खेत से घर लौट रहे दो नवयुवकों को तारकोल बिछाने वाली गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
राणा ऑबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा के टोहाना हल्के के गांव करंडी के समीप रविवार रात को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक युवक करंडी गांव के रहने वाले थे। रविवार रात करीब 8 बजे खेत से घर लौट रहे थे। इस दौरान सड़क पर तारकोल बिछाने वाली मशीन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर कुलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
गांव करंडी निवासी 22 वर्षीय गुरबाज सिंह पुत्र गुलजार सिंह व 21 वर्षीय कमलजीत सिंह पुत्र सतबीर सिंह रविवार रात को बाइक पर सवार होकर घासवा रोड से अपने खेतों से बनछटियां काटने के काम से मुक्त होकर वापस घर लौट रहे थे। बताया गया है कि गांव से बाहर निकलते ही करंडी-घासवा मार्ग पर तेज गति से आ रहीं सड़क पर तारकोल डालने वाली मशीन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे बाद मशीन चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस व लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी कुलां पुलिस चौकी प्रभारी कपिल देव ने बताया कि दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सौंप दिया है। वहीं मशीन को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।