यूपी सरकार अब ऐसे बढ़ाने जा रही हैं किसानों की आमदनी, खेती करने पर मिलेगी 10 लाख रुपये की मदद
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नए तरीकों का प्रयोग कर रही है। अब सरकार का मकसद है। किसानों की आमदनी को ऐसे बढ़ाया जाए ताकि उनको पारंपरिक खेती करने में जिस तरह से नुकसान होता है, उससे बच जाएं। सरकार की मंशा प्रदेश को जैविक खेती का हब बनाने की है, इससे प्रदेश में पहले चरण में 63 जिलों की 68 हेक्टेयर रकबे में ऑर्गेनिक फसल लहलहाएंगी। इस प्रोजेक्ट में जिन जिलों को शामिल किया गया है उनमें 27 जिले नमामि गंगे परियोजना में और 36 जिले पारंपरिक खेती करते हैं। बेहतर तरीके से मॉनीटरिंग हो इसके लिए सरकार की एप्रोच क्लस्टर खेती की होगी, हर क्लस्टर 50 एकड़ का होगा। खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार 3 साल में प्रति क्लस्टर 10 लाख रुपये का ग्रांट भी देगी। इसमें से 3,30,000 से 3,30,000 रुपये पहले और तीसरे साल दिए जाएंगे, बीच के साल में यह ग्रांट 3,40,000 रुपये की होगी।जिन जिलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा, उनमें झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, मीरजापुर, गोरखपुर, पीलीभीत, गोंडा, आगरा, मथुरा, वाराणसी, कौशांबी, फतेहपुर, देवरिया, फरुखार्बाद, उन्नाव, रायबरेली, बहराईच, बाराबंकी, श्रावस्ती, फैजाबाद, कानपुर देहात, आजमगढ़, सुल्तानपुर,कानपुर नगर, फिरोजाबाद, बदांयू, अमरोहा, बिजनौर, चंदौली, सोनभद्र, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं।