मंगलवार, 24 नवंबर 2020

यूपी में बनेगें फाइटर प्लेन राफेल के पार्ट्स

लखनऊ। फाइटर प्लेन राफेल के पार्ट्स यूपी में बनेंगे। इसके लिए राफेल के पार्ट्स बनाने वाली फ्रांस की कंपनी थैलेस प्रदेश में निवेश करेगी। कंपनी ने अपना नया कॉरपोरेट ऑफिस नोएडा में खोला है। सोमवार को एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने थैलेस के स्टेट ऑफ आर्ट न्यू कॉरपोरेट ऑफिस का वर्चुअली उद्‌घाटन किया। पहले यह ऑफिस दिल्ली में था। 1.50 लाख वर्ग फुट में बनी इस 6 मंजिला इमारत में 1,100 कर्मचारी काम करेंगे।             


राहुल ने समझाई सरकार की क्रोनोलॉजी

कारोबारी घरानों को बैंक खोलने की सिफारिश पर राहुल गांधी ने समझाई सरकार की क्रोनोलॉजी


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘सूट बूट की सरकार’ बताते हुए कहा कि ये सिर्फ पूंजीपतियों के हितों की सुरक्षा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ करती है, फिर उन्हें बैंक खोलने का मौका देती है और इसके बाद आम लोगों का पैसा भी वहीं जमा कराती है। इस तरह कुल मिलाकर सारा लाभ उन बड़े पूंजीपतियों के ही हिस्से आता है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कारोबारी घरानों को बैंक खोलने की अनुमति के सुझाव पर ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है वो क्रोनोलॉजी समझिए- पहले कुछ बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ किया। फिर कंपनियों के बड़े स्तर पर टैक्स में छूट दी। अब इन्हीं कंपनियों द्वारा स्थापित बैंकों में जनता की कमाई सीधे जमा करने की तैयारी कर रही है सूट बूट की सरकार।’


अपने ट्वीट के साथ राहुल ने एक खबर भी साझा की है जिसमें रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा है कि कॉरपोरेट घरानों को बैंक स्थापित करने की मंजूरी देने की सिफारिश आज के हालात में चौंकाने वाली है। उन्होंने इस सुझाव को ‘बैड आइडिया’ कहा था। दोनों का मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र में कारोबारी घरानों की संलिप्तता के बारे में अभी आजमायी गयी सीमाओं पर टिके रहना अधिक महत्वपूर्ण है।             


कोरोना मामलों को लेकर अमरजीत का बयान

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है। बचाव के सभी उपाए किए जा रहे हैं। जरूरी है कि आम नागरिक भी ​सभी नियमों का पालन करें।संक्रमण को रोकने के लिए जो भी निर्देश हैं उसका सभी को पालन करना बेहद जरूरी है। बता दें कि राजधानी रायपुर में दीवाली त्योहार के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रफ्तार देखी गई। दूसरी ओर प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले ही प्रर्याप्त बेड की व्यवस्था कर ली है।               


नए अधिवक्ताओं को मिले ₹5000 मासिक

शेरखान


मेरठ। स्नातक क्षेत्र मेरठ खंड से प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह  ने सोमवार को पिलखुआ में अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क किया। सुरेन्द्र पाल सिंह जिला बार संघ मुजफ्फरनगर, सिविल बार संघ मुजफ्फरनगर और ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के अधिकृत प्रत्याशी है। जनसंपर्क यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरेन्द्र पाल सिंह पिलखुआ  कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से भेंट की और अपने संकल्प पत्र को दोहराया।



एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि नए अधिवक्ताओं को बार जॉइन करने के बाद पहले तीन साल तक सरकार की ओर से 5,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाए, साथ ही उन्हें पुस्तकालय, चैंबर और आवास निर्माण के लिए बैंकों की ओर से सस्ती दरों पर ऋण की व्यवस्था की जाए।  इसके साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए।  वृद्ध अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को 10 हज़ार रुपए की मासिक पेंशन देने के साथ-साथ 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 2 लाख रुपए के चिकित्सा बीमा की व्यवस्था की जाए।


एडवोकेट सुरेन्द्र ने कहा कि वे अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि 1.25 लाख से बढ़ा कर 10 लाख तक कराने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही अधिवक्ता की मृत्यु होने पर मृत्यु दावे की रकम 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपए कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे।  इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र की भांति न्यूनतम अधिवक्ता फीस की व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पिलखुआ कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने एडवोकेट सुरेन्द्र पाल सिंह को आगामी एमएलसी चुनावों में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर उस्मान अंसारी, फूल सिंह और एडवोकेट मदन पाल सिंह आदि भी उपस्थित रहे।                                    

5वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा


नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में इजाफा का असर घरेलू बाजार भी पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया है। इसी के साथ दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।


चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.59 रुपये, 88.29 रुपये, 84.64 रुपये और 83.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 71.41 रुपये, 77.90 रुपये, 76.88 रुपये और 74.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.04 रुपये, रांची में 81.17 रुपये, लखनऊ में 81.96 रुपये और पटना में 84.20 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। डीजल की बात करें तो नोएडा में डीजल 71.86 रुपये, रांची में 75.60 रुपये, लखनऊ में 71.80 रुपये और पटना में 76.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर पार... गौरतलब है कि इसके पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 48 दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन, पिछले पांच दिनों में ही पेट्रोल 95 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 45 डॉलर के पार चला गया है। मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-।        


ट्रंप की यात्रा के दौरान दंगे कराना चाहता था

रोशन कुमार


नई दिल्ली। पूर्व छात्र नेता उमर खालिद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दिल्ली यात्रा के दौरान दिल्ली में हिंसक दंगे करवाने की साजिश रच रहा है। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने दंगों के सिलसिले में दाखिल अपने पूरक आरोप पत्र में किया है। जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद चाहता था कि भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे तथाकथित अत्याचार का विश्व स्तर पर प्रचार हो सके। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में आज (मंगलवार को) इस पूरक आरोप पत्र की कॉपी आरोपियों को देने और संज्ञान लेने के बारे में सुनवाई करेगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को अदालत में हिंसा की साजिश रचने के आरोप में खालिद के अलावा जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।


दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र में कहा गया है कि खालिद एक साजिश के तहत 23 फरवरी को दिल्ली से पटना गया और 27 फरवरी को वापस लौटा। खालिद ने अन्य आरोपियों के साथ चांद बाग में एक कार्यालय में बैठक भी की थी। पुलिस ने अदालत को बताया कि सांप्रदायिक हिंसा एक सोची समझी साजिश थी जिसे खालिद और दो अन्य लोगों ने अंजाम दिया। इसके लिए खालिद ने कथित तौर पर दो अलग-अलग स्थानों पर भड़काऊ भाषण दिए थे और नागरिकों से अपील की थी कि वे ट्रंप की यात्रा के दौरान सड़कों पर उतरें और रास्ते जाम करें, ताकि भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सके। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस साजिश में कई घरों में हथियार, पेट्रोल बम, एसिड की बोतलें और पत्थर एकत्र किए गए थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि सह-आरोपी मोहम्मद दानिश को दंगों में शामिल करने के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर लोगों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। अदालत में दाखिल आरोपपत्र के अनुसार खालिद, इमाम और एक अन्य आरोपी फैजान खान के खिलाफ आतंकवादी निरोधक कानून ‘गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न धाराओं में तहत दर्ज इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया।


आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 53 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल हो गए थे।                               


पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है 'उल्कापिंड'

साल 2020 में दुनिया को कई स्तर पर परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्लाइमेंट चेंज, कोरोना वायरस महामारी जैसी तमाम चीजों ने दुनिया को इस साल में परेशान किया है। अब इस साल के खत्म होने से कुछ समय पहले एक उल्कापिंड के पृथ्वी की तरफ कदम बढ़ा रहा है और ये कोई छोटा-मोटा उल्कापिंड नहीं बल्कि इसका साइज दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग दुबई की बुर्ज खलीफा जितना है। नासा ने कंफर्म किया है कि 153201 2000 WO107 नाम का ये उल्कापिंड नवंबर 29 यानि रविवार को धरती के पास से गुजरेगा। ये उल्कापिंड 90 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैवल कर रहा है। इस उल्कापिंड का साइज 820 मीटर के आसपास बताया जा रहा है। बता दें कि बुर्ज खलीफा की हाइट 829 मीटर है और ये दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित स्ट्रक्चर है।           


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...