी के लहजे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगर राज्य सरकारें पहले से तैयार नहीं रहेंगी तो दिसंबर में सबसे बुरा दौर आ सकता है।”               


सपना का दिल्ली 'सीएम' अरविंद पर निशाना

सपना चौधरी का दिल्ली सीएम केजरीवाल पर निशाना, कही ये बात


चंडीगढ़। हरियाणवी फोक सिंगर सपना चौधरी मां बनने के बाद पहली बार सोमवार को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव होकर बात की। सपना चौधरी ने 25 मिनट के अपने लाइव कार्यक्रम में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। सपना चौधरी ने कलाकारों की बेरोजगारी को लेकर कहा कि शादी-विवाह समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की लिमिट के आदेश से लाखों कलाकारों का रोजगार छिन गया है।
दरअसल सपना चौधरी कई महीनों बाद अपने प्रशंसकों के सामने लाइव आई थी। उन्होंने कहा कि कलाकार को जब काम नहीं मिलता तो वो गरीब होता है और इस वक्त वो भी गरीब हैं, क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण से इवेंट इंडस्ट्री का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के अक्षरधाम मंदिर से दिवाली कार्यक्रम करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उससे कोरोना संक्रमण नहीं फैलता। जबकि शादी समारोह में सभी लोग एक स्थान पर कुछ ही देर के लिए मास्क लगाकर एकत्रित होते हैं।
सपना चौधरी ने कहा कि बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों की भीड़ होती है, यहां भी नियम टूटते हैं। केजरीवाल सरकार द्वारा शादी-विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी के निर्णय से लाखों कलाकारों की जिंदगी प्रभावित होगी, क्योंकि यह सीजन उनके लिए सालभर की कमाई करने का समय होता है। सपना ने कहा कि बेशक लोगों को यह मुद्दा छोटा लगता हो, लेकिन इससे लाखों कलाकारों का रोजगार छिन गया और वो सुसाइड की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार ने शादी समारोह पर लागू पाबंदियों को हटाने की अपील की।                 


नशेड़ी पिता ने 3 बच्चों को नहर में फेंका

नशेड़ी पिता की करतूत, तीन बच्चों को नहर में फेंका, घर आकर कही ये बड़ी बात


करनाल। पिता अपने बच्चों का सबसे बड़ा रक्षक है, वहीं एक निर्दयी नशेड़ी पिता ने अपने मासूम तीन बच्चों को नहर फेंक दिया। मामला हरियाणा के जिला करनाल के कुंजपुरा क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गांव नल्लीपार के रहने वाले एक पिता ने घरेलू कलह के बाद अपने तीन मासूम बच्चों को कलवेहरी व सुबरी गांव के पास आवर्धन नहर में फेंक दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और बच्चों को फेंक कर फरार हो गया। बाद में घर आकर बताया कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। सूचना पर पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया है। अंधेरा होने के कारण मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार नल्लीपार निवासी सुशील गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाता है। वह नशे का आदी है। इसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता। सोमवार शाम को भी इसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इससे गुस्साए सुशील ने 8 साल की बेटी मीना, 5 साल के बेटे देव, व 3 साल के बेटे जानी को जबर्दस्ती बाइक पर बैठा लिया और नहर के पास ले गया।


नहर पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने दूर से आरोपी को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। कुछ दूर आगे जाने के बाद उसने तीनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, सुशील फरार हो चुका था।


आरोपी सुशील कुछ देर बाद घर पहुंचा और घरवालों से बोला कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। इसके बाद फरार हो गया। कंट्रोल रूम में फोन करने के साथ ही सुशील की पत्नी खुद थाने पहुंच गई। गांव वाले व परिजन बच्चों की तलाश में नहर पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को फोन किया। नहर पर अंधेरा होने व बहाव तेज होने के चलते तलाशी अभियान मंगलवार सुबह शुरू किया जाएगा।                           


प्रेमी ने प्रेमिका और मां-बाप की हत्या की

प्रेमी ने प्रेमिका और मां-बाप की हत्या कर की खुदकुशी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


बठिंडा। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। ना-जाने ऐसे कितने ही प्रकार के मामले सामने आएं है। इस हत्याकांड की वजह जानकार आप हैरान हो जाएंगे, दरअसल प्रेमिका प्रेमी पर शादी के लिए दवाब बना रही थी। मामला पंजाब के बठिंडा का है। मृतकों की पहचान सहकारी सभा बीबी वाला के सचिव चरनजीत सिंह (55), उनकी पत्नी जसविंदर कौर (45) और बेटी सिमरन कौर (20) के तौर पर हुई है। क्षेत्र के गांव मानसा खुर्द का आरोपी युवकरन सिंह इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपने गांव मानसा खुर्द जिला मानसा पहुंचा और गोली मारकर खुदकुशी कर ली।थाना कैंट पुलिस ने तिहरे हत्या कांड के आरोपी युवक युवकरन सिंह के खिलाफ मृतका सिमरन कौर के मामा हरबंस सिंह के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बनाए गए वीडियो में युवक ने प्रेमिका पर शादी न करने पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने मीडिया को युवकरन सिंह का वीडियो जारी किया है। एसएसपी के अनुसार युवकरन सिंह का बठिंडा की कमला नेहरू कालोनी में रहने वाले दंपती चरनजीत सिंह एवं जसविंदर कौर की लड़की सिमरन कौर से पिछले दो वर्ष से प्रेम संबंध थे। इसी दौरान युवकरन सिंह को अपनी प्रेमिका के किसी अन्य से अफेयर के बारे में पता लगा तो वह सिमरन से बात करने से पीछे हट गया। वहीं सिमरन कौर उस पर शादी करने का दबाव डालने लगी। शादी से इनकार करने पर वह दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकियां देने लगी। वीडियो में लड़के ने बताया कि पिछले छह माह से सिमरन उसे मानसिक तौर पर बहुत ज्यादा परेशान कर रही थी। इससे वह तनाव में रहने लगा था। इस पर वह रविवार देर रात को अपने भाई का लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर कार से अपनी प्रेमिका सिमरन के घर आया और प्रेमिका और उसके माता-पिता के सिर में एक-एक गोली मारकर हत्या करने के बाद वापस अपने गांव चला गया था। एसएसपी के अनुसार सोमवार की सुबह दूध देने वाला चरनजीत सिंह के घर पर दूध देने पहुंचा। दूध वाले के डोर बेल बजाने पर कोई बाहर नहीं आया। इस पर वह अंदर चला गया। बेडरूम में चरनजीत सिंह, उनकी पत्नी जसविंदर कौर और बेटी सिमरन कौर के शव पड़े थे। इस पर आसपास के लोगों और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर एसपी सिटी जसपाल सिंह और थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी ने तिहरे हत्याकांड की जांच शुरू करते हुए सिमरन कौर के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। इसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवकरन सिंह ने अपनी प्रेमिका सिमरन कौर से दुखी होकर उसकी एवं उसके माता-पिता की उनके सिर में एक-एक गोली मारकर हत्या की। इसके बाद आरोपी ने अपने गांव मानसा खुर्द में जाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने युवकरन के भाई का 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतका सिमरन कौर के मामा हरबंस सिंह के बयान पर थाना कैंट में मृतक युवकरन सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिमरन कौर, चरनजीत सिंह और जसविंदर कौर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है।


तिहरे हत्याकांड में जान गंवाने वाली महिला जसविंदर कौर के भाई हरबंस सिंह निवासी मोगा ने बताया कि उसका भांजा मनप्रीत सिंह इंग्लैंड में रहता है और वहीं पर उसने इंग्लैंड निवासी महिला के साथ शादी कर ली थी। इसके बाद वह वहां का पक्का निवासी हो गया था। उसने बताया कि उसकी बहन एवं जीजा और भांजी को कुछ दिनों बाद मनप्रीत सिंह से मिलने इंग्लैंड जाना था।           


दिल्ली के बाजार में 'लेडी डॉन' का आतंक

नई दिल्ली। अक्सर आपने इस तरह के वीडियो देखे होंगे जहां आदमी नशे की हालत में दुकानदार के साथ दबंगई करते हैं, उनके साथ मारपीट करते हैं और उनके ऊपर बंदूक तान देते हैं। लेकिन दिल्ली के चौहान बांगड़ इलाके में पिछले हफ्ते एक महिला ने नशे की हालत में जकर उत्पात मचाया। रिपोर्ट के अनुसार 18 नवंबर को 28 वर्षीय महिला ने एक मोबाइल दुकानदार के साथ बहस के बाद उसकी दुकान के बाहर जमकर बवाल काटा और हवाई फायरिंग की। महिला के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।                 


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...