उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाया टीएसआई वीर अभिमन्यु ने बगैर मास्क लगाए लोगो के खिलाफ अभियान ओर काटे चालान
ई रिक्शाओं के कागज ना पूरे होने पर दिखा रहे ट्रैफिक कार्यलय का रास्ता
टीएसआई वीर अभिमन्यु ने की सभी से अपील, बगैर मास्क लगाए ना निकले बाहर
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। एक बार फिर टीएसआई वीर अभिमन्यु व उनके अधीनस्थ ने बगैर मास्क लगाए लोगो के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ हैं। एक बाइक सवार स्वामी से 100 रुपये व दो सवारी जो बगैर मास्क लगाए चला रहे स्वामी से 250 तथा वही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन सवारियों से 500 रुपये जुर्माना, तथा वही देखने मे आ रहा है कि सड़कों पर फिर से ट्रैफिक का दबाव पहले की तरह बढ़ गया है। कोराना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अब बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने अभियान शुरु कर दिया है। इसके आलावा टीएसआई वीर अभिमन्यु ने ऐसे ई.रिक्शाओ के खिलाफ भी अभियान छेड़ा हुआ जो अपने वाहन के कागज़ पूरे नही किए हुए है।
इसी अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने अभीतक लगभग दो दर्जन से ज्यादा ई रिक्शा चेकिंग को दौरान पकड़कर ट्रैफिक कार्यलय में खड़ी की हुई है। इस अभियान से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ हैं तथा जिनके कागज पूरे नही हैं। वह बारीक गलियों से निकल कर घर की ओर भाग गये हैं। लेकिन वही सूत्रों की माने तो कुछ ई रिक्शाओं के कागज पूरे होने के बावजूद भी उन्हें पकड़कर परेशान किया जा रहा है!शहर के हर चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क पहने दो-पहिया, चार-पहिया वाहन चलाने वालो के लोगों का चालान काटा ओर उनसे भारी जुर्माना भी वसूला है। तथा वही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, तीन सवारी बैठाने, यातायात संकेत कों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।