रेवाड़ी रोक के बावजूद कृतिम घाट बनाकर की गई छठ पूजा
रेवाड़ी। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर पूजा करने पर रोक लगाई है। लेकिन रेवाड़ी में कोरोना और सरकार की रोकथाम बेअसर देखने को मिली। रेवाड़ी में पूर्वांचल की महिलाओं ने ठंडे पानी में खड़े होकर छठ मैया की पूजा करते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया इस दौरान महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि के साथ-साथ कोरोना से मुक्ति दिलाने की मन्नत मांगी।
रेवाड़ी के उत्तम नगर में सैकड़ों पूर्वांचल परिवार रहते हैं। और छठ पर्व को लेकर उनमें काफी उत्साह जोश और देखा गया। हालांकि कोरोना ने सभी त्योहारों को फीका कर दिया। लेकिन छठ पर्व को पूर्वांचल के लोगों ने अपने तरीके से मनाया। इस पर्व को लेकर शहर के उत्तम नगर में कृतिम घाट तैयार किए गए थे।
छठ पर्व के आखिर दिन महिलाएं नए कपड़े पहन कर कृतिम घाट पहुंची और बारी-बारी से पानी में खड़े होकर छठ मैया की पूजा की छठ व्रत करने वाली महिलाओं का कहना है। कि सच्चे मन से व्रत करने पर मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है। उन्होंने कहा कि आज छठ पूजा कर छठ मैया से कोरोना से मुक्ति का वरदान मांगा है।