5 अपराधियों की संपत्ति कुर्क, अन्य अपराधियों पर भी कार्यवाही शुरू
आनंद भट्टाचार्य
गाज़ियाबाद। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में 5 अपराधियों की संपत्ति कुर्क कर ली है। वर्ष 2019 में मनीष नाम के एक व्यक्ति की हत्या में शामिल इन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चल रह है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ पहले भी सख्त कार्यवाही की जाती रही है। जो भी अपराधी गलत तरीकों से धन अर्जित कर चुके हैं, उनकी अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा। आपको बता दें कि जिला पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अधिकतर आरोपियों की संपत्ति चिन्हित की जा रही है।
इससे पहले मोदीनगर, कौशांबी और मुरादनगर में भी पुलिस ने ऐसी ही बड़ी कार्रवाई कर अपराधियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।