शनिवार, 21 नवंबर 2020

कृतिम घाट बनाकर की गई 'छठ पूजा'

रेवाड़ी रोक के बावजूद कृतिम घाट बनाकर की गई छठ पूजा


रेवाड़ी। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर पूजा करने पर रोक लगाई है। लेकिन रेवाड़ी में कोरोना और सरकार की रोकथाम बेअसर देखने को मिली। रेवाड़ी में पूर्वांचल की महिलाओं ने ठंडे पानी में खड़े होकर छठ मैया की पूजा करते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया इस दौरान महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि के साथ-साथ कोरोना से मुक्ति दिलाने की मन्नत मांगी।
रेवाड़ी के उत्तम नगर में सैकड़ों पूर्वांचल परिवार रहते हैं। और छठ पर्व को लेकर उनमें काफी उत्साह जोश और देखा गया। हालांकि कोरोना ने सभी त्योहारों को फीका कर दिया। लेकिन छठ पर्व को पूर्वांचल के लोगों ने अपने तरीके से मनाया। इस पर्व को लेकर शहर के उत्तम नगर में कृतिम घाट तैयार किए गए थे।
छठ पर्व के आखिर दिन महिलाएं नए कपड़े पहन कर कृतिम घाट पहुंची और बारी-बारी से पानी में खड़े होकर छठ मैया की पूजा की छठ व्रत करने वाली महिलाओं का कहना है। कि सच्चे मन से व्रत करने पर मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है। उन्होंने कहा कि आज छठ पूजा कर छठ मैया से कोरोना से मुक्ति का वरदान मांगा है।                


आईएएस अकादमी में टूटा कोरोना का कहर

आईएएस अकादमी में टूटा कोरोना का कहर, 150 में से 33 आईएएस मिले कोरोना संक्रमित


देहरादून । 33 ट्रेनी आई ए एस अफसर कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। ये सभी प्रशिक्षु अफसर अभी लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनी ले रहे हैं। अकादमी में कोरोना टेस्टिंग करायी गयी थी। जिसमें 33 की रिपोर्ट अभी तक पॉजेटिव आयी है। कोरोना से इतनी बड़ी संख्या में अफसरों के पॉजेटिव पाये जाने के बाद अब अकादमी को दो दिन के लिए पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया गया है।
अकादमी के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से जानकारी दी गयी है। अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने भी इसकी पुष्टि की है। और डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। साथ ही अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है। हॉस्टल, मेस, प्रशासनिक कार्यालय में सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। साथ ही संस्थान को अगले दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। वहीं, कोरोना संक्रमित मिले ट्रेनी अधिकारियों को क्वारेंटीन कर दिया गया है।
अकादमी प्रशासन की ओर से कहा गया है । कि 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि केंद्रीय सेवाओं के 428 प्रशिक्षु अधिकारी इस समय कैंपस में है। संक्रमित पाए गये अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 150 लोगों की जांच कराई गई है। बाकी की जांच कराई जाएगी। 
डीएम ने भेजी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम
डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अकादमी में स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है। जरूरी सामान एवं दवाएं भिजवाई जा रही हैं। किसी संक्रमित को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होने की जानकारी मिली है। फिर भी एहतियातन एंबुलेंस भिजवाई गई है। यदि किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिलाया जाएगा।                 


यूपी: नहीं रुक रहा नकली शराब का कारोबार

प्रमोद राही


लखनऊ। बाजार में बड़े पैमाने पर नकली शराब बिक रही है, वो भी ब्रांडेड शराब की बोतलों में इस कारोबार से जुड़े जानकारों की मानें तो बोतलों पर ढक्कन, बार कोड सब असली जैसे होते हैं। राजधानी लखनऊ सहित सूबे के विभिन्न जिलों में जहरीली और नकली शराब पीने से अब तक कई लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। एक तरफ जहां जहरीली शराब पीने से लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को देखते हुए प्रदेश में नकली और अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री के साथ हो रही इसकी तस्करी को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है, तो इससे इतर जिम्मेदार विभागीय प्रशासन चेकिंग अभियान के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा करने में लगी रहती है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कई बार राजधानी में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई हुई, लेकिन हर बार यह मौत का काला कारोबार और अधिक मजबूत होकर बाहर निकला। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि नकली शराब के कारोबारी यूपी में एक बार फिर बेलगाम हो चुके हैं।                 


जरूरतमंद परिवारों को दी गई सहायता सामग्री

प्रमोद राही


लखनऊ। लखनऊ में कल्याणम् भव: चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को दीपावली के अवसर पर दी गई मिठाइयां सहित राहत सामग्री कल्याणम भव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ और आसपास इलाकों में लगभग 1000 गरीब मजदूर बच्चों को मिठाइयां, कपड़े खिलौने बांटकर उनकी दीपावली और भी खुशहाल करने की पहल की गयी।ट्रस्ट संस्थापक मनीष पटेल, इन्शिया पटेल ने बीते दिपावली के दिन लखनऊ के बिभिन्न इलाकों एवं मंदिरों के पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को मिठाइयों के साथ राहत सामग्री वितरित की लखनऊ के हनुमान सेतू हज़रत गंज, विकास नगर अलीगंज में बुजुर्ग, मजदूरों को वस्त्र, मिठाई और उनको बच्चों को खिलौने वितरित किए गये।
गोवर्धन पूजा के दिन लखनऊ सीतापुर रोड इन्जिनियरिंग कॉलेज चौराहा से चन्द्रिका देवी मंदिर तक सड़क के किनारे बसे मज़दूर और उनके परिवार के बच्चों मे मिठाई, खिलौना और कपड़े बांटकर उनके चहरों पर मुस्कान लाने की कोशिस की गयी।                   


सीबीआई ने चीफ यादव को गिरफ्तार किया

लखनऊ। सपा सरकार में लखनऊ में हुए गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सिंचाई विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता रूप सिंह यादव और वरिष्ठ सहायक राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश करके चार दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड भी प्राप्त कर ली है। अब दोनों से घोटाले के संबंध में गहन पूछताछ होगी। आपको बता दें कि सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को आधार बनाकर 30 नवंबर 2017 में नया मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सिंचाई विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता (अब सेवानिवृत्त) गुलेश चंद, एसएन शर्मा व काजिम अली, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता (अब सेवानिवृत्त) शिव मंगल यादव, अखिल रमन, कमलेश्वर सिंह व रूप सिंह यादव तथा अधिशासी अभियंता सुरेश यादव नामजद हैं। सीबीआई ने अपनी जांच शुरू भी कर दी। उसने सिंचाई विभाग से हासिल पत्रावलियों की जांच करने के अलावा कुछ आरोपियों से पूछताछ भी की। सीबीआई जांच की संस्तुति करने से पहले प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2017 को इस घोटाले की न्यायिक जांच कराई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज न्यायमूर्ति आलोक सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने जांच में दोषी पाए गए इंजीनियरों व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की संस्तुति की थी। इसके बाद 19 जून 2017 को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डॉ. अंबुज द्विवेदी ने गोमतीनगर थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया थी। बाद में यह जांच सीबीआई को स्थानान्तरित हो गई। सीबीआई अब इस आरोप की जांच कर रही है कि प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित कार्य पूर्ण कराए बगैर ही स्वीकृत बजट की 95 प्रतिशत धनराशि कैसे खर्च हो गई? प्रारंभिक जांच के अनुसार प्रोजेक्ट में मनमाने तरीके से खर्च दिखाकर सरकारी धन की बंदरबांट की गई है। यह प्रोजेक्ट लगभग 1513 करोड़ रुपये का था, जिसमें से 1437 करोड़ रुपये काम खर्च हो जाने के बाद भी 60 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो पाया। आरोप यह भी है कि जिस कंपनी को इस काम का ठेका दिया गया था, वह पहले से डिफाल्टर थी।             


समुदाय के पास राजनीतिक शक्ति हो: औवेसी

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदुत्व को लेकर एक बयान दिया है जिसे विदास्पद बयान माना जा रहा है उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक ही समुदाय के पास राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए।


अपनी रक्षा की कोशिश
सोशल मीडिया पर अपने बयान में ओवैसी ने कहा, ‘हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक ही समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संसद और विधानसभाओं में हमारी उपस्थिति एक तरह से हिंदुत्व से अपनी रक्षा की हमारी कोशिश है।              


लवस्टोरी हटके, चुप रहने के 12 करोड़ दिए

दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की राजकुमारी पत्नी का अपने बॉडीगार्ड से रिश्ता था। राजकुमारी हया ने बॉडीगार्ड को अपने रिश्ते के बारे में चुप रहने के लिए करीब 12 करोड़ रुपये भी दिए थे। ब्रिटेन के कोर्ट में चली सुनवाई के आधार पर डेली मेल ने यह दावा किया है। दुबई के शासक ने राजकुमारी हया को बताए बिना ही शरिया कानून के तहत उन्हें फरवरी 2019 में तलाक दे दिया था।


रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमारी हया का बॉडीगार्ड शादीशुदा था। लेकिन अफेयर की वजह से बॉडीगार्ड की शादी टूट गई। राजकुमारी हया दुबई छोड़ चुकी हैं और कई साल से ब्रिटेन में रह रही हैं। बच्चों की कस्टडी को लेकर राजकुमारी हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था और हया के पक्ष में फैसला आया था।


राजकुमारी हया अपने बॉडीगार्ड को काफी महंगे गिफ्ट दिया करती थीं जिनमें 12 लाख की घड़ी और 50 लाख की बंदूक जैसी चीजें शामिल थीं। राजकुमारी हया दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी और सबसे कम उम्र की पत्नी रही थीं। समझा जा रहा है कि अफेयर 2016 में शुरू हुआ था और तभी वह बॉडीगार्ड राजकुमारी हया के लिए पूरी तरह काम करने लगा।


रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल की राजकुमारी हया के ब्रिटेन के 37 साल के बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर के साथ अफेयर करीब 2 साल तक चला। यह भी कहा जा रहा है कि राजकुमारी हया ने तीन अन्य बॉडीगार्ड को भी रसेल के साथ अपने रिश्ते पर चुप रहने के लिए करोड़ों रुपये दिए।


राजकुमारी हया 2018 में दुबई से भाग निकली थीं और अब लंदन में रहती हैं। वह दो बच्चों की मां है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। वहीं, समझा जा रहा है कि राजकुमारी हया भी रसेल के साथ अपने अफेयर से जुड़े कुछ दावों का खंडन करती हैं।                                       


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...