साल 2020 में दुनिया को कई स्तर पर परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्लाइमेंट चेंज, कोरोना वायरस महामारी जैसी तमाम चीजों ने दुनिया को इस साल में परेशान किया है। अब इस साल के खत्म होने से कुछ समय पहले एक उल्कापिंड के पृथ्वी की तरफ कदम बढ़ा रहा है और ये कोई छोटा-मोटा उल्कापिंड नहीं बल्कि इसका साइज दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग दुबई की बुर्ज खलीफा जितना है। नासा ने कंफर्म किया है कि 153201 2000 WO107 नाम का ये उल्कापिंड नवंबर 29 यानि रविवार को धरती के पास से गुजरेगा। ये उल्कापिंड 90 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैवल कर रहा है। इस उल्कापिंड का साइज 820 मीटर के आसपास बताया जा रहा है। बता दें कि बुर्ज खलीफा की हाइट 829 मीटर है और ये दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित स्ट्रक्चर है।
मंगलवार, 24 नवंबर 2020
भाजपा की मदद कर रहे हैं ओवैसीः पाशा
भाजपा की मदद कर रहे ओवैसी', बड़ा आरोप लगा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए एआईएमआईएम के कई बड़े नेता
ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन पश्चिम बंगाल के नेता अनवर पाशा ने अपने साथियों के साथ ओवैसी का साथ छोड़कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली।
कोलकाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल- मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता अनवर पाशा सोमवार को यह दावा करते हुए अपने साथियों के साथ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए कि उनकी मूल पार्टी वोटों का ध्रुवीकरण कर बस बीजेपी को मदद पहुंचाने का काम कर रही है।
पाशा ने आरोप लगाया कि लोगों का एक वर्ग धर्म का इस्तेमाल करके देश को विध्वंस की ओर ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल पर नजर गड़ाए हुए लोगों, चाहे उन्होंने भगवा पहन रखा हो या हरा, को जान लेना चाहिए कि ऐसे बांटने वालों की इस राज्य में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, 'एआईएमआईएम ने बिहार में वोटों के ध्रुवीकरण में भूमिका निभायी और वहां भाजपा को सरकार बनाने में मदद पहुंचायी लेकिन ऐसा बंगाल में नहीं होगा।'
वेस्ट बंगाल में हैं 30% मुसलमान-
पाशा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 30 फीसद जनसंख्या मुसलमान है और बिहार में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसे इस राज्य में नहीं दोहराया जा सकता है। मंत्री द्वय ब्रत्य बसु और मोली घाटक ने पाशा का तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के विषय पर वहां के अपने नेताओं के साथ चर्चा करेगी।
सोने-चांदी की कीमतों में आईं भारी गिरावट
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। धनतेरस से लेकर अब तक की स्थिति में सोने की कीमतों में 1700 रुपए की गिरवाट दर्ज की गई है और चांदी 3200 रुपए लुढ़क गई है। दोनों कीमती धातुओं में गिरावट सोमवार देर रात दर्ज की गई। सोना प्रति दस ग्राम 51,300 रुपए और चांदी प्रति किलो 62,400 रुपए रही।
विरोध में खड़ा होने पर 6 साल के लिए निष्कासित
एमएलसी का निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मानवीर पुंडीर पूर्व जिलाध्यक्ष 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित
अरविंद सैनी
सहारनपुर। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर महामंत्री जेपी राठौर ने मानवीर पुन्डीर को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने को अनुशासनहीनता माना है और उन्हें तत्काल 6 साल के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है ।उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर के प्रत्येक मंडल में कुछ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं ,जो लोग दिनेश गोयल भाजपा प्रत्याशी के अलावा अन्य प्रत्याशियों का सहयोग कर रहे हैं ।उनके विरुद्ध भी निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंडल अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी को अवगत कराया है। इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल से रिपोर्ट मंगाई गई है, स्नातक एवं शिक्षक चुनाव में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहारनपुर के प्रभारी हैं ,और उनके पास भी इस प्रकार की कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं ।जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अधिकृत प्रत्याशी दिनेश गोयल के अलावा अन्य प्रत्याशियों का चुनाव में प्रचार एवं सहयोग कर रहे हैं।
हादसे में दादी-पोते की हुई मौत, कई जख्मी
भात नोतने जा रहा था परिवार, रास्ते में ही हादसे में दादी-पोते की मौत, कई जख्मी
महेंद्रगढ़। शादी की खुशियों उस मातम में बदल गई, जब भात नोतने जा रहे परिवार के साथ रास्ते में हादसा हो गया। इस हादसे में दादी पोते की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि गांव अगिहार में भात नोतने जा रहे परिवार की गाड़ी के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई और तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गोपालवास निवासी पप्पू की 30 नवंबर को दो लड़कियों की शादी है। रविवार को उनका पूरा परिवार भात नोतने के लिए गांव अगिहार जा रहे थे। गाड़ी में लालचंद पुत्र सुलतान सिंह, राजो पत्नी पप्पू (45), कैलाश पत्नी मुनेश (43), लक्ष्मी देवी पत्नी सुलतान सिंह (86), आशीष पुत्र ओमपाल (05), सोनिया पुत्री मुनेश (20), राधा सवार थे। अगिहार से दो किलोमीटर पहले ही उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। जिस कारण गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में लक्ष्मी, आशीष, राजो, कैलाश, सोनू गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि पप्पू और लालचंद को मामूली खरोंचे आईं। राहगीरों ने उनको नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने लक्ष्मी और आशीष को मृत घोषित कर दिया जबकि राजो, कैलाश एवं सोनू का हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
30 नवंबर को पप्पू की दो बेटियों की शादी होनी है। शादी के लिए घर पर जोरों से तैयारियां चल रही थीं। लोगों को शादी में आमंत्रित करने के लिए कार्ड भी वितरित कर दिए थे। रविवार को ग्रामीण महिलाओं ने भात नोतने जाने से पहले मांगलिक गीत गाकर भेजा था लेकिन रविवार को अचानक उनकी खुशी मातम में बदल गई।
बेकाबू कार सवारियों समेत नदी में गिरीं
ऋषिकेश। जहां ऋषिकेश से दिल्ली जा रहीऑल्टो कार अचानक ही बेकाबू होकर गंगनहर में गिर गई। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके के कमहेडा पुल के पास हुए इस हादसे के बाद यहां से गुजर रहे लोगो ने शोर मचा दिया। तत्काल ही राहत कार्य शुरू हो गया लेकिन तब तक 1 युवती की सांसे टूट चुकी थी तो एक युवती अचेत अवस्था मे मिली ग्रामीणों ने रस्सा डालकर राहत कार्य को अंजाम दिया। लोगो का कहना है कि हादसे के दौरान ऑल्टो कार में 4 लोग सवार थे।
शहर में वेश्यावृत्ति का बना टॉप होटल
शहर में वैश्यावृत्ति का दलदल बना होटल “ऑल इज वेल”
कलक्टरगंज। शहर के कई होटलों में ऐसे कई घटनाक्रम बंद कमरों में रोज घटित हो रहे हैं जो संभवतः कभी बाहर ही नहीं आ पाएंगे।थाना कलक्टरगंज स्थित कोपरगंज का होटल, जो बना हुआ हैं वैश्यावृत्ति का दलदल। होटल ऑल इज़ वेल के एसी कमरे रेड कारपेट पर रोज करते हैं कई इंसानी भेड़ियों का स्वागत। कई रंग बदलते हैं और कई रूप, लेकिन नहीं बदलता तो वो है। इन वहशी दरिंदों और होटल संचालकों की सांठ-गांठ का ढंग।महज 2 से ढाई घंटों के लिए बुक होने वाले इन एसी कमरों में क्या होता है, यह प्रशासन भी बखूबी समझता है। कब होगी होटल ऑल इज वेल पर सख्ती या जारी रहेगी ये वैश्यावृत्ति? आज हम 21वीं सदी के उस दौर में आ पहुंचे हैं जहां पर महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के मामले हर सरकार के रहते हुए भी हर दिन के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर चुनाव के वक्त राजनीति भी खूब गर्माती है तो कई दल खुद दुष्कर्म के आरोपियों को टिकट से लेकर संरक्षण देने का काम भी किया करते हैं। इन सबके बीच नई पैकिंग के साथ पुरानी योजनाओं को लॉन्च किए जाने का सिलसिला भी जारी रहता है जिनमें निर्भया फंड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं लेकिन धरातल पर इसका भी कुछ खास असर दिखाई नहीं पड़ता।
देश की आधी आबादी के साथ उत्पीड़न, छेड़खानी, यौन शोषण और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों से आए दिन अखबार और टीवी चैनल पटे रहते हैं लेकिन क्या कोई भी कभी इन खबरों के अंदर की गहराई तक पहुंचने का प्रयास करता है। यकीन मानिए यह जितने भी मामले दर्ज होते हैं, वास्तविकता में इनकी संख्या 10 गुने से भी ज्यादा है। वर्तमान में टीनएजर्स में इन मामलों की संख्याबल अत्यधिक है लेकिन यह कभी सामने नहीं आ पाते। कानपुर शहर में भी कई ऐसे घटनाक्रम बंद कमरों में रोज घटित हो रहे हैं जो संभवतः कभी बाहर ही ना आ पाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि कानपुर शहर के कई होटल वैश्यावृत्ति के दलदल में हर दिन के साथ धसते चले जा रहे हैं जिनमें एक नाम थाना कलक्टरगंज स्थित कोपरगंज के होटल ऑल इज वेल का है। जो आसानी से 15-21 वर्ष की आयु के टीनेजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। मासूम और नाबालिग बच्चियां कहिए या टीनएजर्स जिनमें हार्मोनल चेंजेज के साथ हो रहे शारीरिक परिवर्तन के बीच जारी आकर्षण को होटल ऑल इज़ वेल के एसी कमरे रेड कारपेट पर स्वागत करते हैं। शहर में इंसानी मुखौटा पहने कुछ दरिंदे होटल आल इज वेल के एसी कमरों में टीनएजर्स के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं और अपनी हवस का शिकार बनाते हैं। कई रंग बदलते हैं और कई रूप, लेकिन नहीं बदलता तो वो है इन वहशी दरिंदों और होटल संचालकों की सांठ-गांठ का ढंग।
महज 2 से ढाई घंटों के लिए बुक होने वाले इन एसी कमरों में क्या होता है, यह प्रशासन भी बखूबी समझता है लेकिन अफसोस तो तब होता है कि जब मां की दुलारी और पापा की एक और परी का ख्वाब टूटता है और वहशी दरिंदे से उसका नाता छूटता है। कसमों-वादों के साथ बहला-फुसलाकर देश के भविष्य को वैश्यावृत्ति का शिकार बनाने वाला दरिंदा निकल पड़ता है अपने अगले शिकार की ओर जो कमजोर होती हैं वो ढह जाती हैं, जो हिम्मत दिखाती हैं वो सह जाती हैं, तो कई जिंदगी के इस बीच सफर में ही पीछे छूट जाती हैं।
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़े कसूरवार है ऑल इज़ वेल जैसे होटल जो मात्र अपनी गाढ़ी कमाई के लालचवश इन दरिंदों का पूरा साथ देते है…. जो मासूम बच्चियों का चारित्रिक हनन होने देते हैं…. जो अपने एसी कमरों को वैश्यावृत्ति का अड्डा बनाते हैं… सेटिंग-गेटिंग के तहत संचालित हो रहे इन होटलों पर अगर लगाम नहीं लगी तो इसी प्रकार से ये होटल कई घरों की मासूमों को अपना शिकार बनाते रहेंगें।
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...