अब शादी में शामिल हो सकेंगे केवल 100 लोग, घराती-बाराती दोनों शामिल
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। नोएडा और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली और यूपी दोनों ही प्रदेशों की सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पड़ोसी जिले गौतम बुद्ध नगर में जिला प्रशासन ने शादी-विवाह और अन्य समारोहों में अधिकतम 100 लोगों की पाबंदी लगा दी है। इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों ही के परिजन शामिल होंगे।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई.ने शनिवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि अब शादी या अन्य किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने अपने आदेश में स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आदेश में सभी लोगों से मास्क का उपयोग करसने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की अपील भी की गई है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की शुक्रवार को तीसरे दिन भी बॉटेनिकल गार्डन और झुण्डपुरा में 179 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की जिसमें 6 लोग कोविड संक्रमित मिले। तीन दिन की जांच में 18 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इससे पहले जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दिल्ली-नोएडा सीमा के अलावा मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों की औचिक तरीके से एंटीजन जांच के निर्देश दिए हैं।