पैर दबाने में देर होने से नाराज पति ने पत्नी को दी ऐसी सजा, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान, जानिए पूरा मामला
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। बिहार के जहानाबाद में रविवार को पैर दबाने में देरी होने से नाराज पति ने अपनी पत्नी की जान लेने का प्रयास किया। सनकी पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे महिला की गर्दन और हाथ की उंगली कट गई। इधर, घायल महिला को आनन-फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की है। घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि आरोपी बाहर से घूमकर आया और पैर दबाने की बात कहने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गई और आक्रोशित होकर आरोपी ने घर में रखे चाकू से महिला का गला रेत दिया और बीच बचाव में महिला के हाथ की अंगुली भी कट गई।
इधर, घायल महिला की बहन ने बताया कि आरोपी अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट किया करता है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं आरोपी पति की तलाश कर रही हैं।